04 March
![]() |
04-March-Current-Affairs |
-: Update Questions :-
1. भारत की सबसे आधुनिक सरकारी स्कूल कनोई गांव में स्थापित की गई है यह किस जिले में है-
A. जयपुर
B. जैसलमेर👈
C. अलवर
D. कोटा
➥ मुख्य तथ्य
➥ भारत की सबसे आधुनिक सरकारी स्कूल कनोई गांव जैसलमेर में स्थापित की गई है
➥ यह विद्यालय सौर युक्त बिजली,जल प्रबंधन व गर्मियों में बिना एसी के ही ठंडे रहने वाले कमरों से सुसज्जित है
2. राजस्थान में मैसेंजर अवार्ड से किस व्यक्ति को मलेशिया में सम्मानित किया गया-
A. चुन्नीलाल शर्मा
B. डॉक्टर डीपी शर्मा👈
C. सुरेंद्र अवाना
D. हुकम चंद पाटीदार
➥ मुख्य तथ्य
➥ पिनांगगांधी आश्रम मलेशिया की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के राष्ट्रीय अंबेडकर व अंतरराष्ट्रीय सूचना तकनीकी परामर्शक जयपुर के डॉक्टर डीपी शर्मा को सम्मानित किया गया
3. हाल ही में स्टेचू ऑफ यूनिटी के परिसर में बनने वाले म्यूजियम की गठित कमेटी का सदस्य राजस्थान के किस सांसद को मनोनीत किया गया है-
A. गजेंद्र सिंह शेखावत
B. राज्यवर्धन सिंह राठौड़
C. दीया कुमारी👈
D. अर्जुन राम मेघवाल
➥ मुख्य तथ्य
➥ दीया कुमारी सांसद-राजसमंद
4. बजट 2021-22 में राज्य के किन जिलों में वाणिज्यिक न्यायालय खोले जाएंगे-
A. बीकानेर, अलवर
C. उपयुक्त दोनों👈
➥ मुख्य तथ्य
➥ बीकानेर अलवर भीलवाड़ा तथा जोधपुर में वाणिज्यिक न्यायालय खोले जाएंगे
5.हाल ही में कृषक व पशुपालकों की आय में वृद्धि तथा समग्र विकास के लिए कौन सी योजना की शुरुआत की जाएगी-
A. राजस्थान कृषक विकास योजना
B. मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना👈
C. मुख्यमंत्री पशुपालक की योजना
D. मुख्यमंत्री सहायता योजना
➥ मुख्य तथ्य
➥ कृषक व पशुपालकों की आय में वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना चलाई जाएगी
6. राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कौनसी योजना को शुरू करने की घोषणा की है-
A. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना👈
B. राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना
C. राजस्थान स्टडी अध्ययन योजना
D. मुख्यमंत्री संकल्प कोचिंग योजना
➥ मुख्य तथ्य
➥ कक्षा 11 व 12 तथा कॉलेज वित्तीय वर्ष व तृतीय वर्ष में अध्ययनरत है तो उसे मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत कोचिंग करवाई जाएगी
7. 16वीं भारतीय वन रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के किस जिले में वन क्षेत्र में सर्वाधिक कमी दर्ज हुई है-
A. उदयपुर👈
B. प्रतापगढ
C. झालावाड़
D. बाड़मेर
➥ मुख्य तथ्य
➥ राजस्थान में 13 जिलों में 16वीं भारतीय वन रिपोर्ट के अनुसार वन क्षेत्र में कमी दर्ज हुई है जिस में उदयपुर, प्रतापगढ़, झालावाड़ में सर्वाधिक कमी तथा 16 जिलों में वन क्षेत्र में वृद्धि दर्ज की गई है जिसमें सर्वाधिक बाड़मेर, जैसलमेर, डूंगरपुर जिले आते हैं
8. राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा दूरदर्शन पर शिक्षा दर्शन कार्यक्रम कब प्रारंभ किया गया-
A. 1 जून 2020👈
B. 2 अक्टूबर 2020
C. 30 मार्च 2020
D. 7 अप्रैल 2020
➥ मुख्य तथ्य
➥ 1 जून 2020 से शिक्षा विभाग द्वारा दूरदर्शन पर कोरोना संक्रमण के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई में आई बाधा को दूर करने के प्रयास के तहत शिक्षा दर्शन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया
9. बजट 20021-22 में परवन वृहद सिंचाई परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं यह प्रयोजना किस जिले से संबंधित है-
B. बारां, झालावाड़, कोटा👈
C. सवाई माधोपुर, कोटा, बारां
D. करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर
➥ मुख्य तथ्य
➥ परवन वृहद सिंचाई परियोजना-बारां,झालावाड़,कोटा
ANSWER OF LAST QUESTION
Q. हाल ही में विज्ञान दिवस कब मनाया गया-
A. 22 फरवरी
B. 25 फरवरी
C. 26 फरवरी
D. 28 फरवरी👈
Q. चित्तौड़ को राजधानी बनाने वाला मेवाड़ का शासक था-
A. जैत्र सिंह👈
B. तेज सिंह
C. राणा लाखा
D. बप्पा रावल
QUESTION FOR YOU
Q. राजस्थान के नए लोकायुक्त नियुक्त किए गए हैं।
A. प्रताप कृष्ण लोहरा
B. गोपाल कृष्ण व्यास
C. सज्जन सिंह कोठारी
D. निरंजन आर्य
Q. महाराणा प्रताप की मृत्यु कहाँ हुई-
A. चित्तौड़गढ़ से
B. ओसियां
C. चावंड
D. हल्दीघाटी