आर्थिक और सामाजिक विकास प्रश्न भाग -5
(Economic and social development Questions Part-5)
(Economic and social development Questions Part-5)
![]() |
Economic and social development |
1. राष्ट्रीय आय की गणना की नयी विधि में कारक लागत पर जी.वी.ए. की माप करने के लिए निम्न में किस समीकरण का उपयोग होता है?
(a) सी.ई. + एम.आई. + सी.एफ.सी. + उत्पादन छूटें👈
(b) सी.ई. + एम.आई. + सी.एफ.सी. + उत्पादन कर
(c) सी.ई. + एम.आई. + सी.एफ.सी. + उत्पादन छूटें
(b) सी.ई. + एम.आई. + सी.एफ.सी. + उत्पादन कर
(a) सी.ई. + एम.आई. + सी.एफ.सी. + उत्पादन छूटें👈
(b) सी.ई. + एम.आई. + सी.एफ.सी. + उत्पादन कर
(c) सी.ई. + एम.आई. + सी.एफ.सी. + उत्पादन छूटें
(b) सी.ई. + एम.आई. + सी.एफ.सी. + उत्पादन कर
2. ‘शॉर्ट सेलिंग’ के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:-
1. शॉर्ट सेलिंग उन शेयरों को बेचने की अनुमति देती है जिन पर भविष्य में स्वामित्व होगा।
2. शॉट सेलिंग शेयर उधार लेकर इस अनुमान के साथ की जाती है कि भविष्य में उस शेयर के मूल्य में गिरावट आएगी।
3. शॉर्ट सेलिंग किए गए शेयरों के मूल्य में वृद्धि का रूझान होने पर अल्प विक्रेता हो हानि होती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए गलत कथन चुनिए:-
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) केवल 3
(d) इनमें से कोई नहीं👈
1. शॉर्ट सेलिंग उन शेयरों को बेचने की अनुमति देती है जिन पर भविष्य में स्वामित्व होगा।
2. शॉट सेलिंग शेयर उधार लेकर इस अनुमान के साथ की जाती है कि भविष्य में उस शेयर के मूल्य में गिरावट आएगी।
3. शॉर्ट सेलिंग किए गए शेयरों के मूल्य में वृद्धि का रूझान होने पर अल्प विक्रेता हो हानि होती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए गलत कथन चुनिए:-
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) केवल 3
(d) इनमें से कोई नहीं👈
3. हाल में स्थापित चिंतक निकाय नीति आयोग से जुड़े सत्य कथनों का नीचे दिए गए कूट की मदद से चयन करें:-
1. इसे अच्छे अभिशासन के वाहन के रूप में कार्य करना है।
2. इसे केन्द्र, राज्यों एवं स्थानीय निकायों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकास के एक संपूर्ण (holistic) एवं समग्र (inclusive) मॉडल का विकास करना है।
3. एक तरह से इसकी गवर्निंग परिषद ने पुराने निकाय राष्ट्रीय विकास परिषद को समाहित कर लिया है जो इसे उच्च वैधता (legitinacy) प्रदान करता है।
4. इसके तीन विशेषीकृत ‘विंग’ (wing) हैं, यथा-अनुसंधान, संघर्ष समाधान एवं ‘टीम इंडिया’।
कूटः-
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 4👈
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
1. इसे अच्छे अभिशासन के वाहन के रूप में कार्य करना है।
2. इसे केन्द्र, राज्यों एवं स्थानीय निकायों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकास के एक संपूर्ण (holistic) एवं समग्र (inclusive) मॉडल का विकास करना है।
3. एक तरह से इसकी गवर्निंग परिषद ने पुराने निकाय राष्ट्रीय विकास परिषद को समाहित कर लिया है जो इसे उच्च वैधता (legitinacy) प्रदान करता है।
4. इसके तीन विशेषीकृत ‘विंग’ (wing) हैं, यथा-अनुसंधान, संघर्ष समाधान एवं ‘टीम इंडिया’।
कूटः-
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 4👈
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:-
1. किसी अर्थव्यवस्था में मांग किए गए कुल सामान का मूल्य हमेशा आपूर्ति किए गए सामान के कुल मूल्य के बिल्कुल बराबर होता है।
