आर्थिक और सामाजिक विकास प्रश्न भाग -1
(Economic and social development Questions Part-1)
(Economic and social development Questions Part-1)
![]() |
Economic and social development |
1. “स्टैंडिंग जमा सुविधा योजना’ इससे जुड़े सत्य कथन को नीचे दिए गए कूट द्वारा चुनें:-
A. एक नयी लघु जमा योजना (एस.एस.एस.), जिसकी घोषणा सरकार द्वारा संघीय बजट 2018-19 में की गयी।
B. इसके माध्यम से आर.बी.आई. ‘असहवर्ती जमा’ (uncollateralised deposit) के माध्यम से तरलता प्रबंधन कर सकता है।
कूटः-
(a) केवल A
(b) केवल B👈
(c) A और B
(d) A या B में से कोई नहीं
A. एक नयी लघु जमा योजना (एस.एस.एस.), जिसकी घोषणा सरकार द्वारा संघीय बजट 2018-19 में की गयी।
B. इसके माध्यम से आर.बी.आई. ‘असहवर्ती जमा’ (uncollateralised deposit) के माध्यम से तरलता प्रबंधन कर सकता है।
कूटः-
(a) केवल A
(b) केवल B👈
(c) A और B
(d) A या B में से कोई नहीं
2. सड़क परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा हाल में घोषित ‘हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल’ (हैम) से जुड़े सत्य कथनों का नीचे दिए गए कूट के माध्यम से चयन करें:-
A. यह वर्तमान ‘इंजीनियरिंग-प्रोक्यूरमेंट-कंस्ट्रक्शन’ (ई.पी.सी.) पी.पी.पी. मॉडल का संशोधित रूप है।
B. इसमें सरकार एवं निजी क्षेत्र की निवेश भागीदारी 40:60 के अनुपात में हैं।
C. इसमें ‘टोल’ की वसूली सरकारी की जिम्मेदारी होगी तथा निजी निवेशकों को एक विशेष अवधि
तक ‘एन्यूटी’ का भुगतान किया जाएगा।
D. मंजूरी से लेकर हर्जाने, वाणिज्यिक एवं ट्रैफिक संबंधी जोखिम स्वयं सरकार वहन करेगी।
कूट:-
(a) A और B
(b) A, B और D
(c) B, C और D👈
(d) A, B, C और D
A. यह वर्तमान ‘इंजीनियरिंग-प्रोक्यूरमेंट-कंस्ट्रक्शन’ (ई.पी.सी.) पी.पी.पी. मॉडल का संशोधित रूप है।
B. इसमें सरकार एवं निजी क्षेत्र की निवेश भागीदारी 40:60 के अनुपात में हैं।
C. इसमें ‘टोल’ की वसूली सरकारी की जिम्मेदारी होगी तथा निजी निवेशकों को एक विशेष अवधि
तक ‘एन्यूटी’ का भुगतान किया जाएगा।
D. मंजूरी से लेकर हर्जाने, वाणिज्यिक एवं ट्रैफिक संबंधी जोखिम स्वयं सरकार वहन करेगी।
कूट:-
(a) A और B
(b) A, B और D
(c) B, C और D👈
(d) A, B, C और D
3. भारत द्वारा हाल में अपनायी गयी राष्ट्रीय खातों की नयी पद्धति से जुड़े सत्य कथनों का नीचे दिए गए कूट की मदद से चयन करें:-
A. भारत अब राष्ट्रीय आय की गणना ‘बाजार मूल्य’ पर करता है।
B. आर्थिक संवृद्धि की गणना अब ‘जी.डी.पी. स्थिर बाजार मूल्य’ पर की जाती है।
C. ‘सकल मूल्यवर्द्धन’ में ‘उत्पाद करों’ को जोड़ने से ‘बाजार मूल्य’ प्राप्त होता है।
