आर्थिक और सामाजिक विकास प्रश्न भाग -4
(Economic and social development Questions Part-4)
(Economic and social development Questions Part-4)
![]() |
Economic and social development |
1. भारत में राष्ट्रीय आय को मापने की नयी विधि से जुड़े सत्य कथन/कथनों का चयन नीचे दिए कूट की सहायता से करें:-
1. इसमें छूटों को नहीं जोड़ा जाता है।
2. उपक्रमों की आय को उनकी घिसावट को बाद करने जोड़ा जाता है।
कूटः-
(a) केवल 1👈
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न 1, न ही 2
2. डब्ल्यूटीओ से संबंधित समूहों के बारे में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए:-
1. जी-33, विश्व के कृषि उत्पाद आयातक देशों का समूह है।
2. बी-4, कपास व्यापार सुधारों हेतु गठजोड़ कर रहे उप-सहारा देशों का समूह हैं।
3. क्रेन्स समूह कृषि उत्पाद निर्यातक देशों की लॉबी हैं।
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4👈
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4
1. जी-33, विश्व के कृषि उत्पाद आयातक देशों का समूह है।
2. बी-4, कपास व्यापार सुधारों हेतु गठजोड़ कर रहे उप-सहारा देशों का समूह हैं।
3. क्रेन्स समूह कृषि उत्पाद निर्यातक देशों की लॉबी हैं।
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4👈
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4
3. भारत में विकासात्मक और गैर-विकासात्मक व्ययों के संबंध में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए:-
1. भारत में सरकार का सर्वाधिक विकास व्यय योजना व्यय है।
2. पिछले वर्षों के योजना व्यय द्वारा निर्मित परिसंपत्तियों का अनुरक्षण व्यय भी विकासात्मक व्यय माना
जाता है।
3. योजना आयोग मुख्यतः योजना व्ययों से संबंधित था, परन्तु व्यवहार में यह गैर-योजना व्ययों हेतु भी निधियां प्रदान करता था।
कूट:-
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3👈
(d) 1 एवं 4
1. भारत में सरकार का सर्वाधिक विकास व्यय योजना व्यय है।
2. पिछले वर्षों के योजना व्यय द्वारा निर्मित परिसंपत्तियों का अनुरक्षण व्यय भी विकासात्मक व्यय माना
जाता है।
3. योजना आयोग मुख्यतः योजना व्ययों से संबंधित था, परन्तु व्यवहार में यह गैर-योजना व्ययों हेतु भी निधियां प्रदान करता था।
कूट:-
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3👈
(d) 1 एवं 4
4. अवमूल्यन के संबंध में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए:-
1. सावधि परिसंपत्तियों का मौद्रिक मान कुछ समय के बाद घट जाता है।
2. विदेशी मुद्रा की तुलना में घरेलु मुद्रा के मान में कमी आती है।
3. प्रयोग के कारण संयंत्र के उपस्करों के मौद्रिक मान में कमी आती है।
4. यह गैर-सावधि परिसंपत्तियों के मामले में नहीं होता
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4👈
1. सावधि परिसंपत्तियों का मौद्रिक मान कुछ समय के बाद घट जाता है।
2. विदेशी मुद्रा की तुलना में घरेलु मुद्रा के मान में कमी आती है।
3. प्रयोग के कारण संयंत्र के उपस्करों के मौद्रिक मान में कमी आती है।
4. यह गैर-सावधि परिसंपत्तियों के मामले में नहीं होता
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4👈
5. घाटा वित्तीयन से सामान्यतः मुद्रास्फीती बढ़ती है, परन्तु इसे रोका जा सकता है, यदिः-
(a) सरकारी व्यय के कारण कुल मांग के अनुपात में कुल आपूर्ति में वृद्धि हो👈
(b) केवल कुल मांग में ही वृद्धि हो।
(c) सभी व्यय केवल राष्ट्रीय ऋण भुगतान हेतु ही प्रयोग किए जाएं।