2. कथन 1 केवल आधुनिक अर्थव्यवस्था के मामले में सही है, वहां विनिमय के माध्यम के रूप में मुद्रा का प्रयोग हो, परन्तु यह विनिमय अर्थव्यवस्था के लिए सही नहीं है।
3. शॉर्ट सेलिंग किए गए शेयरों के मूल्य में वृद्धि का रूझान होने पर अल्प विक्रेता हो हानि होती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए गलत कथन चुनिए:-
(a) केवल 1👈
(b) 1 और 2
(c) केवल 3
(d) इनमें से कोई नहीं
1. किसी अर्थव्यवस्था में मांग किए गए कुल सामान का मूल्य हमेशा आपूर्ति किए गए सामान के कुल मूल्य के बिल्कुल बराबर होता है।
2. कथन 1 केवल आधुनिक अर्थव्यवस्था के मामले में सही है, वहां विनिमय के माध्यम के रूप में मुद्रा का प्रयोग हो, परन्तु यह विनिमय अर्थव्यवस्था के लिए सही नहीं है।
3. शॉर्ट सेलिंग किए गए शेयरों के मूल्य में वृद्धि का रूझान होने पर अल्प विक्रेता हो हानि होती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए गलत कथन चुनिए:-
(a) केवल 1👈
(b) 1 और 2
(c) केवल 3
(d) इनमें से कोई नहीं
5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए, जो ‘वाइल्ड कैट स्ट्राइक (Wildcat Strike)’ को परिभाषित करता हो:-
1. कार्य के बीच में मजदूरों द्वारा बुलाई गई हड़ताल।
2. जो हड़ताल प्रबंधन को सूचित किए बिना बुलाई गई हो।
3. जिस हड़ताल को बाहर के व्यापार संघ का समर्थन प्राप्त हो।
4. जिस हड़ताल को फर्म के संगठित व्यापार संघ का समर्थन प्राप्त नहीं हो।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए गलत कथन को चुनिए:-
(a) 1, 2 एवं 3👈
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4
1. कार्य के बीच में मजदूरों द्वारा बुलाई गई हड़ताल।
2. जो हड़ताल प्रबंधन को सूचित किए बिना बुलाई गई हो।
3. जिस हड़ताल को बाहर के व्यापार संघ का समर्थन प्राप्त हो।
4. जिस हड़ताल को फर्म के संगठित व्यापार संघ का समर्थन प्राप्त नहीं हो।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए गलत कथन को चुनिए:-
(a) 1, 2 एवं 3👈
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4
6. अर्थव्यवस्था में विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए एक सरकार को निम्नलिखित में से कौन-से नीति/निर्णयों को लेना चाहिए?
1. अपनी मुद्रा को चालू तथा पूंजी खातों में पूर्णतया परिवर्तित करे की अनुमति प्रदान करना।
2. ‘विदहोल्डिंग टैक्स’ को कम करना अथवा वापस लेना।
3. विदेशी निवेशों के लिए अपने राष्ट्रिकों के लिए निषेधात्मक कानून।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए अपना उत्तर चुनिए:-
(a) 1 एवं 2👈
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3
1. अपनी मुद्रा को चालू तथा पूंजी खातों में पूर्णतया परिवर्तित करे की अनुमति प्रदान करना।
2. ‘विदहोल्डिंग टैक्स’ को कम करना अथवा वापस लेना।
3. विदेशी निवेशों के लिए अपने राष्ट्रिकों के लिए निषेधात्मक कानून।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए अपना उत्तर चुनिए:-
(a) 1 एवं 2👈
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3
7. अर्थव्यवस्था नीचे दी गई नीतियों का पालन करती है:-
1. स्व-रोजगार स्रोतों का तेजी से निर्माण करना।
2. वेतन, राजसहायता तथा पेंशन के शीर्ष पर होने वाले व्यय को कम करना।
3. बुनियादी ढाँचा क्षेत्र में सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ाना।
इस प्रकार की नीतियों से अर्थव्यवस्था को अपेक्षित नतीजों में से सही नतीजा चुनिए:-
(a) पूंजी व्यय की लागत पर राजस्व व्यय को प्रोत्साहित करना।
(b) पूंजी व्यय को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्व व्यय घटाना।👈
(c) कल्याण को जोखिम लिए बिना विकास व्यय को प्रोत्साहित करना।
