1. मिशन अंत्योदय के तहत राजस्थान की किन पंचायत समितियों को ब्रांड एम्बेसडर के रुप में चयनित किया गया है
A. मंडोर, जोधपुर
B. लाडपुरा, कोटा
C. सलूंबर, उदयपुर
D. घोंध, सीकर
E. उपर्युक्त सभी✔️
👉 20 April Current Affairs Questions #84
➥ मुख्य तथ्य
➥ मिशन अंत्योदय के तहत राजस्थान की 5 ग्राम पंचायतों, 4 पंचायत समितियों और 3 जिला परिषदों का चयन ब्रांड एम्बेसडर के रुप में किया गया है
➥ 3 जिला परिषद – श्रीगंगानगर, झुंझुनू, अजमेर
➥ 5 ग्राम पंचायतें – लक्ष्मणगढ़ तथा बहराम का बास (अलवर), बाड़ी (जोधपुर), गोमुदा (उदयपुर), छानी बड़ी (हनुमानगढ़)
2. धूलकोट सभ्यता के सरंक्षण के लिए राशि प्रस्तावित की गई यह किस जिले में है
A. जयपुर
B. अलवर
C. उदयपुर✔️
D. सीकर
➥ मुख्य तथ्य
➥ राजस्थान सरकार ने धूलकोट सभ्यता के लिए राशि प्रस्तावित की है यह उदयपुर जिले में है
➥ आहड़ सभ्यता को ही धूलकोट व आघाटपुर के नाम से जाना जाता है
A. जनता कर्फ्यू
B. राजस्थान कर्फ्यू
C. जन परववाड़ा कर्फ्यू
D. जन अनुशासन पखवाड़ा कर्फ्यू✔️
➥ कोरोना संकट के मद्देनजर हाल ही में राजस्थान ने जन अनुशासन पखवाड़े की घोषणा की है यह फैसला राज्य में कोविड महामारी के लगातार बढ़ते मामलों के बीच लिया गया है
➥ इसकी अवधि 19 अप्रैल यानी आज से 3 मई तक होगी
4. 23वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में राजस्थान की मोनिका ने कौन सा पदक जीता है
A. स्वर्ण
B. रजत
C. कांस्य✔️
D. इनमें से कोई नहीं
➥ मुख्य तथ्य
➥ 23वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में राजस्थान की मोनिका ने कांस्य पदक जीता
5. अभिभावकों की वार्षिक आय एक लाख के स्थान पर, आरटीआई एक्ट 2019 के तहत निशुल्क प्रवेश के लिए कितनी करने की मंजूरी दी गई है
A. 2.5 लाख✔️
B. दो लाख
C. तीन लाख
D. 1.5 लाख
➥ मुख्य तथ्य
➥ निशुल्क शिक्षा व अनिवार्य बाल अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्रदेश के गैर सरकारी विद्यालयों में 25% सीटों पर दुर्बल वर्ग व विद्या गृह के निशुल्क प्रवेश के लिए अभिभावकों की वार्षिक आय सीमा एक लाख के स्थान पर 2.5 लाख करने को मंजूरी मिली है
6. देश में समलैंगिक विवाह को मान्यता मिलने संबंधित धारा 377 लागू होने के बाद देश का पहला समलैंगिक विवाह किस जिले में हुआ
A. जयपुर
B. जैसलमेर✔️
C. कोटा
D. श्रीगंगानगर
➥ मुख्य तथ्य
➥ देश में सितंबर 2018 में समलैंगिक विवाह को मान्यता मिलने संबंधित धारा 37 लागू होने के बाद जैसलमेर में दक्षिण भारत और फ्रांस की युवती ने समलैंगिक विवाह किया
➥ संभवत: देश व प्रदेश का पहला समलैंगिक विवाह है
7. विश्व की सबसे बड़ी फिल्म लाइब्रेरी राजस्थान के किस जिले में बन रही है
A. उदयपुर
B. कोटा
C. जयपुर✔️
D. सवाई माधोपुर
➥ मुख्य तथ्य
