16 April
![]() |
16 April Current Affairs Questions |
-: Current Affairs Questions :-
1. राजस्थान में प्लाज्मा बैंक की स्थापना कहां की गई है
A. जयपुर उदयपुर
B. जयपुर कोटा✔️
C. जयपुर जोधपुर
D. कोटा बीकानेर
👉 15 April Current Affairs Questions #80
➥ मुख्य तथ्य
➥ जयपुर में 24 जुलाई 2020 को तथा कोटा मेडिकल कॉलेज में 1 अगस्त 2020 को प्लाज्मा बैंक की शुरुआत की गई
➥ साथ ही जयपुर जोधपुर कोटा उदयपुर तथा बीकानेर में प्लाज्मा थेरेपी से इलाज किया जा रहा है
👉 14 April Current Affairs Questions #79
2. देश में आंगनवाड़ी केंद्रों को तंबाकू मुक्त करने वाला देश का पहला राज्य है
A. गुजरात
B. उत्तर प्रदेश
C. महाराष्ट्र
D. राजस्थान✔️
➥ मुख्य तथ्य
➥ राजस्थान देश में आंगनवाड़ी केंद्रों को तंबाकू मुक्त करने वाला देश का पहला राज्य बना है
3. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मा एजुकेशन एंड रिसर्च (नाइपर) की स्थापना राजस्थान में कहां की जा रही है
A. कोटा
B. बारां
C. झालावाड़✔️
D. अजमेर
➥ मुख्य तथ्य
➥ राजस्थान में नाइपर की स्थापना झालावाड़ में की जा रही है
4. 99 डॉट्स किससे संबंधित है।
A. कैंसर से पीड़ित मरीजों से
B. टीबी और एचआईवी पीड़ित मरीजों से✔️
C. मलेरिया और डेंगू के पीड़ितों से
D. आर्थराइटिस के मरीजों से
➥ मुख्य तथ्य
➥ 99 डॉट्स- टीबी और एचआईवी पीड़ित मरीजों से पर
5. 90 लाख रु. की स्वीकृत राशि से स्वामी विवेकानन्द के संदेश को प्रचारित किये जाने हेतु उनके जीवन पर आधारित साउण्ड एण्ड लाइट शो प्रोजेक्ट कहाँ विकसित किया जा रहा है?
(1) खेतड़ी (झुंझुनू)✔️
(2) बिदासर (चूरू)
(3) ओसियां (जोधपुर)
(4) प्रतापगढ़
➥ मुख्य तथ्य
➥ राज्य के ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 9 अन्य स्थानों पर भी साउण्ड एण्ड लाइट शो विकसित किये जाएंगे।
6. सत्य कथन का चयन करो(आर्थिक समीक्षा 2020-21 के अनुसार)
(a) वर्ष 2020-21 में दलहन उत्पादन में 8.74% की वृद्धि का अनुमान है।
(b) प्रचलित वर्ष के कृषि अनुमान अनुसार रबी फसलें के उत्पादन में खरीफ से कम का अनुमान है।
(c) वर्ष 2020-21 में तिलहन के उत्पादन में 19.81% की वृद्धि का अनुमान है।
(d) वर्ष 2020-21 में कुल 271.33 लाख मैट्रिक टन कृषि उत्पादन का अनुमान है।
(1) केवल (c) सत्य
(2) (a), (b) व (d) सत्य
(3) (b), (c) व (d) सत्य
(4) उपरोक्त सभी✔️
7. निम्न में से CPI(उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) से संबंधित असत्य कथन का चयन करो
(a) इसमें वस्तुओं एवं सेवाओं दोनों को शामिल किया जाता है।
(b) थोक मूल्यों में होने वाले परिवर्तनों का माप है।
(c) राज्य में जयपुर, अलवर एवं भीलवाड़ा केन्द्रों द्वारा सूचकांक तैयार किये जाते हैं
(d) वर्ष 2019 के दौरान CPI में बढ़ने की प्रवृत्ति रही है।
(1) (a) व (b) सत्य
(2) (a), (b) व (c)
(3) केवल (b) असत्य✔️
(4) सभी असत्य
➥ मुख्य तथ्य
➥ उपभोक्ता मूल्य सूचकांक केवल खुदरा वस्तुओं की कीमतों में होने वाले परिवर्तनों का माप है।
➥ राज्य में जयपुर, अलवर एवं भीलवाड़ा केन्द्रों के औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक श्रम ब्यूटो, शिमला द्वारा तैयार कर, जारी किए जाते हैं।
8. मिस दीवा राजस्थान सीजन-3 की विजेता बनी है
A. कशिश चौधरी✔️
B. हर्षिल कालिया
C. तनु शेखावत
D. खुशी अजवानी
➥ मुख्य तथ्य
➥ कशिश चौधरी ने मिस दीवा राजस्थान सीजन-3 का खिताब अपने नाम किया है।
➥ हर्षिल कालिया फर्स्ट और तनु शेरखावत सेकंड रनरअप रहीं।
ANSWER OF LAST QUESTION
Q. राजस्थान का वह स्थान जहां रंगीन मछली एक्वेरियम गैलरी और ब्रीडिंग यूनिट का लोकार्पण हुआ वह है ।
A. उनियारा
B. बूंदी
C. बीसलपुर✔️
D. देवली
Q. ढाई साके के लिए कौन सा दुर्ग प्रसिद्ध है।
A. चित्तौड़गढ़
B. जैसलमेर✔️
C. मेहरानगढ़
D. कुंभलगढ़
QUESTION FOR YOU
Q. छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष राजस्थान में कौन हैं।
A. प्रद्युम्न सिंह
B. लक्ष्मण सिंह
C. अशोक लाहोटी
D. डॉ ज्योति किरण
Q. राजस्थान के किस दुर्ग में त्रिनेत्र गणेश जी का मंदिर स्थित है।
A. मेहरानगढ़ पर
B. रणथंबोर
C. सोनारगढ़
D. नाहरगढ़
YESTERDAY DOSE
1. राजस्थान के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष थे – नरोत्तम लाल जोशी
2. अचलदास खिची री वचनिका के लेखक हैं – शिवदास गाडन
3. प्रथम सभापति राज्यसभा के कौन थे – डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
4. पदम भूषण से सम्मानित राजस्थान के प्रथम व्यक्ति – कंवर सेन
5. राजस्थान के किस जिले में उम्मेद सिंह स्टेडियम स्थित है – कोटा
NEXT DOSE
1. उप राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे देता है ।
2. हरित ऋषि किस मेवाड़ शासक के गुरु थे
3. हम्मीर हठ ग्रंथ के लेखक हैं
4. गिरी सुमेल का युद्ध कब हुआ
5. राजस्थान का बरतरबंद दुर्ग है।