(d) (b) और (c) दोनों
1. स्व-रोजगार स्रोतों का तेजी से निर्माण करना।
2. वेतन, राजसहायता तथा पेंशन के शीर्ष पर होने वाले व्यय को कम करना।
3. बुनियादी ढाँचा क्षेत्र में सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ाना।
इस प्रकार की नीतियों से अर्थव्यवस्था को अपेक्षित नतीजों में से सही नतीजा चुनिए:-
(a) पूंजी व्यय की लागत पर राजस्व व्यय को प्रोत्साहित करना।
(b) पूंजी व्यय को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्व व्यय घटाना।👈
(c) कल्याण को जोखिम लिए बिना विकास व्यय को प्रोत्साहित करना।
(d) (b) और (c) दोनों
8. ‘जीरो-कूपन बॉण्ड’ के बारे में निम्नलिखित में से सही कथन चुनिए:-
(a) जीरो कूपन दर के साथ एक बॉण्ड जिसे इसके प्रत्यक्ष मूल्य से कम मूल्य पर बेचा गया हो तथा निवेशक को परिपक्वता पर प्रत्यक्ष मूल्य प्राप्त हो👈
(b) एक बॉण्ड जिसकी ब्याज दर शूल्य हो परन्तु द्रवता का मूल्य सबसे अधिक हो जिसके लिए निवेशकों को अन्य छूट मिलेंगी जैसे कि टैक्स ब्रेक।
(c) एक विशिष्ट श्रेणी के बॉण्ड को अर्थव्यवस्था की तत्काल आवश्यकताओं को वित्त पोषित करने के लिए ‘एक्सप्रेस मनी’ के रूप में प्रयोग किया जाता है, जिसका ब्याज शून्य होता है परन्तु निवेशकों को उनकी आयकर विवरणी में कर ऋण देता है।
(d) यह एक प्रकार का बॉण्ड है, जिसे सामान्य तौर पर सरकार द्वारा वित्तीय संकट के समय उच्च आय समूह के नागरिकों को किया जाता है, जिसका कोई ब्याज नहीं होता है परन्तु निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए कर में छूट मिलती है।
(a) जीरो कूपन दर के साथ एक बॉण्ड जिसे इसके प्रत्यक्ष मूल्य से कम मूल्य पर बेचा गया हो तथा निवेशक को परिपक्वता पर प्रत्यक्ष मूल्य प्राप्त हो👈
(b) एक बॉण्ड जिसकी ब्याज दर शूल्य हो परन्तु द्रवता का मूल्य सबसे अधिक हो जिसके लिए निवेशकों को अन्य छूट मिलेंगी जैसे कि टैक्स ब्रेक।
(c) एक विशिष्ट श्रेणी के बॉण्ड को अर्थव्यवस्था की तत्काल आवश्यकताओं को वित्त पोषित करने के लिए ‘एक्सप्रेस मनी’ के रूप में प्रयोग किया जाता है, जिसका ब्याज शून्य होता है परन्तु निवेशकों को उनकी आयकर विवरणी में कर ऋण देता है।
(d) यह एक प्रकार का बॉण्ड है, जिसे सामान्य तौर पर सरकार द्वारा वित्तीय संकट के समय उच्च आय समूह के नागरिकों को किया जाता है, जिसका कोई ब्याज नहीं होता है परन्तु निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए कर में छूट मिलती है।
9. घाटे का बजट तैयार करने, जिसका एक अर्थव्यवस्था पालन करती हो, के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से सही कथन चुनें:-
(a) स्थिर मूल्य पर किसी उत्पाद का ‘फैक्टरी मूल्य’ वर्तमान मूल्य पर इसके ‘कारक लागत’ से हमेशा कम होता है।
(b) वर्तमान मूल्य पर किसी उत्पाद का ‘फैक्टरी पूर्व मूल्य’ स्थिर मूल्य पर इसके ‘बाजार लागत’ की तुलना में हमेशा कम होता है👈
(c) किसी उत्पाद का ‘अधिकतम खुदरा मूल्य’ वर्तमान मूल्य पर इसके ‘शोरूम पूर्व मूल्य’ की तुलना में हमेशा अधिक होता है।
(d) ‘कारक लागत’ तथा ‘बाजार लागत’ की गणना स्थिर तथा वर्तमान दोनों मूल्यों पर की जा सकती है।
(a) स्थिर मूल्य पर किसी उत्पाद का ‘फैक्टरी मूल्य’ वर्तमान मूल्य पर इसके ‘कारक लागत’ से हमेशा कम होता है।
(b) वर्तमान मूल्य पर किसी उत्पाद का ‘फैक्टरी पूर्व मूल्य’ स्थिर मूल्य पर इसके ‘बाजार लागत’ की तुलना में हमेशा कम होता है👈
(c) किसी उत्पाद का ‘अधिकतम खुदरा मूल्य’ वर्तमान मूल्य पर इसके ‘शोरूम पूर्व मूल्य’ की तुलना में हमेशा अधिक होता है।