D. ‘उत्पाद कर’ अंततः वस्तुओं एवं सेवाओं के उपभोक्ताओं को चुकाना पड़ता है।
कूटः-
(a) A और B
(b) A, B और D
(c) B, C और D
(d) A, B, C और D👈
A. भारत अब राष्ट्रीय आय की गणना ‘बाजार मूल्य’ पर करता है।
B. आर्थिक संवृद्धि की गणना अब ‘जी.डी.पी. स्थिर बाजार मूल्य’ पर की जाती है।
C. ‘सकल मूल्यवर्द्धन’ में ‘उत्पाद करों’ को जोड़ने से ‘बाजार मूल्य’ प्राप्त होता है।
D. ‘उत्पाद कर’ अंततः वस्तुओं एवं सेवाओं के उपभोक्ताओं को चुकाना पड़ता है।
कूटः-
(a) A और B
(b) A, B और D
(c) B, C और D
(d) A, B, C और D👈
4. किसी देश की ‘व्यापार की शर्ते’ (Terms of trade) के बारे में निम्न पर विचार करें :-
A. यह विक्रेता एवं क्रयकर्ता के बीच बिक्री की संविदात्मक शर्त होती है।
B. यह विदेशी सामग्री एवं सेवाओं की वह मात्रा है जो एक देश अपनी सामग्री एवं सेवाओं की बिक्री
के द्वारा क्रय कर सकता है।
C. यह किसी देश के व्यापारिक प्रभाव (Trading Clout) की माप है जो कि नियति मूल्य सूचकांक एवं आयात मूल्य सूचकांक के अनुपात के रूप में अभिव्यक्त होता है।
कूट:-
(a) केवल A
(b) B एवं C👈
(c) A एवं C
(d) A, B एवं C
A. यह विक्रेता एवं क्रयकर्ता के बीच बिक्री की संविदात्मक शर्त होती है।
B. यह विदेशी सामग्री एवं सेवाओं की वह मात्रा है जो एक देश अपनी सामग्री एवं सेवाओं की बिक्री
के द्वारा क्रय कर सकता है।
C. यह किसी देश के व्यापारिक प्रभाव (Trading Clout) की माप है जो कि नियति मूल्य सूचकांक एवं आयात मूल्य सूचकांक के अनुपात के रूप में अभिव्यक्त होता है।
कूट:-
(a) केवल A
(b) B एवं C👈
(c) A एवं C
(d) A, B एवं C
5. निम्न कथन पर विचार करें:-
“विश्व के अधिकांश गरीब लोग अपनी आजीविका कृषि से प्राप्त करते हैं, अतः अगर हम कृषि के अर्थशास्त्र को जाने तो गरीब होने के अर्थशास्त्र का काफी ज्ञान जान जाएंगे।” हाल में प्रकाशित निम्न में से किस दस्तावेज में नोबेल अर्थशास्त्री थ्योडोर शुल्ज की इस उक्ति का उदाहरण दिया गया है?
(a) खाद्य एवं कृषि संगठन रिपोर्ट-2017 (यू.एन.ओ.)
(b) आर्थिक सर्वेक्षण 2015-16 (भारत सरकार)👈
(c) संघीय बजट 2017-18 (भारत सरकार)
(d) विश्व विकास रिपोर्ट-2016 (विश्व बैंक)
“विश्व के अधिकांश गरीब लोग अपनी आजीविका कृषि से प्राप्त करते हैं, अतः अगर हम कृषि के अर्थशास्त्र को जाने तो गरीब होने के अर्थशास्त्र का काफी ज्ञान जान जाएंगे।” हाल में प्रकाशित निम्न में से किस दस्तावेज में नोबेल अर्थशास्त्री थ्योडोर शुल्ज की इस उक्ति का उदाहरण दिया गया है?
(a) खाद्य एवं कृषि संगठन रिपोर्ट-2017 (यू.एन.ओ.)
