28 MAY
![]() |
28 May Current Affair Questions |
-: Current Affairs Questions :-
1. वनस्थली विद्यापीठ के कुलपति जिनका हाल ही में निधन हो गया
A. डॉक्टर देव स्वरुप
B. प्रोफेसर आदित्य शास्त्री✔️
C. आलोक त्रिपाठी
D. प्रोफेसर एचडी चारण
👉 27 May Current Affair Questions #113
➥ मुख्य तथ्य
➥ वनस्थली विद्यापीठ टोंक के कुलपति प्रोफेसर आदित्य शास्त्री का निधन
➥ वनस्थली विद्यापीठ – टोंक
➥ स्थापना – हीरालाल शास्त्री (1935), शांताबाई शिक्षा कुटीर
👉 25-26 May Current Affair Questions #112
2. दिसंबर 2020 तक राजस्थान में पवन ऊर्जा का कितना उत्पादन हो रहा है
A. 3734.10 मेगा वाट✔️
B.2178 मेगा वाट
C. 3742 मेगा वाट
D. 9756.15 मेगावाट
➥ मुख्य तथ्य
➥ कुल-9756.15 मेगा वाट
➥ 3734.10 मेगा वाट – पवन ऊर्जा
➥ 2178 मेगा वाट – सौर ऊर्जा
➥ 3742 मेगा वाट – तापीय ऊर्जा
3. राजस्थान में 2020-21 मे उर्जा की स्वयं की भागीदारी में अधिष्ठापन उत्पादन क्षमता कितनी है
A. 7170 मेगावाट
B. 1017.29 मेगावाट
C. 603.50 मेगा वाट
D. 8790.79 मेगा वाट✔️
➥ तापीय परियोजना से- 7170 मेगावाट
➥ जलविद्युत से -1017.29 मेगावाट
➥ गैस से -603.50 मेगा वाट
➥ कुल-8790.79 मेगावाट
4. राजस्थान में 2020-21 मे उर्जा की केंद्रीय योजनाओं से राज्यों के आवंटन में कुल विद्युत उत्पादन क्षमता है
A. 1870.46MW
B. 740.66MW
C. 221.10MW
D. 3286.96MW✔️
➥ मुख्य तथ्य
➥ तापीय परियोजना से- 1870.46MW
➥ जलविद्युत से – 740.66Mw
➥ गैस से – 221.10Mw
➥ कुल- 3286.96Mw
5. राजस्थान में दिसंबर 2020 तक कितने बायोमास ऊर्जा उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं
A. 5
B. 10
C. 13✔️
D. 18
➥ मुख्य तथ्य
➥ राज्य में दिसंबर 2020 तक 120.45 मेगावाट क्षमता के 13 बायोमास ऊर्जा उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं
6. जल सरंक्षण तथा जलवायु परिवर्तन प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान के किन जिलों का चयन हुआ है
A. बीकानेर हनुमानगढ़
B. जोधपुर जैसलमेर
C. जोधपुर डूंगरपुर✔️
D. भीलवाड़ा करौली
➥ मुख्य तथ्य
➥ वाटर सिक्योरिटी व क्लाइमेट अडॉप्टेशन प्रोजेक्ट के तहत भारत सरकार और जर्मनी के बीच समझौता हुआ है जिसमें पांच राज्यों को शामिल किया गया है
➥ राजस्थान उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु जिसमें राजस्थान के डूंगरपुर में जोधपुर जिले को शामिल किया गया है
➥ नोडल एजेंसी – मनरेगा
7. केंद्रीय साहित्य अकादमी की ओर से राजस्थानी बाल साहित्य पुरस्कार किसे प्रदान किया गया
A. डॉ जितेंद्र कुमार
B. डॉ. मंगल बादल✔️
C. हितेश पटेल
D. मिताली घोष
➥ मुख्य तथ्य
➥ साहित्य अकादमी नई दिल्ली की ओर से राजस्थानी बाल साहित्य पुरस्कार डॉ मंगल बादल को उनकी काव्य “कृति कुदरत रो न्याव” के लिए दिया गया
8. देश का पहला बाजरा अनुसंधान संस्थान कहां स्थापित किया जाएगा
A. जैसलमेर
B. अलवर
C. बीकानेर
D. बाड़मेर✔️
➥ मुख्य तथ्य
➥ देश का पहला बाजरा अनुसंधान संस्थान- बाड़मेर
➥ भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद स्थापित करेगी
9. प्रदेश के किन दो होनहार बालिकाओं को अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार 2020 के लिए नामित किया गया है
A. आयुषी गर्ग,सिमरन चौधरी
B. वसुंधरा,जसोदा✔️
C. बुलबुल पाठक, गीता कुमार
D. वसुंधरा, भावना जाट
➥ मुख्य तथ्य
➥ नीदरलैंड की संस्था में लैंगिक समानता के क्षेत्र में टोंक की वसुंधरा और जोधपुर की जसोदा को अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार 2020 के लिए नामित किया है
➥ टोंक की वसुंधरा ने जीवन कौशल शिक्षा से 180 से अधिक लड़कियों को प्रशिक्षित किया है ,वही जोधपुर की जसोदा ने महिला हिंसा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों का नेतृत्व किया है
10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के किस जिले में स्टेचू ऑफ पीस का उद्घाटन किया
A. पाली✔️
B. जोधपुर
C. भरतपुर
D. चित्तौड़गढ़
➥ 16 नवंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाली जिले की विजय वल्लभ केंद्र में जैन आचार्य श्री विजय वल्लभ सुरीश्वर महाराज की 151 वीं जयंती के अवसर पर स्टेचू ऑफ पीस का उद्घाटन किया
➥ लंबाई 151 इंच, 8 धातुओं से बनी है जिनमें मुख्य धातु तांबा का प्रयोग हुआ है |
➥ 1870 में गुजरात में जन्मे आचार्य विजय वल्लभ ने जैन धर्म के प्रचार प्रसार के साथ ही पूरे विश्व को मानवता, शांति, अहिंसा का मार्ग दिखाया
ANSWER OF LAST QUESTION
Q. कालातीर लिफ्र परियोजना का संबंध किस जिले से हैं
A. बांसवाड़ा
B. धौलपुर✔️
C. भीलवाड़ा
D. बारा
QUESTION FOR YOU
Q. राजस्थान के नए मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है
A. निरंजन आर्य
B. संगीता आर्य
C. डीबी गुप्ता
D. राजीव स्वरूप
YESTERDAY DOSE
1. राजस्थान के किस जिले की जनसंख्या सबसे अधिक है – जयपुर
2. राजस्थान की कौनसी संस्था उद्योगों के लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाती है – रीको
3. राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा पार्क कहां स्थापित किया जा रहा है – नोख, जैसलमेर
4. राजस्थान की पहली प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना कौन सी है – भामाशाह योजना
5. कान्हड़दे प्रबंध के रचयिता है – पदमनाभ
6. खाटू श्याम जी का मेला कब लगता है – फाल्गुन माह में
7. पुष्कर मेला कब आयोजित होता है – कार्तिक पूर्णिमा
NEXT DOSE
1. बाबा रामदेव जी का मेला कब आयोजित होता है
2.विराट नगर का वर्तमान नाम है
3. कौन सा लोक नृत्य प्रसिद्ध तौर पर स्नैक चार्मर डांस के नाम से जाना जाता है
4. बूंदी चित्र शैली किस स्कूल के अंतर्गत आती है
5. पाबूजी की पड़ सुनाते समय किस मुख्य वाद्य यंत्र का प्रयोग होता है
6. ऊंट के देवता
7.पंडित जसराज जी किस गायकी से संबंधित है