(d) ‘कारक लागत’ तथा ‘बाजार लागत’ की गणना स्थिर तथा वर्तमान दोनों मूल्यों पर की जा सकती है।
10. ‘संकेतात्मक योजना’ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:-
1. योजना प्रक्रिया में अनिवार्य नीतियों की प्रधानता
2. प्रोत्साहन आधारित तथा संयोजक नीतियों का समावेशन।
3. राज्य तथा मिश्रित अर्थव्यवस्थाओं के योजनाबद्ध विकास के लिए उचित।
4. भारत में आर्थिक सुधारों के साथ इस प्रकार की योजना आरंभ की गई।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए गलत कथन चुनिएः-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4👈
(d) 1, 2, 3 एवं 4
1. योजना प्रक्रिया में अनिवार्य नीतियों की प्रधानता
2. प्रोत्साहन आधारित तथा संयोजक नीतियों का समावेशन।
3. राज्य तथा मिश्रित अर्थव्यवस्थाओं के योजनाबद्ध विकास के लिए उचित।
4. भारत में आर्थिक सुधारों के साथ इस प्रकार की योजना आरंभ की गई।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए गलत कथन चुनिएः-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4👈
(d) 1, 2, 3 एवं 4
11. ‘वल्चर फंड्स’ के बारे में सही कथन चुनिए:-
(a) निजी स्वामित्व वाली निधियाँ, जो दुनिया भर में अधिग्रहण की विरोधी बोलियों के लिए पूंजी उधार देती हैं, जो ब्याज के रूप में ऊँचा प्रतिफल लेती हैं।
(b) निजी स्वामित्व वाली वित्तीय फर्म, जो अत्यधिक ऋणग्रस्त देशों के संप्रभु ऋण उसके मूल्य के अंश पर खरीदती हैं तथा कानूनी हस्तक्षेप द्वारा पूर्ण राशि संगृहीत करती हैं👈
(c) निजी निधियों की विशाल मात्रा, जो दुनिया के प्रमुख कर मुक्त देशों में संचित हो गई है वह तथाकथित ‘हेज’ निधियों के रूप में तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं पर प्रहार करती है।
(d) निजी स्वामित्व वाले इक्विटी पूंजी, जिसमें पुनर्भुगतान का बहुत अधिक जोखिम शामिल होता है क्योंकि गुप्त संगठनों, जो राष्ट्र राज्यों के विरुद्ध लड़ने के लिए गुप्त समूहों को उधार देते हैं, की वर्तमान में अधिकतर आंतकवादी संगठनों को प्रोत्साहित करने में मुख्य भूमिका मानी जाती है।
(a) निजी स्वामित्व वाली निधियाँ, जो दुनिया भर में अधिग्रहण की विरोधी बोलियों के लिए पूंजी उधार देती हैं, जो ब्याज के रूप में ऊँचा प्रतिफल लेती हैं।
(b) निजी स्वामित्व वाली वित्तीय फर्म, जो अत्यधिक ऋणग्रस्त देशों के संप्रभु ऋण उसके मूल्य के अंश पर खरीदती हैं तथा कानूनी हस्तक्षेप द्वारा पूर्ण राशि संगृहीत करती हैं👈
(c) निजी निधियों की विशाल मात्रा, जो दुनिया के प्रमुख कर मुक्त देशों में संचित हो गई है वह तथाकथित ‘हेज’ निधियों के रूप में तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं पर प्रहार करती है।
(d) निजी स्वामित्व वाले इक्विटी पूंजी, जिसमें पुनर्भुगतान का बहुत अधिक जोखिम शामिल होता है क्योंकि गुप्त संगठनों, जो राष्ट्र राज्यों के विरुद्ध लड़ने के लिए गुप्त समूहों को उधार देते हैं, की वर्तमान में अधिकतर आंतकवादी संगठनों को प्रोत्साहित करने में मुख्य भूमिका मानी जाती है।
12. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:-
1. हेजिंग बीमा के समान है।
2. बदला में, एक खरीदार सौदा को स्थगित करना चाहता है – पश्चिमी अर्थव्यवस्था में इसे काण्टेन्गो (Contango) कहते हैं।
3. औंधा बदला में, बेचने वाला सौदे को स्थगित करना चाहता है – पश्चिमी अर्थव्यवस्था में इसे बेकवारडेशन (Backwardation) कहा जाता है।
4. स्वेट शेयर का एक और नाम सक्रिय शेयर है।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही कथन चुनिएः-
(a) 1, 2 एवं 3👈
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4
1. हेजिंग बीमा के समान है।