(d) घाटा वित्तीयन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नई मुद्राएं प्राप्त की जाएं।
(a) सरकारी व्यय के कारण कुल मांग के अनुपात में कुल आपूर्ति में वृद्धि हो👈
(b) केवल कुल मांग में ही वृद्धि हो।
(c) सभी व्यय केवल राष्ट्रीय ऋण भुगतान हेतु ही प्रयोग किए जाएं।
(d) घाटा वित्तीयन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नई मुद्राएं प्राप्त की जाएं।
6. निम्नांकित विकल्पों पर विचार कीजिए यदि अर्थव्यवस्था में सभी बैंकों को राष्ट्रीयकृत किया जाता है और एकाधिकार बैंक में परिवर्तित किया जाता है:-
1. नए बैंक में जमाएं घट जाएंगी।
2. नए बैंक में जमाएं बढ़ जाएंगी।
3. बचत दर या ऋण दर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
कूट:-
(a) 1 एवं 2👈
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) 1 एवं 4
1. नए बैंक में जमाएं घट जाएंगी।
2. नए बैंक में जमाएं बढ़ जाएंगी।
3. बचत दर या ऋण दर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
कूट:-
(a) 1 एवं 2👈
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) 1 एवं 4
7. सकल घरेलू पूंजी निर्माण (जीडीसीएफ) के संबंध में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए:-
(a) अर्थव्यवस्था में पूंजी स्टॉक को बढ़ाने या बनाए रखने हेतु समर्पित व्यय👈
(b) केवल वास्तविक परिसंपत्तियों पर किया गया व्यय घाटा वित्तीयन के मामले में भी।
(c) उत्पादन स्तर कुल मांग से अधिक होकर निर्यात अतिरेक निर्मित करे।
(d) अवमूल्यन के प्रभावों को समायोजित करने के बाद अर्थव्यवस्था के स्टॉक में वृद्धि।
(a) अर्थव्यवस्था में पूंजी स्टॉक को बढ़ाने या बनाए रखने हेतु समर्पित व्यय👈
(b) केवल वास्तविक परिसंपत्तियों पर किया गया व्यय घाटा वित्तीयन के मामले में भी।
(c) उत्पादन स्तर कुल मांग से अधिक होकर निर्यात अतिरेक निर्मित करे।
(d) अवमूल्यन के प्रभावों को समायोजित करने के बाद अर्थव्यवस्था के स्टॉक में वृद्धि।
8. अर्थव्यवस्था के चालू खाते में अतिरेक हेतु निम्नांकित में से कौन-से कारक उत्तरदायी हैं?
1. इसके निर्यात अन्य अर्थव्यवस्थाओं के लिए अनिवार्य आयात हैं।
2. यह निम्न प्रौद्योगिकी मदों का आयात और उच्च-प्रौद्योगिकी मदों का निर्यात करता है।
3. इसका बड़ा घरेलू बाजार है।
4. इसके आयात प्रकृति में गैर-अनिवार्य हैं।
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4👈
1. इसके निर्यात अन्य अर्थव्यवस्थाओं के लिए अनिवार्य आयात हैं।
2. यह निम्न प्रौद्योगिकी मदों का आयात और उच्च-प्रौद्योगिकी मदों का निर्यात करता है।
3. इसका बड़ा घरेलू बाजार है।
4. इसके आयात प्रकृति में गैर-अनिवार्य हैं।
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4👈
9. यदि आरबीआई नकदी आरक्षित अनुपात में कटौती करता है तो अर्थव्यवस्था पर निम्नांकित प्रभाव पडेंगे:-
1. बैंकों का तरलता के संबंध में अधिक प्रभाव होगा।
2. अर्थव्यवस्था में निवेश वृद्धि देखी जा सकती है।
3. अर्थव्यवस्था में मुद्रा की आपूर्ति का विस्तार हो सकता है।
4. वास्तविक ब्याज दरों में कमी आ सकती है।
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4👈
1. बैंकों का तरलता के संबंध में अधिक प्रभाव होगा।
2. अर्थव्यवस्था में निवेश वृद्धि देखी जा सकती है।
3. अर्थव्यवस्था में मुद्रा की आपूर्ति का विस्तार हो सकता है।
4. वास्तविक ब्याज दरों में कमी आ सकती है।
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4👈
10. कंपनी के तुलना पत्र में निम्नांकित में से कौन-सी मदें दिखाई देंगी?