(b) आर्थिक सर्वेक्षण 2015-16 (भारत सरकार)👈
(c) संघीय बजट 2017-18 (भारत सरकार)
(d) विश्व विकास रिपोर्ट-2016 (विश्व बैंक)
6. ‘टेलर रूल’ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:-
A. ऐसा नियम जिसके द्वारा मुद्रास्फीति एवं रोजगार दर जैसे आर्थिक कारकों के आधार पर ब्याज दर का समुचित समायोजन किया जाता है।
B. यह नियम यह दर्शाता है कि यदि मुद्रास्फीति अथवा रोजगार दर अपेक्षा से अधिक ऊँची है, तब ब्याज दर भी इन दशाओं के प्रत्युत्तर में बढ़ाई जानी चाहिए तथा विपरीत दशाओं के अनुरूप विपरीत कार्यवाही की जानी चाहिए।
कूट:-
(a) केवल A
(b) केवल B
(c) A एवं B दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं👈
A. ऐसा नियम जिसके द्वारा मुद्रास्फीति एवं रोजगार दर जैसे आर्थिक कारकों के आधार पर ब्याज दर का समुचित समायोजन किया जाता है।
B. यह नियम यह दर्शाता है कि यदि मुद्रास्फीति अथवा रोजगार दर अपेक्षा से अधिक ऊँची है, तब ब्याज दर भी इन दशाओं के प्रत्युत्तर में बढ़ाई जानी चाहिए तथा विपरीत दशाओं के अनुरूप विपरीत कार्यवाही की जानी चाहिए।
कूट:-
(a) केवल A
(b) केवल B
(c) A एवं B दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं👈
7. ‘लैफर कर्व’ ( Laffer Curve) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:-
1. यह वह वक्र (curve) होता है, जो दर्शाता है कि किसी अर्थव्यवस्था में कर राजस्व को अधिकतम सीमा तक बढ़ाने के लिए अधिकतम आय कर आरोपित किया जाता है।
2. यदि आयकर को इस स्तर के नीचे तक रखा जाए, तब कर बढ़ाने से कर राजस्व बढ़ता है।
3. यदि आयकर इस स्तर के ऊपर रखा जाए, तब कर कम करने से कर राजस्व बढ़ता है।
कूट:-
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3👈
1. यह वह वक्र (curve) होता है, जो दर्शाता है कि किसी अर्थव्यवस्था में कर राजस्व को अधिकतम सीमा तक बढ़ाने के लिए अधिकतम आय कर आरोपित किया जाता है।
2. यदि आयकर को इस स्तर के नीचे तक रखा जाए, तब कर बढ़ाने से कर राजस्व बढ़ता है।
3. यदि आयकर इस स्तर के ऊपर रखा जाए, तब कर कम करने से कर राजस्व बढ़ता है।
कूट:-
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3👈
8. हाल ही में अपनाई गई ‘बीमा निधान प्रणाली (Insurance Repository System) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:-
1. बीमा पॉलिसियाँ इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप में होंगी।
2. इससे नीतियों के पुनरीक्षण एवं परिवर्तन में तेजी के साथ-साथ परिशुद्धता भी आएगी।
3. इरडा (IRDA) ने पाँच प्रतिष्ठानों को बीमा निधानों (insurance repositorirs) के रूप में कार्य करने का लाइसेंस दिया है।
4. विधानों से अपेक्षा की जाती है कि उनसे प्रत्येक बीमा पॉलिसी की लागत वर्तमान लागत की 1/5वाँ रह जाएगी।
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
1. बीमा पॉलिसियाँ इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप में होंगी।
2. इससे नीतियों के पुनरीक्षण एवं परिवर्तन में तेजी के साथ-साथ परिशुद्धता भी आएगी।
3. इरडा (IRDA) ने पाँच प्रतिष्ठानों को बीमा निधानों (insurance repositorirs) के रूप में कार्य करने का लाइसेंस दिया है।
4. विधानों से अपेक्षा की जाती है कि उनसे प्रत्येक बीमा पॉलिसी की लागत वर्तमान लागत की 1/5वाँ रह जाएगी।
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4👈
9. “समावेशी वृद्धि’ के विचार के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:-
1. ‘समावेशी वृद्धि’ का विचार ग्यारहवीं योजना के साथ आयोजना के स्तर पर समाविष्ट कर लिया
गया।
2. यह मात्र आर्थिक ही नहीं, बल्कि ‘सामाजिक समावेशिता’ के बारे में भी है।