2. बदला में, एक खरीदार सौदा को स्थगित करना चाहता है – पश्चिमी अर्थव्यवस्था में इसे काण्टेन्गो (Contango) कहते हैं।
3. औंधा बदला में, बेचने वाला सौदे को स्थगित करना चाहता है – पश्चिमी अर्थव्यवस्था में इसे बेकवारडेशन (Backwardation) कहा जाता है।
4. स्वेट शेयर का एक और नाम सक्रिय शेयर है।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही कथन चुनिएः-
(a) 1, 2 एवं 3👈
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4
13. ‘प्राइवेट प्लेसमेंट’ द्वारा शेयर जारी करने की प्रक्रिया के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए:-
1. यह तीन मार्गों में से एक है, जिसके द्वारा एक कंपनी शेयर जारी करके प्रमुख बाजार में पूंजी एकत्र करती है।
2. कंपनी निवेशकों के साथ सीधे बातचीत करती है, जो कि एक वित्तीय संस्था भी हो सकती है तथा कोई व्यक्ति भी।
3. यह शेयर जारी करने के पब्लिक इश्यू मार्ग से बिल्कुल विपरीत है।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही कथन को चुनिए:-
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3👈
1. यह तीन मार्गों में से एक है, जिसके द्वारा एक कंपनी शेयर जारी करके प्रमुख बाजार में पूंजी एकत्र करती है।
2. कंपनी निवेशकों के साथ सीधे बातचीत करती है, जो कि एक वित्तीय संस्था भी हो सकती है तथा कोई व्यक्ति भी।
3. यह शेयर जारी करने के पब्लिक इश्यू मार्ग से बिल्कुल विपरीत है।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही कथन को चुनिए:-
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3👈
14. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:-
1. पब्लिक इश्यू द्वारा पूंजी एकत्र करना सबसे अधिक व्यापक आधार वाला माध्यम है, यद्यपि यह सबसे अधिक समय लेने वाला भी है।
2. पूंजी एकत्र करने का सबसे कम समय लेने वाला माध्यम प्राइवेट प्लेसमेंट है, परन्तु यह सबसे अधिक जोखिम वाला माध्यम भी है।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही कथन/ कथनों को चुनिए:-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2👈
(d) 1, 2 में से कोई नहीं
1. पब्लिक इश्यू द्वारा पूंजी एकत्र करना सबसे अधिक व्यापक आधार वाला माध्यम है, यद्यपि यह सबसे अधिक समय लेने वाला भी है।
2. पूंजी एकत्र करने का सबसे कम समय लेने वाला माध्यम प्राइवेट प्लेसमेंट है, परन्तु यह सबसे अधिक जोखिम वाला माध्यम भी है।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही कथन/ कथनों को चुनिए:-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2👈
(d) 1, 2 में से कोई नहीं
15. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:-
1. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के उपबंधों द्वारा भारत में ‘ट्रेड क्रिएशन’ हुआ है।
2. औद्योगिक अर्थव्यवस्था की वृद्धि गाथा ‘क्रिएटिव डिस्ट्रक्शन’ का नतीजा है। ‘क्रिएटिव डिस्ट्रक्शन’ से ‘ट्रेड क्रिएशन’ हो सकता है।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही कथनों को चुनिए:-
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3👈
1. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के उपबंधों द्वारा भारत में ‘ट्रेड क्रिएशन’ हुआ है।
2. औद्योगिक अर्थव्यवस्था की वृद्धि गाथा ‘क्रिएटिव डिस्ट्रक्शन’ का नतीजा है। ‘क्रिएटिव डिस्ट्रक्शन’ से ‘ट्रेड क्रिएशन’ हो सकता है।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही कथनों को चुनिए:-
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3👈
16. अंतरण भुगतान (ट्रांसफर पेमेंट) के बारे में क्या सही है?