1. कंपनी के पास कच्चे माल का मूल्य।
2. कंपनी के चालू खाते में बैंकों में रखी नकदी।
3. कंपनी का बिक्री राजस्व।
4. कंपनी की जारी (Issue) पूंजी
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4👈
(d) 1, 2, 3 एवं 4
1. कंपनी के पास कच्चे माल का मूल्य।
2. कंपनी के चालू खाते में बैंकों में रखी नकदी।
3. कंपनी का बिक्री राजस्व।
4. कंपनी की जारी (Issue) पूंजी
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4👈
(d) 1, 2, 3 एवं 4
11. अर्थशास्त्रियों द्वारा प्रयुक्त ‘करैन्सी कन्वर्टिबिलिटी’ की उत्पत्ति निम्नांकित में से किसमें हुई थी?
(a) मार्शल योजना
(b) वॉशिंगटन सहमति
(c) आईएमएफ योजना
(d) इनमें से कोई नहीं👈
12. निम्नांकित में से कौन-सा कथन इंश्योरेन्स पेनेट्रेशन को परिभाषित करता है?
(a) किसी अर्थव्यवस्था में प्रति सौ जनसंख्या पर बीमित लोगों की संख्या।
(b) किसी अर्थव्यवस्था में प्रति हजार जनसंख्या पर जीवित और बीमित लोगों की संख्या।
(c) किसी अर्थव्यवस्था में प्रति सौ जनसंख्या पर जीवित और बीमित लोगों की संख्या।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं👈
(a) किसी अर्थव्यवस्था में प्रति सौ जनसंख्या पर बीमित लोगों की संख्या।
(b) किसी अर्थव्यवस्था में प्रति हजार जनसंख्या पर जीवित और बीमित लोगों की संख्या।
(c) किसी अर्थव्यवस्था में प्रति सौ जनसंख्या पर जीवित और बीमित लोगों की संख्या।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं👈
13. मुद्रा की विनिमय दर इसके विदेशी विनिमय बाजार में किस पर निर्भर करती है?
1. इसके ट्विन डेफिशिट
2. मुद्रा आधारित अर्थव्यवस्था विनिमय निर्धारण का अनुसरण करती है।
3. मुद्रास्फीति, नई मुद्राओं का मुद्रण, विदेशी विनिमय के स्तर
कूट:-
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) 1 एवं 4👈
1. इसके ट्विन डेफिशिट
2. मुद्रा आधारित अर्थव्यवस्था विनिमय निर्धारण का अनुसरण करती है।
3. मुद्रास्फीति, नई मुद्राओं का मुद्रण, विदेशी विनिमय के स्तर
कूट:-
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) 1 एवं 4👈
14. चालू खाते में रुपये की पूर्ण परिवर्तनीयता की स्थिति के संबंध में दिए गए कथनों पर विचार कीजिए:-
1. सरकार द्वारा सभी दृश्यमान और अदृश्य आयातों हेतु विनिमय की सरकारी दर पर 100 प्रतिशत विदेशी मुद्रा उपलब्ध कराई जाती है।
2. पूंजी खाते के इश्यू के द्वारा भारतीय प्रतिभूति बाजार में विदेशी निवेश को परिवर्तनीयता प्रयोजन हेतु चालू खाते का मामला माना जाएगा।
3. विदेशी अनुदानों के मामले में रुपया भारत में अंशतः परिवर्तनीय है।
4. रुपए को पूर्णतः परिवर्तित किया जा सकता है, यदि किसी को विदेश में उपचार लेने के लिए विदेशी मुद्रा की आवश्यकता हो।
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4👈
(d) 1, 2, 3 एवं 4
1. सरकार द्वारा सभी दृश्यमान और अदृश्य आयातों हेतु विनिमय की सरकारी दर पर 100 प्रतिशत विदेशी मुद्रा उपलब्ध कराई जाती है।
2. पूंजी खाते के इश्यू के द्वारा भारतीय प्रतिभूति बाजार में विदेशी निवेश को परिवर्तनीयता प्रयोजन हेतु चालू खाते का मामला माना जाएगा।
