17 April
![]() |
17 April Current Affairs Questions |
-: Current Affairs Questions :-
1. राजस्थान के किस जिले में कायमखानी समाज का पहला वार मेमोरियल बनेगा
A. सीकर
B. झुंझुनू✔️
C. बाड़मेर
D. जयपुर
👉 16 April Current Affairs Questions #81
➥ मुख्य तथ्य
➥ राजस्थान के झुंझुनू जिले में कायम खान समाज का पहला वार मेमोरियल बनेगा जहां 208 शहीदों की शौर्य गाथा लिखी जाएगी
👉 15 April Current Affairs Questions #80
2. डॉ भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क भूमि आवंटित की गई है यह किस जिले में स्थित है
A. जोधपुर
B. जयपुर✔️
C. सीकर
D. भीलवाड़ा
➥ मुख्य तथ्य
➥ राज्य सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विवि को जेडीए के जमीन आवंटन करने पर प्रस्ताव मोहर लगा दी है। नव स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विवि को ग्राम दहमीकला तहसील सांगानेर में भूमि दी है
3. शिक्षा विभाग की मार्च महीने की रैकिंग मैं कौन सा जिला प्रथम स्थान पर रहा है
A. चूरु✔️
B. जयपुर
C. हनुमानगढ़
D. दौसा
➥ मुख्य तथ्य
➥ शिक्षा विभाग की ओर से हर महीने जारी होने वाली रैंकिंग में सोमवार को मार्च महीने की रैंकिंग जारी की गई।
➥ इसमें चूरू पहले और जयपुर दूसरे स्थान पर रहा।
➥ प्रदेश के सभी 33 जिलों की इस रैंकिंग में चूरू को 229.70 स्कोर प्राप्त हुआ।
➥ जबकि जयपुर को 222.58 स्कोर प्राप्त हुए।
➥ हनुमानगढ़ जिला 211.09 अंकों के साथ तीसरे स्थान
4. राजस्थान महामारी विधेयक, 2020 कब पारित किया गया
(1) 4 अगस्त, 2020
(2) 12 अगस्त, 2020
(3) 24 अगस्त, 2020✔️
(4) 30 अगस्त, 2020
➥ मुख्य तथ्य
➥ राजस्थान महामारी विधेयक 2020
➥ 24 अगस्त 2020 को पारित हुआ
➥ राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के विनियमन और रोकथाम के लिए विद्यमान राजस्थान संक्रामक रोग अधिनियम 1957 को निरसित करने के लिए 1 मई, 2020 को राजस्थान महामारी अध्यादेश, 2020 प्रख्यापित किया था।
➥ विधानसभा में राजस्थान महामारी विधेयक, 2020 पारित किया गया है। इस विधेयक को 16 सितम्बर, 2020 को राज्यपाल ने मंजूरी दी।
5. कोटरा है
(1) उदयपुर जिले का औद्योगिक क्षेत्र
(2) जापानी औद्योगिक संस्था
(3) चीनी ट्रेड प्रमोशन कम्पनी
(4) कोरियाई ट्रेड इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेन्सी✔️
➥ मुख्य तथ्य
➥ रीको व कोटरा के मध्य 11 मार्च, 2013 को निष्पादित एमओयू के तहत घिलोट औद्योगिक क्षेत्र में कोरियन इन्वेस्टमेंट जोन विकसित किया जा रहा है।
6. प्रदेश का तीसरा 765 KV का GSS बनेगा
(1) कांकाणी, जोधपुर✔️
(2) भड़ला, जोधपुर
(3) बाप, जोधपुर
(4) फागी जयपुर
➥ मुख्य तथ्य
➥ राजस्थान प्रसारण निगम लिमिटेड का यह प्रदेश का तीसरा 765 KV का GSS होगा।
➥ इससे पूर्व अंता (बारां) में व फागी जयपुर में 765 KV के GSS स्थापित हो चुके हैं।
7. डॉ. सविता अम्बेडकर अन्तरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत छूआछूत उन्मूलन के लिए सवर्ण युवती/युवक द्वारा अनुसूचित जाति के युवती/युवक से विवाह करने पर प्रोत्साहन राशि कितनी दी जाती है?
(1) 2,50,000 रुपए
(2) 3,50,000 रुपए
(3) 5,00,000 रुपए✔️
(4) 6,00,000 रुपए
ANSWER OF LAST QUESTION
Q. राजस्थान में छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष बने हैं
A. प्रद्युम्न सिंह✔️
B. लक्ष्मण सिंह
C. अशोक लाहोटी
D. डॉ ज्योति किरण
Q. राजस्थान के किस दुर्ग में त्रिनेत्र गणेश जी का मंदिर स्थित है।
A. मेहरानगढ़
B. रणथंबोर✔️
C. सोनारगढ़
D. नाहरगढ़
QUESTION FOR YOU
Q. राजस्थान में प्लाज्मा बैंक की स्थापना कहां की गई है।
A. जयपुर उदयपुर
B. जयपुर जोधपुर
C. जयपुर कोटा
D. कोटा बीकानेर
Q. अरावली पर्वत की सबसे अधिक ऊँचाई किस जिले में है?
(अ) सिरोही
(ब) अजमेर
(स) अलवर
(द) डूंगरपुर
NEXT DOSE
1. राजस्थान का तिलिस्मी किला किस जिले में
2. राजस्थान के किस शासक को कटार का धनी कहा जाता है।
3. राजस्थान एकीकरण के तीसरे चरण का उद्घाटन किसने किया
4. मीराबाई का जन्म किस वंश में हुआ
5. वल्ल या माण्ड प्रदेश किस जिले को कहा जाता था