(a) ऐसा भुगतान जो ऊँची ब्रैकेट प्रत्यक्ष करदाताओं से अप्रत्यक्ष रूप में सब्सिडी आधारित क्षेत्रों में आता है, जिसका उपभोग अन्य द्वारा किया जाता है।
(b) सरकार द्वारा किया जाने वाला व्यय जिसके लिए इसे कोई सामान अथवा सेवा प्राप्त नहीं होती है, जैसे कि कर संग्रहण, बेरोजगारी भत्ता आदि👈
(c) एक परिसम्पत्ति को न्यूनतम प्रतिफल अवश्य अर्जित करना चाहिए ताकि इसके अगले सबसे अच्छे वैकल्पिक प्रयोग में अंतरण को रोका जा सके।
(d) कर आय पुर्निकरण का एक माध्यम है, जिसके द्वारा भुगतान प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से अथवा दोनों रूपों में उच्च से निम्न आय समूह में अंतरित होता रहता है।
(a) ऐसा भुगतान जो ऊँची ब्रैकेट प्रत्यक्ष करदाताओं से अप्रत्यक्ष रूप में सब्सिडी आधारित क्षेत्रों में आता है, जिसका उपभोग अन्य द्वारा किया जाता है।
(b) सरकार द्वारा किया जाने वाला व्यय जिसके लिए इसे कोई सामान अथवा सेवा प्राप्त नहीं होती है, जैसे कि कर संग्रहण, बेरोजगारी भत्ता आदि👈
(c) एक परिसम्पत्ति को न्यूनतम प्रतिफल अवश्य अर्जित करना चाहिए ताकि इसके अगले सबसे अच्छे वैकल्पिक प्रयोग में अंतरण को रोका जा सके।
(d) कर आय पुर्निकरण का एक माध्यम है, जिसके द्वारा भुगतान प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से अथवा दोनों रूपों में उच्च से निम्न आय समूह में अंतरित होता रहता है।
17. ‘जोखिम पूँजी निधि’ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:-
1. नवीन उद्यम को प्रोत्साहित करने के लिए पूँजी का एक समर्पित संग्रह।
2. यह सार्वजनिक स्वामित्व वाला भी हो सकता है अथवा निजी स्वामितव वाला भी।
3. आईवीसीएफ भारत की इस प्रकार की पहली निधि थी जिसे निजी स्वामित्व के अंतर्गत स्थापित किया
गया था।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही कथन को चुनिए:-
(a) 1 एवं 2👈
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3
1. नवीन उद्यम को प्रोत्साहित करने के लिए पूँजी का एक समर्पित संग्रह।
2. यह सार्वजनिक स्वामित्व वाला भी हो सकता है अथवा निजी स्वामितव वाला भी।
3. आईवीसीएफ भारत की इस प्रकार की पहली निधि थी जिसे निजी स्वामित्व के अंतर्गत स्थापित किया
गया था।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही कथन को चुनिए:-
(a) 1 एवं 2👈
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3
18. आधिकारिक विकास सहायता के रूप में भारत को मिलने वाले बाह्य रियायती ऋणों के बारे में निम्न में से क्या सही है?
