मारवाड़ का इतिहास
(History of marwar)

Marwar-Map

राव जोधा (1438 से 1489) (Rao Jodha)
✔️ सन् 1541 में मालदेव ने बीकानेर पर आक्रमण किया । बीकानेर के शासक राव जैतसी (Rao Jetsi) युद्ध में मारे गये । सन् 1544 में मालदेव तथा शेरशाह सुरी के मध्य गिरी सुमेल का युद्ध (Giri Sumel Ka Yudh) लड़ा गया । इस युद्ध में शेरशाह सुरी हारते-हारते बचा था ।
राव चन्द्रसेन (1562 से 1581) (Rao Chandrasain)
✔️ मालदेव की मृत्यु के उपरान्त मारवाड़ में गृह क्लेश की स्थिती उत्पन्न हो गई । मालदेव ने अपनी चहेती रानी स्वरूपदे के प्रभाव में आकर अपने ज्येष्ठ पुत्र राम को निर्वासित कर दिया । सन् 1570 में नागौर दरबार (Nagaur Darbar) के समय राजस्थान के अधिकांश राजपुत शासकों ने अकबर की अधिनता स्वीकार कर ली तथा अपनी पुत्रियों के विवाह मुगलों के साथ सम्पन्न कर दिये । नागौर में अकबर ने 1570 में शुक्र तालाब (Sukra Talab) का निर्माण करवाया । मारवाड़ शासक राव चन्द्रसेन (Rao Chandrasain) भी इस सम्मेलन में उपस्थित हुआ था । किन्तु उसने अकबर की अधिनता स्वीकार नही की ।
नोट :- मारवाड़ शासक राव चन्द्रसेन को प्रताप का अग्रगामी, मारवाड़ का प्रताप तथा भूला-बिसरा राजा कहा जाता था।
✔️ राव चन्द्रसेन की छतरी वर्तमान पाली जिले में स्थित सारण की पहाड़ियों (Saran Ki Pahadi) में है । इसी स्थान पर चन्द्रसेन की मृत्यु हुई थी । सन् 1583 से 1595 तक मोटा राजा उदय सिह (Mota raja uday singh) ने शासन कार्य किया । सन् 1587 में इन्होने अपनी पुत्री मानी बाई का विवाह अकबर के पुत्र सलीम जहांगीर से सम्पन्न कर दिया । मानी बाई को इतिहास में मानमती, जगत गोसाई, जोधाबाई (Manmati, Jagat Gosae, Jodhabai)के नाम से भी जाना जाता है ।
✔️ मोटा राजा उदय सिंह मारवाड़ के प्रथम शासक थे जिन्होने मुगलों की अधीनता स्वीकार की तथा मुगलों से वेवाहिक सम्बन्ध स्थापित किये ।
✔️ सन् 1595 से 1619 तक महाराजा सुरसिंह (Maharaja Surajsingh)ने शासन किया । इन्होने मेवाड़ अभियान में खुर्रम का साथ दिया था । खुर्रम शाहजहां के बचपन का नाम था ।
✔️ सन् 1619 से 1638 तक मारवाड़ के इतिहास में महाराजा गज सिंह (Maharaj Gajsingh) ने शासन कार्य किया । इनका राज्याभिषेक बुरहानपुर (Burahanpur) में हुआ था । जहांगीर ने इन्हे इनकी वीरता से प्रसन्न होकर “दल मंथन” (Dal Manthan)की उपाधी प्रदान की थी।
✔️ सन् 1638 से 1978 तक मारवाड़ के इतिहास में महाराणा जसवन्त सिंह ने शासन किया ।
✔️ गज सिंह ने अपनी प्रीति पात्रीरानी अनारा बेगम के प्रभाव में आकर जसवन्त सिंह को अपना उत्तराधिकारी बनाया ।
नोट :- जसवन्त सिंह का जन्म बुरहानपुर में हुआ था तथा इनका राज्याभिषेक आगरा में हुआ ।
✔️ उत्तराधिकार के युद्ध में जसवन्त सिंह ने शाहजहां के ज्येष्ठ पुत्र दाराशिको (Darashiko) का साथ दिया । किन्तु उत्तराधिकार के युद्ध में औरंगजेब की विजय हुई ।
नोट :- “नैणसी री ख्यात और मारवाड़ रा परगना री विगत’ (Nainasi Ri Khyat and Marwar Ra Pargana Ri Vigat) के लेखक जसवन्त सिंह के मंत्री मुहणोत नेणसी थे ।
✔️ मुन्शी देवी प्रसाद ने मुहणोत नैणसी को राजपुताने का अबुल फजल (Abul Fajal) कहा है ।
✔️ जसवन्त सिंह की रानी अतिरंगदे ने जान सागर (Jan sagar) बनवाया जिसे शेखावत जी का तालाब भी कहते है जबकि इसकी दुसरी रानी जसवन्त दे ने सन् 1663 में रायका बाग (Rayaka baag) बनवाया । जोधपुर के बागों को समृद्ध करने के लिये जसवन्त सिह ने काबुल से अनार के पेड़ों को लाकर कागा के बाग में लगवाया ।
नोट :- जसवन्त सिंह की पत्नी जसवन्तदे का कथन है “राजपुत या तो युद्ध में विजय होकर लोटते है या मरकर लोटते है” |
✔️ जसवन्त सिंह की मृत्यु के बाद ओरंगजेब मारवाड़ को हड़पना चाहता था। दुर्गा दास राठौड़ के सद्प्रयत्नों के चलते अजीत सिंह (Ajit Singh) मारवाड़ का शासक बना । अजित सिंह ने मुगल बादशाह फर्रुखसियर (Farrukhasiyar) से समझौता कर लिया तथा अपनी पुत्री इन्द्र कंवरी (Indr Kanvari) का विवाह उससे कर दिया ।
✔️ सन् 1724 में अजित सिंह के बेटे अभय सिंह (Abhay Singh) ने अपने छोटे भाई बक्ष सिंह के द्वारा अजित सिंह की हत्या करवा दी ।
✔️ अभय सिंह के काल में सन् 1730 में जोधपुर में खेजड़ली ग्राम ( Khejadli Gram) की घटना घटी ।
नोट :- दुर्गादास राठौड़ की छतरी क्षिप्रा नदी के तट पर उज्जैन में स्थित है।