26 JANUARY 2021

Current Affairs #21
-: Update Questions :-

A. जयपुर
B. अलवर👈
C. उदयपुर
D. बीकानेर
➥ अलवर जिले के मालखेड़ा तहसील के हल्दीना गांव में राजस्थान का तीसरा सैनिक स्कूल खुलेगा
➥ प्रथम स्कूल – चित्तौड़गढ़
➥ दूसरा – झुंझुनू
A. महेश चंद्र शर्मा
B. गोपाल कृष्ण व्यास👈
C. प्रकाश टाटिया
D. रफीक मोहम्मद
➥ राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष- पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास (जोधपुर)
B. स्वाति राठौड़👈
A. शिवांगी सिंह
C. मोहना सिंह
D. प्रिया पुनिया
➥ गणतंत्र दिवस पर राजस्थान के नागौर की स्वाति राठौड़ व वायु सेना फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वाति राठौड़ राजपथ पर होने वाली फ्लाईपास्ट का नेतृत्व करने वाली इतिहास में प्रथम महिला बन गई
➥ स्वाति वायु सेना दिवस पर फ्लाईपास्ट की अगवानी कर चकी है
A. हैदराबाद पुलिस अकादमी
B. मुंबई पुलिस अकादमी
C. राजस्थान पुलिस अकादमी👈
D. बिहार प्रशिक्षण रेजिडेंट
➥ इससे पहले राजस्थान पुलिस अकादमी 2015-16 में भी सर्वश्रेष्ठ रह चुकी है
➥ कांस्टेबल प्रशिक्षण के लिए पुलिस ट्रेनिंग सेंटर किशनगढ़ को देश में सर्वश्रेष्ठ माना गया है
A. गंगानगर हनुमानगढ़ बीकानेर👈
B. हनुमानगढ़ जयपुर चूल
C. गंगानगर सीकर झुंझुनू
D. बीकानेर जैसलमेर बाडमेर
➥ राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिले में लगभग 30,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में 500-700 मीटर की गहराई पर लगभग 2400 अरब टन पोटाश के भंडार का अनुमान लगाया गया है
A. 7 वर्ष
B. 8 वर्ष
C. 9 वर्ष
D. 10 वर्ष👈
➥ 5% की छट को बढाकर 10% किया है तथा आवेदन के समय कंप्यूटर प्रयोग की योग्यता प्रमाण पत्र से संबंधित शिथिलता देने का भी निर्णय लिया है
A. ऑपरेशन सर्द हवा
B. ऑपरेशन क्लीन स्वीप
C. ऑपरेशन आग👈
D. ऑपरेशन क्रांति
➥ ऑपरेशन अगेंस्ट गन ‘ऑपरेशन आग’ अवैध हथियारों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है
➥ जयपुर पुलिस कमिश्नर- आनंद कुमार श्रीवास्तव
A. रिपब्लिकन पार्टी
B. डेमोक्रेटिक पार्टी👈
C. कांग्रेस
D. हैरिस पार्टी
➥ राष्ट्रपति -जो बाइडेन (46वें)
➥ उपराष्ट्रपति – कमला हैरिस (49 वें)
➥ पार्टी – डेमोक्रेटिक पार्टी
B. शिवांगी सिंह
C. स्वाति राठौड़
D. मोहना सिंह
➥ गणतंत्र दिवस परेड में भावना कांत 2021 के भारतीय वायु सेना की झांकी का हिस्सा होंगी, जो सुखोई-30 लड़ाकू विमान, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और हल्के लड़ाकू विमान के मॉक-अप का प्रदर्शन करेगी
• मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान उड़ाती हैं, और वर्तमान में भावना राजस्थान में तैनात हैं
• पहली महिला लड़ाकू पायलटों में से एक भावना वर्ष 2016 में भारतीय वायु सेना में शामिल हुई
• भारतीय वायुसेना में उन्हें 2016 में मोहना सिंह और अवनी चतुर्वेदी के साथ शामिल किया गया था
A. जयपुर
B. अजमेर
C. भीलवाड़ा👈
D. नागौर
➥ देश में सोशल ऑडिट के कार्यों की जांच की प्रायोगिक तौर पर शुरुआत 10 अक्टूबर 2009 को भीलवाड़ा से की गई
ANSWER OF LAST QUESTION
A. नरेंद्र मोदी
B. डॉक्टर हर्षवर्धन👈
C. एस जयशंकर
D. डॉ रघु शर्मा
A. तलवाड़ा👈
B. प्रीतमपुरी
C. नक्की झील
D. कोलायत
QUESTION FOR YOU
A. किरण सोनी गुप्ता
B. राजीव अग्रवाल
C. सौम्या गुर्जर
D. कुंती परिहार
B. झुंझुनू
C. गंगानगर
D. बाड़मेर
YESTERDAY DOSE
1. अकबर का मकबरा कहां है→ सिकंदरा
2. 1857 की क्रांति कब शुरू हुई→ 10 मई
3. मगध महाजनपद की राजधानी→ राजगृह /पाटलिपुत्र
4. सर्वाधिक सरसों किस राज्य में होती है→ राजस्थान
5. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ→ 13 अप्रैल 1919
NEXT DOSE
1. फीफा वर्ल्ड कप 2018 के विजेता टीम रही
2. भारत के 44 वें संविधान संशोधन के समय प्रधानमंत्री थे
3. भारत के प्रथम विदेश मंत्री थे
4. वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
5. राज्यपाल बनने की न्यूनतम आयु