3. समावेशी वृद्धि के विचार के पीछे मूल उद्देश्य अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों अन्य पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं को देश की विकास प्रक्रिया से जोड़ना है।
4. तीसरी पीढ़ी के आर्थिक सुधार समावेशी वृद्धि के समानांतर चल रहे हैं।
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1,3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4👈
1. ‘समावेशी वृद्धि’ का विचार ग्यारहवीं योजना के साथ आयोजना के स्तर पर समाविष्ट कर लिया
गया।
2. यह मात्र आर्थिक ही नहीं, बल्कि ‘सामाजिक समावेशिता’ के बारे में भी है।
3. समावेशी वृद्धि के विचार के पीछे मूल उद्देश्य अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों अन्य पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं को देश की विकास प्रक्रिया से जोड़ना है।
4. तीसरी पीढ़ी के आर्थिक सुधार समावेशी वृद्धि के समानांतर चल रहे हैं।
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1,3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4👈
10. ‘बैड बैंक’ हाल ही में खबरों में थे- नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए, इस बारे में सही वक्तव्य चुनें:-
1. यह एक बैंक है, जो बैंकों के बुड़े ऋणों को खरीदता है।
2. वर्तमान में भारत सरकार इस तरह का बैंक गठित करने का विचार कर रही है।
3. यह भारत को दोहरी बैलेंस शीट की समस्या से निपटने में मदद करेगा।
कूटः-
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(a) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3👈
1. यह एक बैंक है, जो बैंकों के बुड़े ऋणों को खरीदता है।
2. वर्तमान में भारत सरकार इस तरह का बैंक गठित करने का विचार कर रही है।
3. यह भारत को दोहरी बैलेंस शीट की समस्या से निपटने में मदद करेगा।
कूटः-
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(a) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3👈
11. लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एल.ओ.यू.), जो हाल में समाचारों में था, से जुड़े सत्य कथन/कथनों का नीचे दिए गए कूट के माध्यम से चुनें:-
1. इसे किसी ग्राहक द्वारा किसी बैंक या वित्तीय संस्थान के नाम से जारी किया जाता है।
2. यह किसी कंपनी को जारी किया जाता है, जो बैंकों द्वारा उनकी साख योग्यता की गारंटी देता है।
कूटः-
(a) केवल 1
(b) केवल 2👈
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न 1 न ही 2
1. इसे किसी ग्राहक द्वारा किसी बैंक या वित्तीय संस्थान के नाम से जारी किया जाता है।
2. यह किसी कंपनी को जारी किया जाता है, जो बैंकों द्वारा उनकी साख योग्यता की गारंटी देता है।
कूटः-
(a) केवल 1
(b) केवल 2👈
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न 1 न ही 2
12. ‘प्रभावी राजस्व घाटा’ (Effective Revenue Deficit) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:-
1. प्रभावी राजस्व घाटा सार्वजनिक वित्त प्रबंधन का एक पश्चिमी विचार है, जिसे भारत ने पहली बार 2011-12 के संघीय बजट में इस्तेमाल किया।
2. यह राजस्व घाटा का एक संशोधित प्रकार है जिसमें राजस्व का वह भाग शामिल नहीं किया
जाता जिससे परिसम्पत्ति सृजित की गई हो।
कूट:-
(a) सिर्फ 1
(b) सिर्फ 2👈
(c) 1 एवं 2
(d) दोनों में कोई नहीं
1. प्रभावी राजस्व घाटा सार्वजनिक वित्त प्रबंधन का एक पश्चिमी विचार है, जिसे भारत ने पहली बार 2011-12 के संघीय बजट में इस्तेमाल किया।
2. यह राजस्व घाटा का एक संशोधित प्रकार है जिसमें राजस्व का वह भाग शामिल नहीं किया
जाता जिससे परिसम्पत्ति सृजित की गई हो।
