22-23 June
![]() |
डॉक्टर फारुक अब्दुल्ला बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड राजस्थान के किस व्यक्ति को प्राप्त हुआ |
-: Current Affairs Questions :-
1. डॉक्टर फारुक अब्दुल्ला बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड राजस्थान के किस व्यक्ति को प्राप्त हुआ
A. डॉ सुधीर महर्षि✔️
B. धीरज श्रीवास्तव
C. गंगा सिंह गौतम
D. बाबूलाल मारोठिया
👉 19-20 June Current Affairs QUESTIONS #128
➥ मुख्य तथ्य
➥ जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला के नाम पर दिया जाने वाला यह पुरस्कार जयपुर के डॉ सुधीर महर्षि को प्रदान किया गया
➥ पेंक्रिएटाइटिस के मरीजों में खून की नसों के फटने का उपचार एंडोस्कोपी अल्ट्रासाउंड से ऐम्बिन इंजेक्शन द्वारा करने वाले रिसर्च पेपर हेतु अवार्ड दिया गया
👉 18 June Current Affairs Questions #128
2. राजस्थानी भाषा के पहले कैलेंडर का लोकार्पण बीकानेर हाउस में किया गया यह कहां स्थित है
A. बीकानेर
B. जयपुर
C. दिल्ली✔️
D. हैदराबाद
➥ मुख्य तथ्य
➥ भारतीय काल गणना पर आधारित राजस्थानी भाषा में तैयार पहले कैलेंडर का लोकार्पण नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव द्वारा किया गया
➥ इस कैलेंडर से चांद,सूरज और नक्षत्रों की गति की जानकारी भी आसानी से मिलती है
3. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘रोड टू रिफॉर्म’ फीचर फिल्म का को रिलीज किया इसका संबंध है
A. महिला शिक्षा से
B. कोविड-19 पर आधारित
C. जेल में कैदियों से संबंधित✔️
D. उद्योग नीति
➥ मुख्य तथ्य
➥ महानिदेशक कारागार राजीव दासोत की ओर से रचित अवधारणा पर आधारित कैदियों के प्रति समाज का नजरिया बदलने के लिए बनाई गई पिक्चर फिल्म ‘रोड टू रिफॉर्म’ को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रिलीज किया निर्देशक -संजीव शर्मा
4. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण करने वाले राजस्थान का संबंध हैं।
A. झालावाड़ बारां
B. कोटा बूंदी✔️
C. जयपुर
D. जैसलमेर
➥ मुख्य तथ्य
➥ 17वीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने अपने कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण के हैं राजस्थान के कोटा बूंदी संसदीय सीट से सांसद है
5. हाल ही में सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि मनाई गई उन पर डाक टिकट कब जारी हुआ
A. 2005
B. 2008✔️
C. 2012
D. 2016
➥ मुख्य तथ्य
➥ सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट पर डाक विभाग द्वारा 2008 में 5 का डाक टिकट जारी किया गया
6. राजस्थान वित्त निगम जयपुर के प्रबंध निदेशक नियुक्त किए गए हैं
A. सुषमा अरोड़ा
B. शक्ति सिंह✔️
C.डॉक्टर सुबोध अग्रवाल
D. आशुतोष एटी पांडे कर
➥ मुख्य तथ्य
➥ राजस्थान वित्त निगम- शक्ति सिंह
➥ राजफेड- सुषमा अरोड़ा
➥ नवीकरणीय ऊर्जा निगम लिमिटेड- सुबोध अग्रवाल राजसीको- आशुतोष एटी पांडेकर
7. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया गया
A. 5 जून
B. 10 जून
C. 14 जून
D. 21 जून✔️
➥ मुख्य तथ्य
➥ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – 21 जून
➥ 2021 की थीम-“कल्याण के लिए योग (Yoga for well-being)”
ANSWER OF LAST QUESTION
Q. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष बने हैं |
A. अमीन पठान✔️
B. मुनव्वर खान
C. मुख्तार अब्बास नकवी
D. सालेह मोहम्मद
QUESTION FOR YOU
Q. कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा योजना के तहत राज्य में कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है
A. 25000
B. 51 हजार
C. एक लाख
D. दो लाख
YESTERDAY DOSE
1. राजस्थान का सर्वाधिक ऊन उत्पादक जिला – जोधपुर ।
2. राजस्थान का प्रथम हाईटेक जिला – सीकर
3. राज्य का पहला परमाणु विद्युत गृह – रावतभाटा, चितौड़गढ़
4. राज्य की प्रथम पवन ऊर्जा संयंत्र परियोजना – अमर सागर, जैसलमेर
5. राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी ,जयपुर की स्थापना कब हुई – 15 जुलाई 1969
NEXT DOSE
1. राजस्थान की सबसे नीचे झील
2. राजस्थान का पूर्वी प्रवेश द्वार
3. राजस्थान पंजाबी भाषा अकादमी, श्रीगंगानगर की स्थापना कब हुई
4. राजस्थान के किस शहर को कपड़ा निर्यातक शहर का दर्जा दिया गया है।
5. जयपुर में कत्थक समारोह किस माह में आयोजित होता है