11 MAY
![]() |
11 May Current Affair Questions |
-: Current Affairs Questions :-
1. हाल ही में 9 मई को महाराणा प्रताप की कौन सी जयंती मनाई गई
A. 381वीं
B. 481वीं✔️
C. 491वीं
D. 551वीं
👉 09 May Current Affair Questions #99
➥ मुख्य तथ्य
➥ महाराणा प्रताप-9 मई को 481वीं जयंती मनाई गई जन्म -9 मई 1540 कुंभलगढ़ दुर्ग में
👉 08 May Current Affair Questions #98
2. हाल ही में भारत का पहला श्वास (ब्रीथ) बैंक” राजस्थान के किस शहर में स्थापित किया गया है
A. जोधपुर✔️
B. जयपुर
C. उदयपुर
D. कोटा
➥ मुख्य तथ्य
➥ भारत का पहला श्वास (ब्रीथ) बैंक – जोधपुर
3. राजस्थान के किस अभयारण्य में कछुओं के सरंक्षण का कार्य शुरू किया गया है
A. रणथंबोर राष्ट्रीय उद्यान
B. सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान
C. चंबल घड़ियाल सेंचुरी✔️
D. मुकुंदरा हिल्स
➥ मुख्य तथ्य
➥ कोटा देश के तीन राज्यों राजस्थान, मप्र और यूपी में बहने वाली बारहमासी चंबल नदी के नेशनल चंबल घड़ियाल सेंचुरी के राजस्थान में पहली बार कछुओं के संरक्षण के लिए हैचरियां बनाई है।
➥ इनमें 3 हजार अंडों के कंजर्वेशन के बाद 600 कछुओं के बच्चों को चंबल में रिलीज किया है। यह प्रदेश में पहली बार अनूठा प्रयोग हुआ
➥ पहली बार संकट और अतिसंकटग्रस्त है। यह चंबल के शुद्धिकरण के लिए कछुओं की प्रजातियों के लिए प्रयोग
4. राजस्थान के वरिष्ठ आईपीएस अमृत कैलाश के पिता पदम श्री रविंद्र राज हंस का निधन हो गया उनका संबंध किस भाषा के साहित्य से था
A. उर्दू
B. हिंदी✔️
C. पंजाबी
D. संस्कृत
➥ मुख्य तथ्य
➥ राजस्थान के वरिष्ठ आईपीएस अमृत कलश के पिता पदाश्री डॉ. कॉन् रविन्द्र राजहंस का निधन हो गया।
➥ डॉ.हंस को भारत को सरकार ने 2009 में पदाश्री सम्मान जिल से अलंकृत किया था।
➥ डॉ. राजहंस के हिंदी के सुविख्यात व्यंग्यकार थे।
5. राजस्थान में सामूहिक विवाह योजना के तहत कितना अनुदान दिया जाता है
A. 10,000
B. 15,000
C. 18,000✔️
D. 30,000
➥ मुख्य तथ्य
➥ सामूहिक विवाह योजना बाल विवाह ,दहेज प्रथा व व्यक्तिगत विवाहों पर होने वाले व्यय को कम करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है
➥ राज्य सरकार द्वारा 18,000 प्रति जोड़े की दर से अनुदान दिया जाता है
6. 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत सांभर वेटलैंड प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार की कितने प्रतिशत हिस्सेदारी है
A. 100✔️
B. 75
C. 50
D. 25
➥ मुख्य तथ्य
➥ 12वीं पंचवर्षीय योजना -2012 से 2017
➥ केंद्र सरकार का हिस्सा -100%
7. राजस्थान के ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग के मुख्य सचिव जिन्हें एक्सीलेंस अवार्ड 2020 प्रदान किया गया
A. राजीव स्वरुप
B. रोहित कुमार सिंह✔️
C. एमएल लापर
D. राजीव दासोत
➥ मुख्य तथ्य
➥ ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह को लोकनायक जयप्रकाश जयंती समारोह में प्रशासन तथा सुशासन के क्षेत्र में आउटस्टैंडिंग काम करने तथा कोरोना महामारी के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन के लिए एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया
ANSWER OF LAST QUESTION
Q. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमिक्स की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बेरोजगारी के मामले में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है
A. प्रथम
B. द्वितीय✔️
C. तृतीय
D. चतुर्थ
Q. थार का कल्पवृक्ष कहा जाने वाला वृक्ष है
A. रोहिंडा
B. सांगवान
C. खेजड़ी✔️
D. बबूल
QUESTION FOR YOU
Q. ऑपरेशन प्राणवायु का संबंध किस जिले से है
A. जयपुर
B. जोधपुर
C. नागौर
D. भीलवाड़ा
Q. श्याम सुंदर पालीवाल को किस क्षेत्र में 2021 का पदम श्री मिला
A. कला
B. पर्यावरण
C. संगीत
D. खेल
YESTERDAY DOSE
1. आफरी मुख्यालय कहां स्थित है – 1985
2. अमृता देवी पुरस्कार किस क्षेत्र से संबंधित है – पर्यावरण क्षेत्र में
3. राजस्थान में सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला है – धौलपुर
4. 1949 में राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना कहां की गई – जयपुर
5. हर्ष पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है – सीकर
NEXT DOSE
1. मेसा का पठार किस जिले में है
2. अपूर्वी चंदेला का संबंध किस खेल से है
3. गंग नहर किस नदी से निकलती है
4. कामयाचा किस प्रकार का वाद्य यंत्र है
5. चंपानेर की संधि कब हुई