👉 https://haabuji.blogspot.com/2020/09/1-rajasthan-ke-udhayod-part-1.html 👈
राजस्थान में पर्यटन उद्योग
(Tourism Industry in Rajasthan)

राजस्थान-में-पर्यटन-उद्योग

राजस्थान में पर्यटन के विकास के प्रयास
1. RTDC की स्थापना (Raj. Tourism Dev. Corp.) 1 अप्रैल 1979 को की गई । इसका कार्य – पर्यटकों को सुविधा देना है ।
2. अप्रैल 1965 में – राजस्थान राज्य होटल निगम (RHC) की स्थापना की गई ।
3. मोहम्मद यूनूस समिति की सिफारिश पर 1989 – 90 में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया व 2004 – 05 में जन उद्योग का दर्जा दिया गया ।
4. Paying Guest योजना – राजस्थान के 12 शहरों में सन् 1991 से शुरूआत की गई ।
5. Heritage Hotel — 1950 से पूर्व बने गढ़ किले व हवेली को होटल बनाना।
6. Palace on Wheels – 1982 में चालू
7. Royal Rajasthan on Wheels — 11th जनवरी 2009 को दिल्ली से शुरूआत की गई ।
8. सोनारगढ़ के किले को विश्व विरासत सूची में शामिल किया। (जैसलमेर एक मात्र राज0 का दुर्ग) इसे Living Fort भी कहते हैं।
9. विश्व विरासत सूची में शामिल एक मात्र अभ्यारण्य = घाना पक्षी विहार 10. राजस्थान पहला राज्य जहां पर्यटन पुलिस की 1 अगस्त 2000 से शुरूआत की गई ।
11. रोप वे – 1st भीनमाल (जालौर) सुन्दा पर्वत, 2nd जवाहर कला केन्द्र, जयपुर, 3rd करणी माता (दूधतलाई) उदयपुर है ।
12. हाथी गांव – कुंडा (आमेर) – हाथियों की सवारी
13. शिल्पग्राम – (A) हवाला, उदयपुर (B) जवाहर कला केन्द्र, जयपुर (C) पालगांव, जोधपुर
14. Golden Trangle– DELHI- JAIPUR, AGRA
17. महाराणा प्रताप स्मारक हल्दी घाटी, राजसमंद में है ।
✔️ विश्व का सबसे बड़ा निर्यात उद्योग पर्यटन है । 1989 में राजस्थान में मोहम्मद युनूस समिति की सिफारिश पर पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया । पर्यटन को उद्योग घोषित करने वाला देश का पहला राज्य राजस्थान है ।
✔️ भारत आने वाला हर तीसरा पर्यटक राजस्थान आता है । विदेशी पर्यटकों में सबसे ज्यादा पर्यटक फ्रांस से आते है ।
✔️ राजस्थान में देशी पर्यटक सबसे अधिक माउन्ट आबू में आते है, जबकि सर्वाधिक विदेशी पर्यटक जयपुर में आते है।
✔️ नवीनतम पर्यटन नीति 2007 में घोषित की गई । पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान को दस सक्रिटों में बांटा गया है ।
✔️ 1 अप्रेल 1979 को – राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (आर.टी.डी.सी.) की स्थापना हुई ।
✔️ राजस्थान पर्यटन विभाग के स्वागत वाक्य “पधारों म्हारे देश” के स्थान पर अब “अतुल्य राजस्थान’ वाक्य काम में लिया जा रहा है ।
✔️ कर्नल टॉड़ ने अपनी पुस्तक “ट्रेवल्स इन वेर्स्टन इण्डिया’ में राज्य के पर्यटन स्थलों का वर्णन किया है ।
✔️ स्वर्णिम त्रिकोण जयपुर, दिल्ली व आगरा परिपथ है, सर्वाधिक विदेशी पर्यटक इसी परिपथ से आते है ।
✔️ मरू त्रिकोण में जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर शामिल है । बीकानेर को मरू त्रिकोण योजना का प्रवेशद्वार बनाया है।
✔️ राजस्थान सरकार ने 1955 में पर्यटन निदेशालय की स्थापना की जिसका मुख्यालय जयपुर में है
✔️ 27 सितम्बर 1991 को राज्य के 12 शहरों में पेईग गेस्ट परियोजना शुरू की गई है जिसका उद्देश्य पर्यटकों को स्थानीय जीवनशैली एवं उनके जीवनस्तर से अवगत कराना है ।
✔️ 11 जनवरी 2009 को आर.टी.डी.सी. एवं भारतीय रेलवे के सहयोग से तीसरी शाही रेल “रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स” की शुरूआत हुई, जबकि पेलैस ऑन व्हील्स की शुरूआत 13 सितम्बर 1995 को हुई थी ।
✔️ जोधपुर स्थित अजीत भवन राजस्थान का प्रथम हेरिटेज होटल है । राजस्थान देश का पहला राज्य है जिसे पाटा से स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है । राजस्थान में पर्यटकों का प्रसिद्ध मेला पुष्कर में आयोजित होता है । विदेशी पर्यटक सबसे अधिक राज्य के शेखावाटी क्षेत्र में आते है ।
✔️ राना उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में रहने वाले प्रवासी राजस्थानीयों का संगठन है ।