कूट:-
(a) सिर्फ 1
(b) सिर्फ 2👈
(c) 1 एवं 2
(d) दोनों में कोई नहीं
13. ‘फॉर्म सब्सिडी’ के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:-
1. भारत में इनपुट सब्सिडी जैसे कि उर्वरक, अप्रत्यक्ष फार्म सब्सिडी के अंतर्गत आते हैं।
2. बिजली एवं सिंचाई बिलों में कमी किसानों को दी जाने वाली प्रत्यक्ष फॉर्म सब्सिडी के अंतर्गत आती है।
3. विश्व व्यापर संगठन यद्यपि प्रत्यक्ष फॉर्म सब्सिडी की अनुमति देता है, लेकिन अप्रत्यक्ष सब्सिडी का निषेध करता है।
4. भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली हर सब्सिडी अप्रत्यक्ष कोटि के अंतर्गत ही आती है।
कूट:-
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4
(d) 1 एवं 4👈
1. भारत में इनपुट सब्सिडी जैसे कि उर्वरक, अप्रत्यक्ष फार्म सब्सिडी के अंतर्गत आते हैं।
2. बिजली एवं सिंचाई बिलों में कमी किसानों को दी जाने वाली प्रत्यक्ष फॉर्म सब्सिडी के अंतर्गत आती है।
3. विश्व व्यापर संगठन यद्यपि प्रत्यक्ष फॉर्म सब्सिडी की अनुमति देता है, लेकिन अप्रत्यक्ष सब्सिडी का निषेध करता है।
4. भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली हर सब्सिडी अप्रत्यक्ष कोटि के अंतर्गत ही आती है।
कूट:-
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4
(d) 1 एवं 4👈
14. द्विपक्षीय निवेश प्रोत्साहन एवं संरक्षण समझौता (Bilateral Investment Promotion and Protection Apseement- BIPA) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:-
1. यह समझौता विश्व बैंक के निवेश से सम्बन्धित विवादों के समापन के लिए अंतरराष्ट्रीय केन्द्र (International Centre for Settlement of Investment Disputes) का एक अंग है।
2. यह भारत के बाहर निवेश करने वाले भारतीयों के हितों को बढ़ावा देता है और सुरक्षा करता है।
3. भारत में विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करना एवं संरक्षण देना इसका एक उद्देश्य है।
4. यह समझौता अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के सहयोग एवं साझेदारी से कार्य करता है।
कूट:-
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3👈
(c) 3 एवं 4
(d) 1 एवं 4
1. यह समझौता विश्व बैंक के निवेश से सम्बन्धित विवादों के समापन के लिए अंतरराष्ट्रीय केन्द्र (International Centre for Settlement of Investment Disputes) का एक अंग है।
2. यह भारत के बाहर निवेश करने वाले भारतीयों के हितों को बढ़ावा देता है और सुरक्षा करता है।
3. भारत में विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करना एवं संरक्षण देना इसका एक उद्देश्य है।
4. यह समझौता अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के सहयोग एवं साझेदारी से कार्य करता है।
कूट:-
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3👈
(c) 3 एवं 4
(d) 1 एवं 4
15. हाल ही में समाचारों में रहे एन.एस.ई.एल के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:-
1. यह एन.एस.ई. (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) द्वारा समर्थित वस्तु (commodity) ‘स्पॉट ट्रेडिंग’
प्लेटफार्म है।
2. ‘एनसीडीई एक्स स्पॉट’ तथा आर. नेक्सट’ अन्य दूसरे प्लेटफार्म हैं।
3. भारत में वस्तु विनिमय का नियमन उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत फॉरवर्ड कॉण्ट्रैक्ट रेगुलेशन एक्ट, 1989 द्वारा किया जाता है।
4. अधिनियम के अनुसार ‘स्पॉट कॉण्ट्रैक्ट्स’ को 11 दिनों के अंदर पूर्ण करना होता है।
कूट:-
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4👈
(d) 1 एवं 4
