12 March
![]() |
12-March-Current-Affairs |
1. माउंट एवरेस्ट अभियान के भारतीय दल में राजस्थान के किस पर्वतारोही का चयन हुआ है-
A. संदीप जोशी
B. निवेदिता चौधरी
C. नीरज चौधरी👈
D. अंशुमान सिंह
👉 11 MARCH, Current Affairs Questions
➥ मुख्य तथ्य
➥ माउंट एवरेस्ट फतह करने के लिए भारतीय दल में जयपुर के नीरज चौधरी का चयन हुआ है
➥ अभियान का नाम -आईएमएफ इंडियन एवरेस्ट मैसिफ एक्सपीडिशन 2021
👉 राजस्थान बजट का पूरा विश्लेषण 2021-22-Important Questions
2. देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रस्तावित मिशन अंत्योदय के तहत राजस्थान की किन जिला परिषदों का चयन हुआ है-
A. श्रीगंगानगर झुंझुनू बाड़मेर
B. कोटा श्रीगंगानगर जयपुर
C. उदयपुर बांसवाड़ा बीकानेर
D. श्रीगंगानगर झुंझुनू,अजमेर👈
➥ मुख्य तथ्य
➥ इंडिया एट 75 भारत का अमृत महोत्सव के तहत चलने वाले विकास अभियान हेतु मिशन अंत्योदय के अंतर्गत राजस्थान की 5 ‘ग्राम पंचायतों, 4 पंचायत समितियों और 3 जिला परिषदों का चयन ब्रांड एंबेसडर के रुप में किया गया है
➥ तीन जिला परिषद- श्रीगंगानगर झुंझुनू अजमेर
3. ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ सुधार करने वाला राजस्थान देश का कौन सा राज्य बन गया-
A. 9वां
B. 10वां
C. 11वां
D. 12वां👈
➥ मुख्य तथ्य
➥ राजस्थान केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा निर्धारित एक देश एक राशन कार्ड सुधार प्रणाली को सफलतापूर्वक लागू करने वाला देश का 12 वां राज्य बन गया
4. हाल ही में राजस्थान स्काउट गाइड को राष्ट्रीय स्तर पर कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है-
A. प्रथम👈
B. द्वितीय
C. पांचवा
D.आठवां
➥ मुख्य तथ्य
➥ राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड ने कोरोना महामारी के दौरान प्रदान की गई उल्लेखनीय सेवाओं और समाज को प्रेरित करने में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है
➥ इन्हें पुरस्कार स्वरुप ₹50000 की नकद प्रदान की जाएगी
5. हाल ही में राजस्थान में ऊंट सरंक्षण के लिए कितनी राशि का प्रावधान किया गया है-
A. 10 करोड़
B. 20 करोड़
C. 23.65 करोड👈
D. 30.65 करोड
➥ मुख्य तथ्य
➥ राजस्थान के आगामी 3 वर्षों में राज्य में ऊंट सरंक्षण के लिए 23.65 करोड़ की योजना बनाई गई है
6. महारत्न का दर्जा प्राप्त सार्वजनिक उपक्रम पावर ग्रिड कॉरपोरेशन राजस्थान के किस जिले में आईटीआई स्थापित करेगा-
A. जयपुर
B. उदयपुर
C. जोधपुर👈
D. बीकानेर
➥ मुख्य तथ्य
➥ पावर ग्रिड कॉरपोरेशन जोधपुर की शेरगढ़ तहसील में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) स्थापित करेगा इसके लिए राज्य सरकार के कौशल, रोजगार नियोजन व उधमिता विभाग तथा पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ लिमिटेड के मध्य समझौता हुआ
7. नीति आयोग के अनुसार देश में चांदी के भंडारों में राजस्थान में कितने प्रतिशत भंडार है-
A. 100%
B. 98%👈
C. 90%
D. 70%
➥ मुख्य तथ्य
➥ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएमआर खनिज भंडारों की खोज व उत्पादन पर वेबीनार आयोजित किया
➥ नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने बताया कि भारत में 30 हजार मैट्रिक टन चांदी के भंडारों में से 98% भंडारा के लिए राजस्थान में हैं
➥ उदयपुर तथा राजसमंद जिले में देश के 87% चांदी के भंडार हैं
8. राज्य महिला आयोग का गठन किस वर्ष किया गया-
A. 15 मई 1998
B. 15 मई 1999👈
C. 15 मई 2000
D. 15 मई 2005
➥ मुख्य तथ्य
➥ 15 मई 1999 को राज्य महिला आयोग का गठन जयपुर में किया गया
➥ इस आयोग में एक अध्यक्ष के अलावा 4 सदस्य होते हैं इन सदस्यों में एक अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति तथा एक ओबीसी महिला होगी
➥ 3 वर्ष का कार्यकाल अध्यक्ष व सदस्यों का होता है
➥ प्रथम अध्यक्ष – श्रीमती कांता कटारिया
➥ वर्तमान अध्यक्ष- सुमन शर्मा
9. भूपेंद्र सिंह यादव राजस्थान लोक सेवा आयोग के कौन से अध्यक्ष बने हैं-
A. 25वें
B. 30वें
C. 32वें
D. 33वें👈
➥ मुख्य तथ्य
➥ राजस्थान लोक सेवा आयोग
➥ स्थापना 16 अगस्त 1949 , मुख्यालय जयपुर
➥ अध्यक्ष व सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष या 62 वर्ष
➥ आयोग में एक अध्यक्ष और 7 सदस्य होते हैं
➥ लोक सेवा आयोग को सत्यनारायण राव समिति की सिफारिश पर अजमेर स्थानांतरित कर दिया गया
➥ अनुच्छेद 315 से 323 तक
➥ प्रथम अध्यक्ष- सर एसके घोष
➥ 33वें वर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव , 32वें अध्यक्ष-दीपक उप्रेती
ANSWER OF LAST QUESTION
Q. राजस्थान में किस नदी पर राजस्थान का सबसे बड़ा पुल बनेगा-
A. बनास
B. लूणी
C. चंबल👈
D. माही
Q. महाराणा प्रताप की ओर से हल्दीघाटी युद्ध में हरावल दस्ते का नेतृत्व किसने किया-
A. हसन खान मेवाती
B. हकीम खां सूरी👈
C. राणा पूंजा
D. झाला अजा
QUESTION FOR YOU
Q. अमेरिका में राजस्थान के किस नृत्य पर डॉक्यूमेंट्री बनाई जा रही है।
A. चरी नृत्य
B. चकरी नृत्य
C. वालर नृत्य
D. अग्नि नृत्य
Q. मारवाड़ का पितृहंता किस शासक को कहा जाता है-
A. चंद्रसेन
B. राव सातल
C. राव गंगा
D. राव मालदेव