(a) सिर्फ केंद्र सरकार इसे इस्तेमाल कर सकती है।
(b) केंद्र के साथ राज्य भी इस तरह के ऋण का इस्तेमाल कर सकते हैं।👈
(c) ऐसे ऋण केंद्र, राज्य एवं निजी क्षेत्र तीनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
(d) ये सिर्फ सामाजिक क्षेत्र में ही इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
(a) सिर्फ केंद्र सरकार इसे इस्तेमाल कर सकती है।
(b) केंद्र के साथ राज्य भी इस तरह के ऋण का इस्तेमाल कर सकते हैं।👈
(c) ऐसे ऋण केंद्र, राज्य एवं निजी क्षेत्र तीनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
(d) ये सिर्फ सामाजिक क्षेत्र में ही इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
19. ‘बेरोजगारी के जाल’ के बारे में सही कथन का चुनाव कीजिए:-
(a) अर्थव्यवस्था में ऐसी स्थिति जब रोजगार वृद्धि की दर बेरोजगार जनसंख्या में वृद्धि की दर से कम हो।
(b) घर्षणात्मक (Frictional) बेरोजगारी की एक स्थिति जब प्राथमिक से द्वितीयक क्रिया-कलापों की ओर श्रम शक्ति की भारी भीड़ हो।
(c) एक स्थिति जब वर्तमान नौकरी की हानि नई नौकरियों के सृजन से अधिक हो।
(d) एक स्थिति जब एक अर्थव्यवस्था की बेरोजगार जनसंख्या रोजगार पाने के लिए प्रोत्साहित महसूस
नहीं करती हो।👈
(a) अर्थव्यवस्था में ऐसी स्थिति जब रोजगार वृद्धि की दर बेरोजगार जनसंख्या में वृद्धि की दर से कम हो।
(b) घर्षणात्मक (Frictional) बेरोजगारी की एक स्थिति जब प्राथमिक से द्वितीयक क्रिया-कलापों की ओर श्रम शक्ति की भारी भीड़ हो।
(c) एक स्थिति जब वर्तमान नौकरी की हानि नई नौकरियों के सृजन से अधिक हो।
(d) एक स्थिति जब एक अर्थव्यवस्था की बेरोजगार जनसंख्या रोजगार पाने के लिए प्रोत्साहित महसूस
नहीं करती हो।👈
20. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:-
1. विदेशी ऋण के मोर्चे पर सरकार के चूकने के जोखिम को सार्वभौम जोखिम (सोवरेन रिस्क) कहा जाता है।
2. निजी कंपनियों द्वारा सभी प्रकार के विदेशी उधार प्रधान जोखिम (सोवरेन रिस्क) का भार भी उठाया
जाता है।
3. एक सदस्य राष्ट्र वर्ल्ड बैंक आर्म मल्टीलेटरल इंश्योरेंस गारंटी एजेंसी के साथ इसके प्रधान जोखिम
को बीमित कर सकता है।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही कथन को चुनिएः-
(a) 1 एवं 2👈
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3
1. विदेशी ऋण के मोर्चे पर सरकार के चूकने के जोखिम को सार्वभौम जोखिम (सोवरेन रिस्क) कहा जाता है।
2. निजी कंपनियों द्वारा सभी प्रकार के विदेशी उधार प्रधान जोखिम (सोवरेन रिस्क) का भार भी उठाया
जाता है।
3. एक सदस्य राष्ट्र वर्ल्ड बैंक आर्म मल्टीलेटरल इंश्योरेंस गारंटी एजेंसी के साथ इसके प्रधान जोखिम
को बीमित कर सकता है।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही कथन को चुनिएः-
(a) 1 एवं 2👈
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3
21. यूरोपियन निवेश बैंक से भारत को मिलने वाले बाह्य ऋणों के बारे में निम्न में से क्या सही व्यक्तव्य है?
