25-26 MAY
![]() |
25-26 May Current Affair Questions |
-: Current Affairs Questions :-
1. पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया की पत्नी शांति देवी पहाड़िया का हाल ही में निधन हो गया उनके बारे में सत्य कथन बताइए
A. 1998 से 2003 तक वैर विधानसभा की विधायक
B. 1983 से 1990 तक राज्यसभा सांसद
C. महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष
D. उपरोक्त सभी✔️
👉 24 May Current Affair Questions #111
➥ मुख्य तथ्य
➥ शान्ति देवी पहाड़ियां- जगन्नाथ पहाड़िया की पत्नी
👉 23 May Current Affair Questions #110
2. राजस्थान की प्रसिद्ध लेखिका लक्ष्मी कुमारी चुंडावत को किस वर्ष पदम श्री अवार्ड दिया गया
A. 1984✔️
B. 1992
C. 2002
D. 2004
➥ मुख्य तथ्य
➥ लेखिका लक्ष्मी कुमारी चुंडावत , जन्म 1916 देवगढ़ , मृत्यु-24 मई 2014
➥ 1984 -पदम श्री अवार्ड , 2012-राजस्थान रत्न पुरस्कार
➥ तीन बार विधायक , राज्यसभा की सांसद व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
➥ प्रमुख रचनाएं-
➥ लक्ष्मी कुमारी चूंडावत ने 37 किताबें लिखी. उनकी प्रमुख रचनाएं- हुंकारो दो सा, मूमल, हिंदुकश के उस पार, कै रे चकवा बात, अमोलक बातां, सूली रा सूया माथै, गजबण और रजवाड़ों के रीति-रिवाज हैं
➥ 1992- श्री कैलाश सांखल, 2002- विश्व मोहन भट्ट , 2004 -कन्हैया लाल सेठिया , 2004-राज्यवर्धन सिंह राठौड़ , 2007-विजय दान देथा
3. SC,ST,OBC,MBC,EWS वर्ग की छात्राओं को आवासीय सुविधा हेतु किस योजना को मंजूरी दी है
A. अंबेडकर आवास योजना
B. ज्योतिबा बाई फुले छात्रावास योजना
C. अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना✔️
D. कस्तूरबा छात्रावास योजना
➥ मुख्य तथ्य
➥ अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना- इसके तहत संभागीय मुख्यालय पर आवासीय सुविधा के लिए प्रति छात्र 7000 व जिला मुख्यालय के लिए ₹5000 प्रतिमा देय है
➥ परीक्षा में न्यूनतम 75% अंक हासिल करने वाले कुल 5000 छात्रों को मेरिट के आधार पर वर्ष में 10 माह के लिए डीबीटी वाउचर दिए जाएंगे
4. कालातीर लिफ्ट परियोजना के लिए राशि प्रस्तावित की गई है यह किस जिले में है
A. बांसवाड़ा
B. धौलपुर✔️
C. भीलवाड़ा
D. बारा
➥ मुख्य तथ्य
➥ धौलपुर में 60 करोड़ रुपए की लागत से काली तीर लिफ्ट परियोजना का कार्य शुरु किया जाएगा इसके लिए कुल 320 करोड रुपए का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है
5. राजस्थान के डूंगर कॉलेज को नेक द्वारा लगातार तीसरी बार ए ग्रेड हासिल की है यह किस जिले में है
A. जयपुर
B. बीकानेर✔️
C. उदयपुर
D. कोटा
➥ मुख्य तथ्य
➥ डूंगर कॉलेज बीकानेर प्रदेश का पहला ऐसा कॉलेज बन गया जिसने नेक (नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल) में लगातार तीसरी बार ए ग्रेड हासिल किया है इस कॉलेज को 2015 व 2009 में भी ए ग्रेड मिली थी
6. राजस्थान SDG इंडेक्स 2.0 में राजस्थान का कौनसा जिला प्रथम स्थान पर रहा है
A. कोटा✔️
B. चूरू
C. झुंझुनू
D. जयपुर
➥ मुख्य तथ्य
➥ वर्ष 2021 के लिए राजस्थान एसडीजी इंडेक्स 2.0 में राजस्थान का कोटा जिला प्रथम स्थान पर रहा
➥ दूसरा चूल तीसरा स्थान झुंझुनू का रहा है
7. राजस्थान में सहयोग और उपहार योजना के स्थान पर कौन सी योजना शुरू की गई है
A. राजस्थान कन्यादान योजना
B. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना✔️
C. मुख्यमंत्री उपहार योजना
D. मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता योजना
➥ मुख्य तथ्य
➥ सहयोग और उपहार योजना के स्थान पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शुरू की
➥ इस योजना के अंदर एसटी, एससी और अल्पसंख्यक वर्ग के बीपीएल परिवार की 18 वर्ष या इससे अधिक आयु की लड़कियों के विवाह के अवसर पर 31,000 प्रोत्साहन स्वरुप दिए जाएंगे गई है
➥ यदि लड़की दसवीं पास है, तो अतिरिक्त 10,000 की लड़की स्नातक है तो 20,000 के अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी
ANSWER OF LAST QUESTION
Q. राजस्थान में किस फसल की नई किस्मों के शोध के लिए दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र को बेस्ट सेंटर अवार्ड दिया गया
A. सरसों
B. बाजरा✔️
C. कपास
D. मक्का
QUESTION FOR YOU
Q. राजस्थान की पहली महिला लोकसभा सांसद जिनकी 23 मई को जयंती मनाई गई
A. शारदा भार्गव
B. कमला मीणा
C. गायत्री देवी
D. यशोदा देवी
YESTERDAY DOSE
1. माही बजाज सागर बांध- बांसवाड़ा
2. जवाई बांध – पाली
3. राणा प्रताप सागर बांध – चितौड़गढ़
4. उम्मेद सागर बांध – जोधपुर
5. राजस्थान में किस जिले में जलोढ़ मृदा पाई जाती है – भरतपुर
6. भारत में तांबे के प्रचुर मात्रा में भंडार – खेतड़ी
7. राजस्थान में सर्वाधिक आरक्षित वन कहां है – उदयपुर
NEXT DOSE
1. काला हिरण अभयारण्य
2. पक्षी अभयारण्य
3. राजस्थान के किस जिले में सबसे ज्यादा गेहूं उगाया जाता है
4. बारबरी किस पशु की नस्ल है
5. राजस्थान में टेराकोटा बनाने का प्रमुख कला केंद्र
6. मूंगफली किस प्रकार की तिलहन फसल है
7. राजस्थान के साथ चंबल परियोजना में किस राज्य का हिस्सा है