21 February
![]() |
21 February Current Affairs |
-: Update Questions :-
1. राजस्थान में सरकारी स्कूलों में साइंस लैब किस संस्था के सहयोग से बनाई जाएगी-
A. यूनिसेफ
B. आईबीएन👈
C. IIT जोधपुर
D. NCERT
A. यूनिसेफ
B. आईबीएन👈
C. IIT जोधपुर
D. NCERT
➥ मुख्य तथ्य
➥ राजस्थान में गणित व विज्ञान का लर्निंग स्तर सुधारने के लिए छह से आठवीं कक्षा तक साइंस स्टेम लैब तैयार किए जा रहे हैं
➥ इसके लिए आरएससीआईटी तथा आईबीएम के बीच समझौता हुआ है
➥ राजस्थान में गणित व विज्ञान का लर्निंग स्तर सुधारने के लिए छह से आठवीं कक्षा तक साइंस स्टेम लैब तैयार किए जा रहे हैं
➥ इसके लिए आरएससीआईटी तथा आईबीएम के बीच समझौता हुआ है
2. गार्गी तथा बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार में कौन सा जिला राज्य में टॉप पर रहा है-
A. जयपुर👈
B. सीकर
C. अलवर
D. जैसलमेर
A. जयपुर👈
B. सीकर
C. अलवर
D. जैसलमेर
➥ मुख्य तथ्य
➥ जयपुर प्रथम, दूसरा सीकर तथा अंतिम में जैसलमेर रहा है
➥ गार्गी पुरस्कार-दसवीं में 75% अंक लाने पर बालिका को दो किस्तों में ₹6000 की राशि
➥ इस योजना की शुरुआत- 1998 में
➥ बालिका प्रोत्साहन योजना-12वीं में 75% से अधिक लाने पर एक किस्त में ₹5000 की राशि
➥ यह योजना 2008 में शुरु
➥ जयपुर प्रथम, दूसरा सीकर तथा अंतिम में जैसलमेर रहा है
➥ गार्गी पुरस्कार-दसवीं में 75% अंक लाने पर बालिका को दो किस्तों में ₹6000 की राशि
➥ इस योजना की शुरुआत- 1998 में
➥ बालिका प्रोत्साहन योजना-12वीं में 75% से अधिक लाने पर एक किस्त में ₹5000 की राशि
➥ यह योजना 2008 में शुरु
3. राजस्थान के किस साहित्यकार की कृति को मध्य प्रदेश सरकार ने कॉलेज विद्यार्थियों के P.H.D. कोर्स में शामिल किया है-
A. श्याम सुंदर पालीवाल
B. अर्जुन सिंह शेखावत
C. हरिराम मीणा👈
D. विजयदान देथा
A. श्याम सुंदर पालीवाल
B. अर्जुन सिंह शेखावत
C. हरिराम मीणा👈
D. विजयदान देथा
➥ मुख्य तथ्य
➥ सवाई माधोपुर के हरिराम मीणा का उपन्यास ‘डांग’ को मध्य प्रदेश सरकार ने कॉलेज विद्यार्थियों के P.H.D कोर्स में शामिल किया है
➥ अमरकंटक के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में शामिल किया है
➥ हरिराम मीणा के अन्य उपन्यास -धूणी तपे तीर
➥ डांग क्षेत्र – सवाई माधोपुर करौली, धौलपुर
➥ सवाई माधोपुर के हरिराम मीणा का उपन्यास ‘डांग’ को मध्य प्रदेश सरकार ने कॉलेज विद्यार्थियों के P.H.D कोर्स में शामिल किया है
➥ अमरकंटक के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में शामिल किया है
➥ हरिराम मीणा के अन्य उपन्यास -धूणी तपे तीर
➥ डांग क्षेत्र – सवाई माधोपुर करौली, धौलपुर
4. गुलमर्ग में आयोजित वीं राष्ट्रीय आइस स्टॉक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता किस राज्य ने जीती है-
A. लद्दाख
B. हरियाणा
C. जम्मू कश्मीर
D. राजस्थान👈
A. लद्दाख
B. हरियाणा
C. जम्मू कश्मीर
D. राजस्थान👈
➥ मुख्य तथ्य
➥ जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित 7वीं राष्ट्रीय आइस स्टॉक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता राजस्थान में जीती
➥ जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित 7वीं राष्ट्रीय आइस स्टॉक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता राजस्थान में जीती
5. राज्य में बसंत पंचमी उत्सव कब मनाया गया-
A. माघ कृष्ण पंचमी
B. माघ शुक्ल पंचमी👈
C. भाद्रपद शुक्ल पंचमी
D. सावन शुक्ल पंचमी
A. माघ कृष्ण पंचमी
B. माघ शुक्ल पंचमी👈
C. भाद्रपद शुक्ल पंचमी
D. सावन शुक्ल पंचमी
➥ मुख्य तथ्य
➥ बसंत पंचमी- माघ शुक्ल पंचमी
➥ बसंत पंचमी- माघ शुक्ल पंचमी
6. हाल ही में राज्य सरकार के द्वारा मनरेगा में कौनसी जनजातियों को 200 दिवस का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा-