➥ जयपुर में विश्व की सबसे बड़ी तथा सुरक्षित फिल्म लाइब्रेरी बन रही है
➥ जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट 10 साल में एक लाख से अधिक फिल्म में जुटाएगा
8. वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान बाड़मेर-सांचौर बेसिन से कुल कितने खनिज तेल का उत्पादन किया गया
A. 44.05 लाख मैट्रिक टन✔️
B. 24.96 लाख मैट्रिक टन
C. 34.09 लाख मैट्रिक टन
D. 46.05 लाख मैट्रिक टन
➥ मुख्य तथ्य
➥ वित्तीय वर्ष 2020-21 (दिसम्बर, 2020 तक) के दौरान बाड़मेर – सांचौर बेसिन से कुल 44.05 लाख मैट्रिक टन खनिज तेल का उत्पादन केयर्न एनर्जी इण्डिया द्वारा किया गया
9. ट्रेवल और लीज़र इण्डिया एण्ड साउथ एशिया के अन्तर्गत देश के किस राज्य को बेस्ट वेडिंग एण्ड हनीमून डेस्टिनेशन अवार्ड प्राप्त हुआ।
A. महाराष्ट्र
B. जम्मू कश्मीर
C. राजस्थान✔️
D. हिमाचल प्रदेश
➥ मुख्य तथ्य
➥ वर्ष 2020 में प्राप्त महत्वपूर्ण पुरस्कार
➥ 22 फरवरी, 2020 को नई दिल्ली में आउटलुक ट्रेवलर अवार्ड के अन्तर्गत राजस्थान को ‘बेस्ट इण्डिया वेडिंग डेस्टिनेशन” पुरस्कार
➥ अक्टूबर, 2020 में कॉन्डेनॉस्ट रिडर्स चॉईस अवार्ड -2020 अन्तर्गत पैलेस ऑन व्हील्स-सेकण्ड लाज़ीरियस ट्रेन इन दतई अवार्ड
➥ 25 नवम्बर, 2020 को ट्रेवल और लोज़र इण्डिया एण्ड साउथ एशिया के अन्तर्गत राजस्थान को बेस्ट डोमेस्टिक डेस्टिनेशन अवार्ड।
➥ 29 नवम्बर, 2020 को ट्रेवल और लोजर इण्डिया एण्ड साउथ एशिया के अन्तर्गत राजस्थान को बेस्ट वेडिंग एण्ड हनीमून डेस्टिनेशन अवार्ड प्राप्त हुआ।
ANSWER OF LAST QUESTION
Q. सारस सरंक्षण केंद्र के रूप में किस बांध को विकसित किया जाएगा
A. बरधा बांध✔️
B. बीसलपुर बांध
C. रामगढ़ बांध
D. ईसरदा बांध
(अ) चम्बल
(ब) कालीसिंध✔️
(स) बनास
(द) बेडच
QUESTION FOR YOU
Q. राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस कब मनाया गया
A. 10 अप्रैल
B. 12 अप्रैल
C. 15 अप्रैल
D. 16 अप्रैल
Q. राजस्थान के किस किले पर सबसे अधिक बार आक्रमण हुए
(अ) आमेर
(ब) भटनेर
(स) मैगजीन
(द) चित्तौड़गढ़
YESTERDAY DOSE
1. राजस्थान का भुवनेश्वर किसे कहते हैं – ओसिया, जोधपुर
2. पश्चिमी राजस्थान की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है – डोरा पर्वत, जालौर
3. जोधपुर में जसवंत थड़ा किसने बनवाया – सरदार सिंह
4. विजय स्तंभ किस दुर्ग में स्थित है – चितौड़गढ़ दुर्ग
5. RPSC के प्रथम अध्यक्ष थे – सर एस के घोष
NEXT DOSE
1. गेपरनाथ महादेव का मंदिर किस जिले में है
2. आमेर के शासक मान सिंह का जन्म कहां हुआ था
3. सुनारी सभ्यता के अवशेष कहां से प्राप्त हुए हैं
4. राजस्थान विधान सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी
5. राजस्थान की पहली ऑर्गेनिक मंडी किस जिले में खोली जाएगी