24 April
![]() |
24 April Current Affair Questions |
-: Current Affairs Questions :-
1. सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से किसे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया है
a) हरिदत्त जोशी
b) दिनेश चंद्र सक्सेना
c) राजकुमार पारीक✔️
d) रवि गोस्वामी
👉 23 April Current Affairs Questions #86
➥ मुख्य तथ्य
➥ झुंझुनू के राजकुमार पारीक को 21 अप्रैल को राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस पर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया
👉 22 April Current Affairs Questions #85
2. कोरोना नियंत्रण हेतु किस जिला प्रशासन द्वारा ‘मेरा वाई, मेरा गाँव, मेरा जिला कोरोना मुक्त अभियान प्रारंभ किया है |
A. डूंगरपुर✔️
B. बीकानेर
C. सीकर
D. श्रीगंगानगर
➥ कोरोना नियंत्रण हेतु डूंगरपुर जिला प्रशासन द्वारा “मेरा वाई, मेरा गांव, मेरा जिला” कोरोना मुक्त अभियान प्रारंभ किया गया है
3. वृक्ष मित्र योजना का संबंध है
A. विद्यालयों में नव प्रवेश इस बालिकाओं द्वारा वृक्षारोपण करवाने से✔️
B. कृषकों को स्वंय की कृषि भूमि की मेड़ पर उपयोगी वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहन देने से
C. स्वैच्छिक गैर सरकारी संगठनों द्वारा कुछ संकल्पित युवाओं को वृक्ष मित्र बनाना
D. प्रत्येक ग्राम स्तर पर 5-7 चयनित युवाओं को वृक्ष मित्र बनाकर गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम को प्रोत्साहन देने से
➥ मुख्य तथ्य
➥ शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2019-20 से प्रारंभ इस योजना के तहत विद्यालयों में नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों की संख्या के बराबर वृक्ष लगाकर प्रत्येक बालक के नाम पर एक एक वृक्ष की देखभाल करने की व्यवस्था है
4. केंद्रीय परिवर्तित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन न्यूट्रीसीरियल योजना राज्य में किन किन फसलों पर क्रियान्वित की जा रही है
A. जो तथा बाजरा
B. मक्का तथा बाजरा
C. बाजरा तथा जो
D. बाजरा तथा ज्वार✔️
➥ मुख्य तथ्य
➥ वर्ष 2018-2019 से परिवर्तित यह योजना ज्वार फसल हेतु राज्य के 10 जिलों में तथा बाजरा फसल हेतु राज्य के 21 जिलों में क्रियान्वित की जा रही है
5. कितने जिलों में राजस्थान में मेवात क्षेत्र विकास कार्यक्रम विस्तृत है
A. 3
B. 4
C. 2✔️
D. 5
➥ मुख्य तथ्य
➥ यह कार्यक्रम अलवर जिले की 8 तथा भरतपुर जिले की 4 पंचायत समितियों में 1986-87 से चलाया जा रहा है यह राज्य वित्त पोषित कार्यक्रम है
6. दिशा क्या है
A. डिजिटल साक्षरता देने का एक कार्यक्रम✔️
B. जीपीएस के अनुसार दिशा जानने का एक यंत्र
C. किशोर अपचारियों के सुधार के लिए कार्यक्रम
D. दृष्टिहीन व्यक्तियों के लिए कार्यक्रम
➥ मुख्य तथ्य
➥ दिशा -डिजिटल साक्षरता देने का एक कार्यक्रम है
7. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राजस्थान में खादी प्लाजा की स्थापना कहां की जाएगी |
A. जयपुर✔️
B. जोधपुर
C. अजमेर
D. उदयपुर
➥ मुख्य तथ्य
➥ खादी प्लाजा की स्थापना लगभग 10 करोड़ की लागत से जयपुर में की जाएगी
8. हाल ही में किस महिला को राजस्थान गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है
A. रुमा देवी
B. स्वाति राठौड़✔️
C. अपूर्वी चंदेला
D. भक्ति शर्मा
➥ मुख्य तथ्य
➥ जयपुर में युवा संस्कृति संस्थान द्वारा राजस्थान गौरव अवार्ड से दिल्ली के राजपथ पर फ्लाईपास्ट में शामिल नागौर की स्वाति राठौड़ को सम्मानित किया गया है
ANSWER OF LAST QUESTION
Q. विश्व की सबसे बड़ी फिल्म लाइब्रेरी राजस्थान के किस जिले में बन रही है।
A. उदयपुर
B. कोटा
C. जयपुर✔️
D. सवाई माधोपुर
Q. हवामहल का निर्माण प्रताप सिंह ने कब करवाया
A. 1699
B. 1799✔️
C. 1899
D. 1787
QUESTION FOR YOU
Q. राजस्थान के सीआरपीएफ जवान जिन्हें राष्ट्रपति द्वारा पुलिस वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया
A. राजेंद्र
B. अंकित गुप्ता
C. रणजीत सिंह गुर्जर
D. वसुंधरा चौहान
Q. 32 वां जिला राजस्थान का कौन सा बना।
A. हनुमानगढ़
B. करौली
C. धौलपुर
D. बारां
YESTERDAY DOSE
1. राजस्थान की पहली महिला मंत्री- कमला बेनीवाल
2. किस जिले की आकृति उड़ते हुए पक्षी के समान है।- सीकर
3. पानीपत का द्वितीय युद्ध किस किसके बीच हुआ- अकबर व हेमू
4. राजस्थान के ऐसे मुख्यमंत्री जो उपराष्ट्रपति पद पर पहुंचे- भैरोसिंह शेखावत
5. भोजन थाली मेला किस जिले में भरता है।- कामा भरतपुर
NEXT DOSE
1. राजस्थान की प्रथम राज्यसभा महिला सांसद बनी
2. 2021 में राजस्थान के कितने व्यक्तियों को पदम श्री प्राप्त हुआ
3. खानवा का युद्ध कब हुआ
4. राजस्थान का हरिद्वार किसे कहा जाता है।
5. राजस्थान के कितने राज्यपाल पद पर रहते हुए मृत्यु को प्राप्त हुए।