13-14 MAY
![]() |
13-14 May Current Affair Questions |
-: Current Affairs Questions :-
1. हाल ही में 12 मई को राजस्थान के किस शहर का स्थापना दिवस मनाया गया
A. सीकर
B. जयपुर
C. जोधपुर✔️
D. उदयपुर
👉 12 May Current Affair Questions #101
➥ मुख्य तथ्य
➥ जोधपुर की स्थापना-12 मई 1459 में राव जोधा के द्वारा
👉 11 May Current Affair Questions #100
2. क्रोएशिया में होने वाले वर्ल्ड कप में राजस्थान के अपूर्वी चंदेला का चयन हुआ है इनका संबंध किस खेल से है
A. कबड़ी
B. निशानेबाज✔️
C. तीरंदाज
D. बैडमिंटन
➥ मुख्य तथ्य
➥ अपूर्वी चंदेला -जयपुर की निशानेबाज
➥ टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकी है
➥ इससे पहले रियो डे जेनेरियो ब्राज़ील में भाग लिया लेकिन कोई पदक नहीं मिला
➥ 2014 ग्लास्को राष्ट्रमंडल खेल में गोल्ड मेडल जीता
➥ 2019 में विश्व की निशानेबाजी में प्रथम रैंक रही है
3. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के किन जिलों में मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल शिलान्यास किया
A. जयपुर भरतपुर
B. करौली सवाई माधोपुर
C. गंगानगर चित्तौड़गढ़✔️
D. जैसलमेर बीकानेर
➥ मुख्य तथ्य
➥ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रीगंगानगर व चितौड़गढ़ जिले में मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल शिलान्यास किया
➥ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री- हर्षवर्धन सिंह
4. पोकरण में दूसरे परमाणु परीक्षण के 11 मई 2021 को 23 वर्ष पूर्ण हुए यह किस जिले में है
A. बीकानेर
B. जैसलमेर✔️
C. जोधपुर
D. बाड़मेर
➥ मुख्य तथ्य
➥ जैसलमेर के पोकरण में 11 मई 1998 को राजस्थान का दूसरा परमाणु परीक्षण 23 वर्ष पहले किया गया
5. राजस्थान में कोविड-19 टीकाकरण पर विधायक कोटे से कितना खर्च होगा
A. दो करोड़
B. तीन करोड़
C. चार करोड़
D. 5 करोड़✔️
➥ मुख्य तथ्य
➥ प्रदेश में 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के मामले में राज्य सरकार ने विधायक के विधायक कोष की 5 करोड़ की राशि में से 3 करोड रुपए टीकाकरण के लिए वर्च करने की घोषणा की है
6. निदान सॉफ्टवेयर का संबंध निम्न में से किस क्षेत्र से है
A. शिक्षा
B. बैंकिंग
C. खुदरा बिक्री
D. स्वास्थ्य सुरक्षा✔️
➥ मुख्य तथ्य
➥ राजस्थान सरकार ने सरकारी अस्पतालों में बीमारी की निगरानी और टेलीमेडिसिन सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु निदान नामक सॉफ्टवेयर लॉन्च किया
➥ इससे चिकित्सा संस्थानों में विभिन्न मौसमी बीमारियों,गैर संचारी रोग सहित लगभग 46 बीमारियों को ऑनलाइन एंट्री की जाएगी
7. राजस्थान के किस खिलाड़ी को फिक्की ने पैरा एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया है
A. सुंदर सिंह गुर्जर✔️
B. देवेंद्र झाझड़िया
C. संदीप चौधरी
D. इनमें से कोई नहीं
➥ मुख्य तथ्य
➥ फिक्की ने राजस्थान के करौली जिले के सुंदर सिंह गुर्जर को पैराएथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया
8. राजस्थान में भैरो सिंह शेखावत अंत्योदय स्वरोजगार योजना कब शुरू की गई
A. 13 मई 2018✔️
B. 13 मई 2019
C. 13 मई 2020
D. 7 जनवरी 2021
➥ मुख्य तथ्य
➥ राजस्थान में भैरो सिंह शेखावत अंत्योदय स्वरोजगार योजना 13 मई 2018 को लांच की गई
➥ इस योजना के तहत एससी,एसटी व अन्य पिछड़ा वर्ग के 50,000 परिवारों को स्वरोजगार हेतु ₹50,000 तक के ऋण सहायता 4% ब्याज दर पर दी जाएगी
9. डांग क्षेत्र विकास कार्यक्रम मूलत: 1994-95 में प्रारंभ किया गया इसे पुन: कब प्रारंभ किया गया
A. 1997-98
B. 2002-03
C. 2005-06✔️
D. 2011-12
➥ मुख्य तथ्य
➥ डांग क्षेत्र विकास कार्यक्रम शुरुआत-1994-95
➥ पुन: प्रारंभ 2005-06
➥ यह शत प्रतिशत राज्य वित्त पोषित है
➥ राज्य के आठ पूर्वी व दक्षिणी पूर्वी जिलों में संचालित
ANSWER OF LAST QUESTION
Q. हाल ही में 9 मई को महाराणा प्रताप की कौन सी जयंती मनाई गई
A. 381वीं
B. 481वीं✔️
C. 491वीं
D. 551वीं
Q. राजस्थान की किस झील पर कार्तिक पूर्णिमा को कपिल मुनि का मेला लगता है
A. बालसमंद झील
B. कोलायत झील✔️
C. उदय सागर झील
D. सिलीसेढ झील
QUESTION FOR YOU
Q. राजस्थान का दूसरा कैंसर अस्पताल किस जिले में स्थित है
A. जयपुर
B. जोधपुर
C. कोटा
D. उदयपुर
Q. राजस्थान के प्रथम उपमुख्यमंत्री कौन थे
(1) टीकाराम पालीवाल
(2) मोहनलाल सुखाड़िया
(3) हीरालाल शास्त्री
(4) जय नारायण व्यास
YESTERDAY DOSE
1.राजस्थान में बासमती किस फसल की किस्म है – चावल
2.अविका कवच बीमा योजना का संबंध किस पशु से है – भेड़
3.राजस्थान के किस जिले में पक्षी अभयारण्य है- केवलादेव
4.राजस्थान राज्य महिला आयोग का गठन कब किया गया – 15 भी 1999
5. 15 वीं विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर थे- गुलाब चंद कटारिया
NEXT DOSE
1. मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना कब हुई
2. संत चरणदास का साहित्य किस बोली में मिलता है
3. कुंडा पंथ किसने चलाया
4. नंद समंद झील कौन से जिले में है
5. 30वां बिहारी पुरस्कार