25 June
![]() |
बीसलपुर और इसरदा बांधों को किस नदी के पानी से भरने का निर्णय लिया है |
-: Current Affairs Questions :-
1. आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में प्रतिवर्ष प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य पर कितना खर्च किया जाता है
A. ₹2500
B. ₹ 1860
C. ₹1260
D. ₹1706✔️
👉 24 June Current Affairs Questions #130
➥ मुख्य तथ्य
➥ आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में प्रति वर्ष प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य पर 1706 रुपए खर्च किया जाता है इस मामले में राजस्थान का देश में दसवां स्थान है
👉 22-23 June Current Affairs Questions #129
2. राजस्थान के दूसरे तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति नियुक्त किए गए हैं
A. एचडी चारण
B. डॉक्टर अम्बरीश विद्यार्थी✔️
C. डॉक्टर देव स्वरुप
D. महेश चंद्र शर्मा
➥ मुख्य तथ्य
➥ राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र ने डॉक्टर अम्बरीश शरण विद्यार्थी को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है
➥ उनका कार्यकाल 3 वर्ष या 70 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक होगा
3. जयपुर का भालोजी गांव हाल ही में चर्चा रहा,इसका कारण था
A. कोविड केयर की स्थापना
B. जापानी पार्क की स्थापना
C. एयरपोर्ट का निर्माण
D. पीएम कुसुम कोम्पोनेन-ए योजना के तहत सौर ऊर्जा✔️
➥ मुख्य तथ्य
➥ राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा संचालित pm-kusum कोम्पोनेन्ट-ए योजना के अंतर्गत देश के प्रथम सौर ऊर्जा संयंत्र से जयपुर जिले की
➥ कोटपूतली तहसील के भालोजी गांव में सौर ऊर्जा उत्पादन हो गया है इस परियोजना का निर्माण 3.50 एकड़ भूमि पर किया गया
➥ 1 मेगावाट क्षमता किस परियोजना की लागत लगभग 3.70 करोड़ की है
4. राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के उद्योग विभाग का नाम बदलकर रखने का निर्णय लिया है
A. राजस्थान उद्योग विभाग
B. उद्योग व वाणिज्य विभाग✔️
C. उद्योग व ऋण विभाग
D. उपज उद्योग
➥ मुख्य तथ्य
➥ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार के उद्योग विभाग का नाम बदलकर “उद्योग व वाणिज्य विभाग” के प्रस्ताव को अनुमोदन कर दिया
5. राजस्थान के किस इंस्टिट्यूट को महिला सशक्तिकरण के लिए लीलावती अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया
A. पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ,जयपुर
B. बियानी इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट, जयपुर✔️
C. राजस्थान विश्वविद्यालय,जयपुर
D. माणिक्य लाल वर्मा शोध संस्थान, उदयपुर
➥ मुख्य तथ्य
➥ जयपुर के बियानी इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट को महिला सशक्तिकरण के लिए लीलावती अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया
➥ केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा महिला स्वास्थ्य की श्रेणी में नई दिल्ली में यह अवार्ड प्रदान किया
6. हाल ही में राजस्थान सरकार ने बीसलपुर और इसरदा बांधों को किस नदी के पानी से भरने का निर्णय लिया है
A. बाणगंगा
B. रुपारेल
C. कालीसिंध✔️
D. पार्वती
➥ मुख्य तथ्य
➥ राजस्थान सरकार ने राज्य के 7 जिलों जयपुर ,अजमेर कोटा बूंदी टोंक सवाई माधोपुर और दौसा को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बीसलपुर और इसरदा बांधों को कालीसिंध नदी के पानी से भरने का निर्णय लिया है
➥ इस योजना के क्रियान्वयन के लिए कोटा में नवनेरा बैराज बनाया जा रहा है, इसमें कालीसिंध का पानी लाया जाएगा
7. हाल ही में चर्चित जिसका नाम राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा ‘चिंतामणि’ रखा गया वह
A. एक शिक्षा ऐप
B. महिला सशक्तिकरण ऐप
C. एक कुत्ता✔️
D. एक पर्वतारोही
➥ मुख्य तथ्य
➥ राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में सड़क पर घूमने वाले एक आवारा कुत्ते को गोद लिया जिसका नाम उन्होंने चिंतामणि रखा है
ANSWER OF LAST QUESTION
Q. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया गया
A. 5 जून
B. 10 जून
C. 14 जून
D. 21 जून✔️
QUESTION FOR YOU
Q. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय आयोजन राजस्थान के किस जिले में किया गया
A. जयपुर
B. अजमेर
C. उदयपुर
D. जोधपुर
YESTERDAY DOSE
1. बागोर सभ्यता किस नदी के किनारे हैं – कोठारी
2. हसमत वाला शासक किसे कहा जाता है – मालदेव
3. राजस्थान पर्यटन नीति 2020 कब लागू की गई – सितंबर 2020
4. इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत कब हुई – अगस्त 2020
5. पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2020 का आयोजन कहां हुआ जोधपुर
NEXT DOSE
1. राजस्थान का पूर्वी प्रवेश द्वार
2. राजस्थान का सिंह द्वार
3. राजस्थान का प्रवेश द्वार
4. राजस्थान का नाका
5. राजस्थान का स्कॉटलैंड