1. यह एन.एस.ई. (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) द्वारा समर्थित वस्तु (commodity) ‘स्पॉट ट्रेडिंग’
प्लेटफार्म है।
2. ‘एनसीडीई एक्स स्पॉट’ तथा आर. नेक्सट’ अन्य दूसरे प्लेटफार्म हैं।
3. भारत में वस्तु विनिमय का नियमन उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत फॉरवर्ड कॉण्ट्रैक्ट रेगुलेशन एक्ट, 1989 द्वारा किया जाता है।
4. अधिनियम के अनुसार ‘स्पॉट कॉण्ट्रैक्ट्स’ को 11 दिनों के अंदर पूर्ण करना होता है।
कूट:-
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4👈
(d) 1 एवं 4
16. हाल ही में ‘पार्टिसिपेटरी नोट्स’ (पी-नोट्स) खबरों में थे। इनके बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:-
1. सेबी ने पी-नोट्स जारी करने वाले एफ-आई.आई. का तीन संभावित कोटियों में वर्गीकरण किया है।
2. कोटि-I के अंतर्गत देश के केन्द्रीय बैंक की ओर से निवेश करने वाले विदेशी (off shore) सरकारी संस्थाएँ आती हैं।
3. कोटि-II के अंतर्गत विनियमित संस्थाएँ, जैसे म्युचुअल फंड, आती हैं, जिनका पर्यवेक्षण उनके मूल देशों के विनियामक निकायों द्वारा किया जाता है।
4. कोटि-III वाली संस्थाएँ न तो कोटि-I न ही कोटि-II के अंतर्गत आती हैं जिन्हें हाल ही में सेबी ने पी-नोट्स जारी करने से मना किया।
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1,3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4👈
1. सेबी ने पी-नोट्स जारी करने वाले एफ-आई.आई. का तीन संभावित कोटियों में वर्गीकरण किया है।
2. कोटि-I के अंतर्गत देश के केन्द्रीय बैंक की ओर से निवेश करने वाले विदेशी (off shore) सरकारी संस्थाएँ आती हैं।
3. कोटि-II के अंतर्गत विनियमित संस्थाएँ, जैसे म्युचुअल फंड, आती हैं, जिनका पर्यवेक्षण उनके मूल देशों के विनियामक निकायों द्वारा किया जाता है।
4. कोटि-III वाली संस्थाएँ न तो कोटि-I न ही कोटि-II के अंतर्गत आती हैं जिन्हें हाल ही में सेबी ने पी-नोट्स जारी करने से मना किया।
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1,3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4👈
17. एबेनॉमिक्स (Abenomies) के ‘तीन तीरों की’ (Three Arrows) हाल में समाचारों में चर्चा रही है, इनके बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:-
1. मुद्रास्फीति बढ़ाने के लिए परिमाणात्मक छूट (Quantitative easing) द्वारा सक्रिय की गई
व्यापक वित्तीय अनुप्रेरणा।
2. रोजगार तथा अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक निर्माण में निवेश में वृद्धि।
3. देश की वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए संरचनात्मक सुधार।
4. यह जे.एम. कीन्स द्वारा प्रतिपादित विचारों का अनुसरण करता है, जिसके आज के दिनों के भारी प्रशंसक हैं-नोबल अर्थशास्त्री पॉल क्रुगमैन।
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1,3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4👈
1. मुद्रास्फीति बढ़ाने के लिए परिमाणात्मक छूट (Quantitative easing) द्वारा सक्रिय की गई
व्यापक वित्तीय अनुप्रेरणा।
2. रोजगार तथा अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक निर्माण में निवेश में वृद्धि।
3. देश की वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए संरचनात्मक सुधार।
4. यह जे.एम. कीन्स द्वारा प्रतिपादित विचारों का अनुसरण करता है, जिसके आज के दिनों के भारी प्रशंसक हैं-नोबल अर्थशास्त्री पॉल क्रुगमैन।
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1,3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4👈
18. निम्न में से कौन-सा कथन स्विफ्ट (Swift) के बारे में सही है, जो हाल में समाचारों में था?