(a) ये ऋण सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है।
(b) ये ऋण जनता के साथ निजी क्षेत्र द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है।
(c) ये ऋण भारत को बाहरी देशों से मिलने वाले आधिकारिक विकास सहायता (ओडीए) से अधिक रियायती हैं।
(d) भारत के सिर्फ निजी क्षेत्र की कंपनियां ही ये ऋण हासिल करती हैं।👈
(a) ये ऋण सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है।
(b) ये ऋण जनता के साथ निजी क्षेत्र द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है।
(c) ये ऋण भारत को बाहरी देशों से मिलने वाले आधिकारिक विकास सहायता (ओडीए) से अधिक रियायती हैं।
(d) भारत के सिर्फ निजी क्षेत्र की कंपनियां ही ये ऋण हासिल करती हैं।👈
22. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:-
1. विज्ञापन, शोध तथा विकास पर किए जाने वाले व्यय को ‘आवश्यक लागत’ कहा जाता है।
2. वेतन अनुषंगी लाभ, पेंशन तथा भविष्य निधि पर होने वाले व्यय को ‘संक लागत’ कहा जाता है।
निम्नलिखित कूटों का प्रयोग करते हुए गलत कथन चुनिए:-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2👈
(d) इनमें से कोई नहीं
1. विज्ञापन, शोध तथा विकास पर किए जाने वाले व्यय को ‘आवश्यक लागत’ कहा जाता है।
2. वेतन अनुषंगी लाभ, पेंशन तथा भविष्य निधि पर होने वाले व्यय को ‘संक लागत’ कहा जाता है।
निम्नलिखित कूटों का प्रयोग करते हुए गलत कथन चुनिए:-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2👈
(d) इनमें से कोई नहीं
23. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:-
1. ‘प्रोडक्ट स्वैप’ विनिमय प्रणाली के बिल्कुल विपरीत
2. ‘करेंसी स्वैप’ विनिमय दर उतार-चढ़ाव के विरुद्ध एक बचाव का माध्यम है।
3. ‘सब्सिडी स्वैप’ दो उत्पादों के क्रॉस सब्सिडाइजिंग का एक तरीका है।
निम्नलिखित कूटों का प्रयोग करते हुए सही कथन चुनें:-
(a) 1 और 2
(b) केवल 2👈
(c) 2 और 3
(d) केवल 3
1. ‘प्रोडक्ट स्वैप’ विनिमय प्रणाली के बिल्कुल विपरीत
2. ‘करेंसी स्वैप’ विनिमय दर उतार-चढ़ाव के विरुद्ध एक बचाव का माध्यम है।
3. ‘सब्सिडी स्वैप’ दो उत्पादों के क्रॉस सब्सिडाइजिंग का एक तरीका है।
निम्नलिखित कूटों का प्रयोग करते हुए सही कथन चुनें:-
(a) 1 और 2
(b) केवल 2👈
(c) 2 और 3
(d) केवल 3
24. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:-
1. ‘बाजार लागत’ ‘फैक्टरी मूल्य’ होता है जिसमें सभी अप्रत्यक्ष कर जोड़े जाते हैं।
2. ‘बाजार लागत’ तथा ‘एक्स-फैक्टरी मूल्य’ अलग-अलग बातें हैं।
3. ‘अधिकतम खुदरा मूल्य’ तथा ‘बाजार लागत’ एक ही बात है।
निम्नलिखित कूटों का प्रयोग करते हुए सही कथन/ कथनों का चुनाव करें:-
(a) केवल 1👈
(b) 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1 और 3
1. ‘बाजार लागत’ ‘फैक्टरी मूल्य’ होता है जिसमें सभी अप्रत्यक्ष कर जोड़े जाते हैं।
2. ‘बाजार लागत’ तथा ‘एक्स-फैक्टरी मूल्य’ अलग-अलग बातें हैं।
3. ‘अधिकतम खुदरा मूल्य’ तथा ‘बाजार लागत’ एक ही बात है।
निम्नलिखित कूटों का प्रयोग करते हुए सही कथन/ कथनों का चुनाव करें:-
(a) केवल 1👈
(b) 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1 और 3
25. विदेशी ऋण के भारत के मौजूदा बनावट के बारे में नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही व्यक्तव्य चुनें:-
1. रियायती हिस्सा करीब 10 फीसदी है।
2. फॉरेक्स रिजर्क्स (आरक्षित निधि) इसे करीब 77 फीसदी सुरक्षा राशि मुहैया कराता है।
3. ऋण का दीर्घकालिक हिस्सा करीब 83 फीसदी हैं।
कूटः-
(a) सिर्फ 1
(b) सिर्फ 3
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3👈
1. रियायती हिस्सा करीब 10 फीसदी है।
2. फॉरेक्स रिजर्क्स (आरक्षित निधि) इसे करीब 77 फीसदी सुरक्षा राशि मुहैया कराता है।
3. ऋण का दीर्घकालिक हिस्सा करीब 83 फीसदी हैं।
कूटः-
(a) सिर्फ 1
(b) सिर्फ 3
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3👈