A. भील, गरासिया, मीणा
B. गरासिया, सहरिया
C. सहरिया, कथौड़ी, खेरूआ👈
D. इनमें से कोई नहीं
A. भील, गरासिया, मीणा
B. गरासिया, सहरिया
C. सहरिया, कथौड़ी, खेरूआ👈
D. इनमें से कोई नहीं
➥ मुख्य तथ्य
➥ राज्य सरकार द्वारा सहरिया, कथौड़ी, खेरुआ जनजाति को 200 दिवस का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा
➥ राज्य सरकार द्वारा सहरिया, कथौड़ी, खेरुआ जनजाति को 200 दिवस का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा
7. हाल ही में राजस्थान के किस साहित्यकार को परमवीर सृजन सम्मान से किसे सम्मानित किया-
A. अब्दुल हमीद
B. डॉअनीता जैन विपुला👈
C.डॉअर्जुन सिंह
D. प्रदीप मिश्रा
A. अब्दुल हमीद
B. डॉअनीता जैन विपुला👈
C.डॉअर्जुन सिंह
D. प्रदीप मिश्रा
➥ मुख्य तथ्य
➥ भारत के 21 परमवीर चक्र विजेताओं की सर्वोच्च वीरता का अंतरराष्ट्रीय काव्य ग्रंथ भारत के शेखावत इक्कीस परमवीर का लोकार्पण नई दिल्ली में किया गया
➥ इस काव्य ग्रंथ में राजस्थान के युवा रचनाकार उदयपुर की डॉ अनीता जैन विपुला की कविता को शामिल किया गया
➥ उन्होंने वीर सपूत परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद पर कविता लिखी इसलिए उनको परमवीर सृजन सम्मान से अलंकृत किया गया
➥ भारत के 21 परमवीर चक्र विजेताओं की सर्वोच्च वीरता का अंतरराष्ट्रीय काव्य ग्रंथ भारत के शेखावत इक्कीस परमवीर का लोकार्पण नई दिल्ली में किया गया
➥ इस काव्य ग्रंथ में राजस्थान के युवा रचनाकार उदयपुर की डॉ अनीता जैन विपुला की कविता को शामिल किया गया
➥ उन्होंने वीर सपूत परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद पर कविता लिखी इसलिए उनको परमवीर सृजन सम्मान से अलंकृत किया गया
8. गुजरात के सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार कवि काग पुरस्कार के लिए राजस्थान के किस साहित्यकार का चयन हुआ है-
A. नाहर सिंह जसोल👈
B. हरिराम मीणा
C. अर्जुन सिंह शेखावत
D. उपरोक सभी
A. नाहर सिंह जसोल👈
B. हरिराम मीणा
C. अर्जुन सिंह शेखावत
D. उपरोक सभी
➥ मुख्य तथ्य
➥ कवि काग पुरस्कार-गुजरात का सर्वोच्च साहित्य पुरस्कार है
➥ राजस्थान के बाड़मेर जिले के मारवाड़ रत्न से सम्मानित साहित्यकार नाहर सिंह जसोल को दिया जाएगा
➥ कवि काग पुरस्कार-गुजरात का सर्वोच्च साहित्य पुरस्कार है
➥ राजस्थान के बाड़मेर जिले के मारवाड़ रत्न से सम्मानित साहित्यकार नाहर सिंह जसोल को दिया जाएगा
9. केंद्र सरकार ने राजस्थान के कितने जिलों को पिछड़े जिलों की सूची में शामिल किया है-
A. 4
B. 5
C. 6👈
D. 12
A. 4
B. 5
C. 6👈
D. 12
➥ मुख्य तथ्य
➥ केंद्र सरकार ने पिछड़े जिलों की सूची में भारत के 115 जिलों में राजस्थान के 6 जिलों को शामिल किया है
➥ जिनमें करौली, बारां,जैसलमेर, बोलपुर तथा सिरोही जिला शामिल है
➥ केंद्र सरकार ने पिछड़े जिलों की सूची में भारत के 115 जिलों में राजस्थान के 6 जिलों को शामिल किया है
➥ जिनमें करौली, बारां,जैसलमेर, बोलपुर तथा सिरोही जिला शामिल है
10. राजस्थान के किस शहर में भारतीय रिजर्व बैंक ने स्वचालित बैंक नोट प्रेस संस्करण केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है-
➥ मुख्य तथ्य
➥ करेंसी नोटों के बढ़ते प्रसार के बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने जयपुर में स्वचालित बैंक नोट प्रसंस्करण केंद्र स्थापित करने का फैसला लिया है
QUESTION FOR YOU
Q. राजस्थान में वर्तमान में कौन सी विधानसभा चल रही है।
A.14वीं
B.15वीं
C.16वीं
D.11वीं
A.14वीं
B.15वीं
C.16वीं
D.11वीं
Q. जोधपुरा पुरातात्विक स्थल कहां पर स्थित है।
A. जोधपुर
B. जयपुर
C. उदयपुर
D. झुंझुनू
A. जोधपुर
B. जयपुर
C. उदयपुर
D. झुंझुनू