3. विदेशी अनुदानों के मामले में रुपया भारत में अंशतः परिवर्तनीय है।
4. रुपए को पूर्णतः परिवर्तित किया जा सकता है, यदि किसी को विदेश में उपचार लेने के लिए विदेशी मुद्रा की आवश्यकता हो।
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4👈
(d) 1, 2, 3 एवं 4
15. भारतीय रिजर्व बैंक धन आपूर्ति के चार घटकों का परिकलन करता है अर्थात् एम1, एम2, एम3 और एम4।
निम्नांकित में से गलत जोड़े को चुनिएः-
1. एम1 जनता के पास मुद्रा और सिक्के हैं, बैंकों की मांग जमाएं और आरबीआई की अन्य जमाएं।
2. एम2 में एम1 और डाकघर जमाएं आती हैं।
3. एम3, एम1, एम2, का योग है।
4. एम4 में एम3 का योग और मांग सहित डाकखानों की सावधि जमाएं सम्मिलित हैं।
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4👈
(d) 1, 2, 3 एवं 4
निम्नांकित में से गलत जोड़े को चुनिएः-
1. एम1 जनता के पास मुद्रा और सिक्के हैं, बैंकों की मांग जमाएं और आरबीआई की अन्य जमाएं।
2. एम2 में एम1 और डाकघर जमाएं आती हैं।
3. एम3, एम1, एम2, का योग है।
4. एम4 में एम3 का योग और मांग सहित डाकखानों की सावधि जमाएं सम्मिलित हैं।
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4👈
(d) 1, 2, 3 एवं 4
16. इन कथनों के हिसाब से ऐसी स्थिति कब पैदा होती है जब मुद्रा का अवमूल्यन होता है?
1. मुद्रा के मूल्य में गिरावट के साथ-साथ विदेशी मुद्रा के मूल्य में गिरावट दर्ज हो;
2. निर्यात कम प्रतिस्पर्धी हो।
3. कारोबारी साझेदारों के निर्यात में कमी हो;
4. आयात महंगा होने लगे।
सही कथनों का चयन नीचे दिए विकल्पों में करें:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4👈
(d) 1, 3 एवं 4
1. मुद्रा के मूल्य में गिरावट के साथ-साथ विदेशी मुद्रा के मूल्य में गिरावट दर्ज हो;
2. निर्यात कम प्रतिस्पर्धी हो।
3. कारोबारी साझेदारों के निर्यात में कमी हो;
4. आयात महंगा होने लगे।
सही कथनों का चयन नीचे दिए विकल्पों में करें:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4👈
(d) 1, 3 एवं 4
17. क्रय कर हाल ही में खबरों में था- नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही व्यक्तव्य चुनें:-
1. आने वाले जीएसटी में यह राज्य कर सम्मिलित है।
2. कर जो वर्तमान में व्यापारियों और उत्पादकों द्वारा उनकी खरीद पर चुकाया जाता है।
3. राज्यों को वैट के भुगतान के दौरान यह कर घटाया जाने वाला होता है।
कूटः-
(a) सिर्फ 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 2
(d) 1, 2 और 3👈
1. आने वाले जीएसटी में यह राज्य कर सम्मिलित है।
2. कर जो वर्तमान में व्यापारियों और उत्पादकों द्वारा उनकी खरीद पर चुकाया जाता है।
3. राज्यों को वैट के भुगतान के दौरान यह कर घटाया जाने वाला होता है।
कूटः-
(a) सिर्फ 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 2
(d) 1, 2 और 3👈
18. ग्राहक हेतु ‘इक्वीलिबिरियम’ की अवस्था का अर्थ है:-
(a) ग्राहक हेतु अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर के बराबर बचत दर।
(b) ग्राहक हेतु शून्य बचत और पूर्ण व्यय की स्थिति।
(c) ग्राहक दी गई आय में आवश्यकताओं को पूरा करने में असमर्थ है।