(a) बैंकों का एक वैश्विक संगठन, जो विश्व स्तर पर ऋणों की गारंटी देता है।
(b) बैंक इसके माध्यम से ऋण लेने वाले की साख योग्यता की गारंटी देता है। बैंकों द्वारा लेटर ऑफ अंडरटेकिंग को इस वैश्विक संगठन द्वारा गारण्टी प्रदान की जाती है।👈
(d) इनमें से कोई नहीं।
(a) बैंकों का एक वैश्विक संगठन, जो विश्व स्तर पर ऋणों की गारंटी देता है।
(b) बैंक इसके माध्यम से ऋण लेने वाले की साख योग्यता की गारंटी देता है। बैंकों द्वारा लेटर ऑफ अंडरटेकिंग को इस वैश्विक संगठन द्वारा गारण्टी प्रदान की जाती है।👈
(d) इनमें से कोई नहीं।
19. अगर अर्थव्यवस्था में ब्याज दर बढ़ती है तोः-
(a) अर्थव्यवस्था में उपभोग व्यय में वृद्धि आती है।
(b) सरकार की कर वसूली घटती है।
(c) अर्थव्यवस्था में बचत में कमी आती है।
(d) अर्थव्यवस्था में निवेश व्यय में कमी आती है।👈
(a) अर्थव्यवस्था में उपभोग व्यय में वृद्धि आती है।
(b) सरकार की कर वसूली घटती है।
(c) अर्थव्यवस्था में बचत में कमी आती है।
(d) अर्थव्यवस्था में निवेश व्यय में कमी आती है।👈
20. निम्न संघटकों की उनकी ‘बढ़ती तरलता’ के अनुसार नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सजाएं:-
1. बैंकों की बचत जमाएं
2. जनता के पास करेंसी नोट एवं सिक्के
3. बैंकों की मांग जमाएं
4. बैंकों की सावधिक जमाएं
कूटः-
(a) 4, 1, 3, 2
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 1, 2, 3, 4👈
1. बैंकों की बचत जमाएं
2. जनता के पास करेंसी नोट एवं सिक्के
3. बैंकों की मांग जमाएं
4. बैंकों की सावधिक जमाएं
कूटः-
(a) 4, 1, 3, 2
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 1, 2, 3, 4👈
21. “स्विस चैलेंज’ हाल में समाचारों में था। इस अवधारणा से जुड़े सत्य कथनों को नीचे दिए गए कूट की माध्यम से चयनित करें:-
1. यह एक निविदा का सरकारी तरीका है।
2. इसमें निविदाकर्ताओं को प्रथम निविदा से बेहतर करने की चुनौती होती है।
3. निविदा की इस नयी विधि का भारत में यह पहला उपयोग है।
4. इस विधि का उपयोग पी.पी.पी. एवं गैर-पी.पी.पी. दोनों ही प्रकार की परियोजनाओं में किया जा सकता है।
कूटः-
(a) 1 और 3
(b) 1, 2 और 4👈
(c) 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
1. यह एक निविदा का सरकारी तरीका है।
2. इसमें निविदाकर्ताओं को प्रथम निविदा से बेहतर करने की चुनौती होती है।
3. निविदा की इस नयी विधि का भारत में यह पहला उपयोग है।
4. इस विधि का उपयोग पी.पी.पी. एवं गैर-पी.पी.पी. दोनों ही प्रकार की परियोजनाओं में किया जा सकता है।
कूटः-
(a) 1 और 3
(b) 1, 2 और 4👈
(c) 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
22. दिए गए कूट का उपयोग करते हुए, नीचे दी गई सूची में से सही व्यक्तव्य चुनें:-
1. 2017-18 की शुरुआत में देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में फंसी हुई संपत्तियों में सबसे अधिक
हिस्सेदारी बुनियादी ढांचा क्षेत्र की है।
2. 2001 से 2016-17 तक बैंकों द्वारा बुनियादी ढांचा क्षेत्र में दिया गया कर्ज सालाना तकरीबन 40 फीसदी बढ़ा है।
कूटः-
(a) सिर्फ 1
(b) सिर्फ 2
(c) 1 और 2👈
(d) न तो 1 न ही 2
1. 2017-18 की शुरुआत में देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में फंसी हुई संपत्तियों में सबसे अधिक
हिस्सेदारी बुनियादी ढांचा क्षेत्र की है।
2. 2001 से 2016-17 तक बैंकों द्वारा बुनियादी ढांचा क्षेत्र में दिया गया कर्ज सालाना तकरीबन 40 फीसदी बढ़ा है।
कूटः-
(a) सिर्फ 1
(b) सिर्फ 2
(c) 1 और 2👈
(d) न तो 1 न ही 2
23. विनिवेश प्राप्तियों के उपयोग से संबंधित चालू प्रावधानों के विषय में निम्नलिखित विषयों पर विचार करें:-
