![]() |
Current Affairs #10 |
1.राजस्थान में किस फसल की नई किस्मों के शोध के लिए दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र को बेस्ट सेंटर अवार्ड दिया गया-
A. सरसों
B. बाजरा👈
C. कपास
D. मक्का
➥ मुख्य तथ्य
➥ दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान, जयपुर को बाजरा की नई किस्में के शोध के लिए बेस्ट सेंटर अवार्ड दिया गया।
➥ बाजरा की नई किस्में।
➥ RBH-233
➥ RBH-234
➥ इन किस्मों में जिंक और लोहे की मात्रा अधिक है।
➥ राज्य का प्रथम खरपतवार संग्रहालय दुर्गापुरा ,जयपुर में बनाया जा रहा है।
2.केंद्र सरकार की एक जिला ,एक उत्पाद योजना में पायलट परियोजना के तहत राज्य के कितने उत्पदों को शामिल किया गया है-
A. 10
B. 11
C.20
D.2👈
➥ मुख्य तथ्य
➥ इस योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में राजस्थान के 2 उत्पादों को शामिल किया गया है।
➥ मकराना मार्बल तथा ब्लू पॉटरी को शामिल किया है।
3.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर(WDAFC) के तहत न्यू रेवाड़ी(हरियाणा)- न्यू मदार(UP) खंड का लोकार्पण किया इसमें राजस्थान का हिस्सा है-
A. 306 किलोमीटर
B.79 किलोमीटर
C. 227 किलोमीटर👈
D. 280 किलोमीटर
➥ मुख्य तथ्य
➥ वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर(WDAFC) के तहत न्यू रेवाड़ी(हरियाणा)- न्यू मदार(UP) खंड का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
➥ इसमें राजस्थान का हिस्सा 227 किलोमीटर आता है।
➥ यह राजस्थान के जयपुर, अजमेर ,सीकर, नागौर, अलवर जिलों से होकर गुजर रहा है।
4. इलेक्ट्रॉनिक स्टेशन से चलने वाली 1.5 किलोमीटर लंबी दुनिया की पहली डबल स्टैक लोंग हाल कंटेनर ट्रेन की शुरुआत न्यू अटेली से न्यू किशनगढ़ के लिए किसके द्वारा की गई-
A. प्रताप सिंह खाचरियावास
B. पीयूष गोयल
C. नरेंद्र मोदी👈
D. अशोक गहलोत
5.ऊर्जा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए किसे राजस्थान एनर्जी कंजर्वेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया-
A..राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम
B. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
C. जयपुर विकास प्राधिकरण👈
D. राजफेड
➥ मुख्य तथ्य
➥ ऊर्जा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण को राजस्थान एनर्जी कंजर्वेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
➥ राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस -14 दिसंबर।
➥ राजस्थान के ऊर्जा मंत्री-बीडी कल्ला।
6.देश के छात्रों में नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए संचालित इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में राजस्थान किस स्थान पर रहा है-
A. प्रथम👈
B. द्वितीय
C. तृतीय
D.चतुर्थ
➥ मुख्य तथ्य
➥ देश के छात्रों में नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना में राजस्थान प्रथम स्थान पर रहा है।
7.राजस्थान के युवा लेखक व शिक्षाविद जिन्हे विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया-
A. अनूप श्रीवास्तव
B. प्रतीक भंसाली👈
C. आलोक त्रिपाठी
D. प्रेस नीलमणि
➥ मुख्य तथ्य
➥ जयपुर के युवा लेखक व शिक्षाविद प्रतीक भंसाली को विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार (शक्ति फिल्म्स एंड हेल्पिंग इंडिया) की ओर से प्रदान किया गया
8.देश में उपलब्ध कृषि भूमि का लगभग कितना भाग राजस्थान में है-
A. 15.20
B. 19.61
C. 13.27👈
D. 16.17
➥ मुख्य तथ्य
➥ देश में उपलब्ध कृषि भूमि का लगभग
➥ 13.27% भाग राजस्थान में है
9.राज्य की पहली एडवांस मिल्क टेस्टिंग वे रिसर्च लैब कहां शुरू की गई है-
A. जोधपुर
B. बीकानेर
C. बाड़मेर
D. जयपुर👈
➥ राज्य की पहली एडवांस मिल्क टेस्टिंग व रिसर्च लैब जयपुर में शुरू की गई है
A. रीको
B. राजसीको
C. योजना विभाग👈
D. उद्योग मंत्रालय
➥ राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने वाली शीर्ष संस्था रीको है
➥ स्थापना- 1980
➥ मुख्यालय- जयपुर
A. बख्तावर ,झुंझुनू👈
B. नीमराणा ,अलवर
C. डूंडलोद ,झुंझुनू
D. डबोक ,उदयपुर
1.राजस्थान के बजरंग लाल ताखर का संबंध किस खेल से है
2. 2030 एशियाई खेलों की मेजबानी कौन सा देश करेगा
3.मानव शरीर का हरफनमौला अंग कहा जाता है
4. I am no masiha पुस्तक किस अभिनेता से संबंधित है
5.2020 गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि थे