इन्दिरा गांधी नहर परियोजना (IGNP)
(Indira Gandhi Canal Project)
![]() |
IGNP |
Important Notice :
For Best deals, offers and discounted Coupon code please visit Coupondedo.in . If you want to learn blogging then you can Visit Bloggingmafias.com
✔️ इस परियोजना में सिंचित क्षेत्र के विकास हेतु 1974 में सिंचाई क्षेत्र विकास कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया ।
नहर प्रारूप
✔️ इन्दिरा गाँधी नहर का उद्गम व्यास तथा सतलज नदी के संगम पर स्थित हरिके बैराज फिरोजपुर, पंजाब (Harike Barrage Ferozepur, Punjab) से होता है । इस नहर की कुल लम्बाई 649 किलोमीटर है । (हरिके बैराज फिरोजपुर (पंजाब) से मोहनगढ़ (जैसलमेर) तक)
✔️ इसमें 204 किलोमीटर राजस्थान फीडर (Rajasthan feeder) की लम्बाई है । जो हरिके बैराज से मसीतावली (हनुमानगढ़) तक है ।
नोट :- मसीतावली से मोहनगढ़ (जैसलमेर) तक राजस्थान मुख्य नहर (Rajasthan Main Canal) है जो 445 किलोमीटर लम्बी है । इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना का अंतिम बिन्दु (जीरो प्वाईंट) गडरा रोड़ बाड़मेर ((Zero Point) Gadra Road Barmer) है । मोहनगढ़ (जैसलमेर) (Mohangarh (Jaisalmer)) से बाबा रामदेवरा (Baba Ramdevra) एक उपशाखा निकाली गई है ।
हरियाणा में ➡️ 19 किलोमीटर
पंजाब में ➡️ 151 किलामीटर
☛ इन्दिरा गाँधी नहर में जल वितरण हेतु 9 शाखाओं का निर्माण किया गया –
3. सागरमल गोपा शाखा (Sagarmal Gopa Branch)
4. अनुपगढ़ शाखा (Anupgarh Branch)
5. चारण वाला शाखा (chaaran vala Branch)
6. दातोर वाला शाखा (Dator Vala Branch)
7. सुरतगढ़ शाखा (Suratgarh Branch)
8. राजा बीरबलराम शाखा (Raja Birbalram Branch)
9. बरसलपुर शाखा (Barsalpur Branch)
राजस्थान में सिंचाई, पेयजल एवं जल प्रबंधन में लिफ्ट नहर योजना : एक नजर:-
लिफ्ट नहर योजना का नाम ➡️ जिला
1.कोलायत लिफ्ट नहर योजना ➡️ बीकानेर
2.गजनेर लिफ्ट नहर योजना ➡️ बीकानेर
3.बागडसर लिफ्ट नहर योजना ➡️ बीकानेर
4.पोकरण लिफ्ट नहर योजना ➡️ जैसलमेर
5.फलौदी लिफ्ट नहर योजना ➡️ जोधपुर
6.गंधेली-सहवा लिफ्ट नहर योजना➡️चुरू
7.बरकतुल्ला खाँ लिफ्ट नहर योजना(गडरारोड़ ब्रान्च)➡️बाड़मेर
राजस्थान में लिफ्ट नहर योजना के परिवर्तित नाम : एक नजर:-
लिफ्ट नहर योजना का पुराना नाम ➡️ परिवर्तित नया नाम
1.कोलायत लिफ्ट नहर योजना➡️करणी सिंह लिफ्ट नहर योजना
2.गजनेर लिफ्ट नहर योजना➡️पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर योजना
3.बागड़सर लिफ्ट नहर योजना➡️वीर तेजाजी लिफ्ट नहर योजना
4.पोकरण लिफ्ट नहर योजना➡️जयनारायण व्यास लिफ्ट नहर योजना
5.फलौदी लिफ्ट नहर योजना➡️गुरू जाम्भेश्वर लिफ्ट नहर योजना
6.बरकतुल्ला खाँ लिफ्ट नहर योजना➡️बाबा रामदेव ब्रांच लिफ्ट नहर योजना
7.बीकानेर-लूणकरणसर लिफ्ट नहर योजना➡️कँवरसेन लिफ्ट नहर योजना
8.साहवा लिफ्ट नहर योजना➡️चौधरी कुम्भाराम लिफ्ट नहर योजना
नोट :- इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना का मुख्यालय मालवीय नगर जयपुर (Malviya Nagar Jaipur) में व क्षेत्रीय कार्यालय बीकानेर में स्थित है।