(d) ग्राहक दी गई आय में आवश्यकताओं को पूरा करने में समर्थ है👈
(a) ग्राहक हेतु अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर के बराबर बचत दर।
(b) ग्राहक हेतु शून्य बचत और पूर्ण व्यय की स्थिति।
(c) ग्राहक दी गई आय में आवश्यकताओं को पूरा करने में असमर्थ है।
(d) ग्राहक दी गई आय में आवश्यकताओं को पूरा करने में समर्थ है👈
19. आधुनिक अर्थव्यवस्थाएं कर को परिभाषित करती हैं:-
(a) आयु पुनर्वितरण की विधि।👈
(b) अंतरण मूल्यकरण को प्रभावी करने का तरीका।
(c) सरकारी व्ययों हेतु संसाधनों को जुटाने का तरीका।
(d) आधुनिक सरकारों के सामाजिक दायित्वों को पूरा करने का यंत्र।
(a) आयु पुनर्वितरण की विधि।👈
(b) अंतरण मूल्यकरण को प्रभावी करने का तरीका।
(c) सरकारी व्ययों हेतु संसाधनों को जुटाने का तरीका।
(d) आधुनिक सरकारों के सामाजिक दायित्वों को पूरा करने का यंत्र।
20. सेंसेक्स के संबंध में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए:-
1. यह भारतीय स्टॉक बाजार का प्रतिनिधि शेयर सूचकांक हैं।
2. इसमें वृद्धि का अर्थ है- बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में पंजीकृत कंपनियों के समूह के शेयरों के मूल्य में समग्र वृद्धि।
3. इसमें रखे गए शेयर उच्च निवल-लागत वाली कंपनियों के होते हैं।
4. इस 30-शेयर सूचकांक में होना विशेषाधिकार है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर गलत कथन/कथनों को चुनिए:-
(a) केवल 1
(b) 1 और 2👈
(c) केवल 2
(d) इनमें से कोई नहीं
1. यह भारतीय स्टॉक बाजार का प्रतिनिधि शेयर सूचकांक हैं।
2. इसमें वृद्धि का अर्थ है- बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में पंजीकृत कंपनियों के समूह के शेयरों के मूल्य में समग्र वृद्धि।
3. इसमें रखे गए शेयर उच्च निवल-लागत वाली कंपनियों के होते हैं।
4. इस 30-शेयर सूचकांक में होना विशेषाधिकार है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर गलत कथन/कथनों को चुनिए:-
(a) केवल 1
(b) 1 और 2👈
(c) केवल 2
(d) इनमें से कोई नहीं
21. सरकार द्वारा भारत में आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया के अंतर्गत घोषित उपायों की दो श्रेणियों में से एक (ढांचागत सुधार उपाय थे) ये उपाय किससे संबंधित है:-
1. अर्थव्यवस्था में राज्य की भूमिका को पुनर्परिभाषित करना।
2. निजी-पूंजी-भारतीय और विदेशी की अधिक भागीदारी का प्रयास।
3. अर्थव्यवस्था में कुल आपूर्ति में वृद्धि।
4. अर्थव्यवस्था मुद्रास्फीति का कारण बनने वाली अतिरेक मांग को रोकना।
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3👈
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4
1. अर्थव्यवस्था में राज्य की भूमिका को पुनर्परिभाषित करना।
2. निजी-पूंजी-भारतीय और विदेशी की अधिक भागीदारी का प्रयास।
3. अर्थव्यवस्था में कुल आपूर्ति में वृद्धि।
4. अर्थव्यवस्था मुद्रास्फीति का कारण बनने वाली अतिरेक मांग को रोकना।
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3👈
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4
22. “एक्स-फैक्ट्री प्राइस’ के संबंध में निम्नांकित में से कौन-सा सही है?