1. एन.आई.एफ. के लिए आवंटन केन्द्रीय बजट द्वारा तय किया जाएगा।
2. एन.आई.एफ. के मुनाफों का ही उपयोग किया जा सकेगा, वह भी केवल सामाजिक क्षेत्र में।
3. 2013-14 के दौरान सरकार ने एन.आई.एफ. आवंटनों को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुनः पूँजीकरण के लिए खर्च करने की स्वीकृति दी।
4. एन.आई.एफ. की निधि मैट्रो परियोजनाओं में इक्विटी डालने के लिए उपयोग में लायी जा सकती है।
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1,3 एवं 4👈
(d) 1, 2, 3 एवं 4
1. एन.आई.एफ. के लिए आवंटन केन्द्रीय बजट द्वारा तय किया जाएगा।
2. एन.आई.एफ. के मुनाफों का ही उपयोग किया जा सकेगा, वह भी केवल सामाजिक क्षेत्र में।
3. 2013-14 के दौरान सरकार ने एन.आई.एफ. आवंटनों को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुनः पूँजीकरण के लिए खर्च करने की स्वीकृति दी।
4. एन.आई.एफ. की निधि मैट्रो परियोजनाओं में इक्विटी डालने के लिए उपयोग में लायी जा सकती है।
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1,3 एवं 4👈
(d) 1, 2, 3 एवं 4
24. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 में प्रावधानित राज्य खाद्य आयोगों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:-
1. पाँच सदस्यीय आयोग में दो सदस्य महिलाएँ तथा एक-एक सदस्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के होंगे।
2. आयोग अधिकारिता के उल्लंघनों का स्वतः संज्ञान भी ले सकता है अथवा शिकायत मिलने पर सिविल कोर्ट की शक्तियों का उपयोग कर सकता है।
3. अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार यह आयोग वार्षिक प्रतिवेदन तैयार करेगा जो कि विधान मंडल में प्रस्तुत किया जाएगा।
4. आयोग अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार द्विस्तरीय परिवार निवारण ढाँचे के एक निकाय के
रूप में कार्य करेगा।
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1,3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4👈
1. पाँच सदस्यीय आयोग में दो सदस्य महिलाएँ तथा एक-एक सदस्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के होंगे।
2. आयोग अधिकारिता के उल्लंघनों का स्वतः संज्ञान भी ले सकता है अथवा शिकायत मिलने पर सिविल कोर्ट की शक्तियों का उपयोग कर सकता है।
3. अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार यह आयोग वार्षिक प्रतिवेदन तैयार करेगा जो कि विधान मंडल में प्रस्तुत किया जाएगा।
4. आयोग अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार द्विस्तरीय परिवार निवारण ढाँचे के एक निकाय के
रूप में कार्य करेगा।
कूट:-
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1,3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4👈
25. एफ.आर.बी.एम. अधिनियम में नयी सोच के अंतर्गत निम्न में किस प्रकार के बदलाव की जरूरत महसूस की गयी? अपने उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट के माध्यम से करें:-
1. राजकोषीय घाटे के परास की जगह पर एक अंक को लक्षित करना बेहतर है।
2. इस अधिनियम की वर्तमान व्यवस्था से देश के समाजिक-आर्थिक स्वार्थों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़
सकता था।
कूटः-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न 1, न ही 2👈
1. राजकोषीय घाटे के परास की जगह पर एक अंक को लक्षित करना बेहतर है।
2. इस अधिनियम की वर्तमान व्यवस्था से देश के समाजिक-आर्थिक स्वार्थों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़
सकता था।
कूटः-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न 1, न ही 2👈