(a) यह केन्द्र और राज्य के सभी अप्रत्यक्ष करों के साथ जोड़ी गयी फैक्ट्री प्राइस है👈
(a) यह केन्द्र और राज्य के सभी अप्रत्यक्ष करों के साथ जोड़ी गयी फैक्ट्री प्राइस है👈
(b) यह प्रत्यक्ष करों के भार को हटाने के बाद एक्स-शोरूम प्राइस है।
(c) यह मुद्रास्फीति की चालू दर के भार सहित फैक्टर कॉस्ट (कारक लागत) है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
(c) यह मुद्रास्फीति की चालू दर के भार सहित फैक्टर कॉस्ट (कारक लागत) है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
23. निम्नांकित में से कौन-सा कथन ‘डेब्ट ट्रेप’ की अवधारणा को सही रूप में वर्णित करता है?
(a) अर्थव्यवस्था की वह स्थिति, जिसमें पूर्व उधार के भुगतान हेतु उधार लिया जाता है।
(b) ऐसी अवस्था जब अर्थव्यवस्था अपने पूर्व उधार के भुगतान हेतु उच्च दर पर ले रही हो।
(c) ऐसी अवस्था जब अर्थव्यवस्था अपने पूर्व उधार के ब्याज तक के भुगतान हेतु उधार ले रही हो👈
(a) अर्थव्यवस्था की वह स्थिति, जिसमें पूर्व उधार के भुगतान हेतु उधार लिया जाता है।
(b) ऐसी अवस्था जब अर्थव्यवस्था अपने पूर्व उधार के भुगतान हेतु उच्च दर पर ले रही हो।
(c) ऐसी अवस्था जब अर्थव्यवस्था अपने पूर्व उधार के ब्याज तक के भुगतान हेतु उधार ले रही हो👈
(d) ऐसी स्थिति जब अर्थव्यवस्था की विदेशी मुद्रा विनिमय वृद्धि दर इसके बाह्य ऋणों की वृद्धि के पीछे रहना प्रारंभ कर दे।
24. सरकार अवस्फीति स्थिति में मांग को बढ़ाने और अर्थव्यवस्था की सहायता हेतु सामान्यतः निम्नांकित में से कौन-सा नीति कदम उठाएगी?
1. प्रत्यक्ष करों में कटौती के साथ ब्याज दरों को घटाना।
2. बचतों पर बल देना और वेतन बढ़ाना।
3. सरकारी व्यय को बढ़ाना।
4. राजकोषीय वृद्धि के प्रयासों को बढ़ावा देना।
कूट:-
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3👈
1. प्रत्यक्ष करों में कटौती के साथ ब्याज दरों को घटाना।
2. बचतों पर बल देना और वेतन बढ़ाना।
3. सरकारी व्यय को बढ़ाना।
4. राजकोषीय वृद्धि के प्रयासों को बढ़ावा देना।
कूट:-
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3👈
(d) 1 एवं 4
25. हाल में सरकार द्वारा भारत में एक नये प्रकार के फर्म (firm) के स्थापना की अनुमति प्रदान की गयी-एल. एल.पी.। इस नये फर्म से जुड़े सत्य कथनों का नीचे दिए गए कूट की मदद से चयन करें:-
1. यह एक साझेदारी में स्थापित फर्म है।
2. साझेदारों की देनदारी उनकी व्यक्तिगत संपत्तियों पर लागू नहीं होती।
3. यह अपने नाम पर ‘ठेका’ (Contract) ले सकते हैं तथा संपत्तियों के स्वामी हो सकते हैं।
4. यह छोटी फर्म होते हुए भी अधिक साख प्राप्त कर सकती है।
कूटः-
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4👈
1. यह एक साझेदारी में स्थापित फर्म है।
2. साझेदारों की देनदारी उनकी व्यक्तिगत संपत्तियों पर लागू नहीं होती।
3. यह अपने नाम पर ‘ठेका’ (Contract) ले सकते हैं तथा संपत्तियों के स्वामी हो सकते हैं।
4. यह छोटी फर्म होते हुए भी अधिक साख प्राप्त कर सकती है।
कूटः-
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4👈