11 April
![]() |
11 April Current Affairs Questions |
-: Current Affairs Questions :-
1. राजस्थान की पहली वीमेन स्पोर्ट्स एकेडमी ‘खेलोदय’ कहां खोली जाएगी
A. कोटा
B. उदयपुर
C. जयपुर✔️
D. सीकर
👉 10 April Current Affairs Questions #76
➥ मुख्य तथ्य
➥ राजस्थान में पहली बार बेटियों के लिए स्पोर्ट्स एकेडमी ‘खेलोदय’ जयपुर में खोली जाएगी या ट्रेनिंग लेने वाले गरीब बच्चियों को फ्री में कोचिंग दी जाएगी
➥ शुरुआत में 25 लड़कियों के साथ ‘खेलोदय’ की शुरुआत होगी
👉 09 April Current Affairs Questions #75
2. राजस्थान सरकार द्वारा सामान्य वर्ग में EWS के पुरुषों को सरकारी नौकटी में उम्र सीमा में छूट दी गई है।
A. 2 वर्ष
B. 5 वर्ष✔️
C. 8 वर्ष
D. 10 वर्ष
➥ मुख्य तथ्य
➥ ईडब्ल्यूएस पुरुषों को 5 वर्ष तथा महिला को 10 वर्ष की उम्र सीमा में छूट दी गई है
3. 8 अप्रैल को जवाहर कला केंद्र का स्थापना दिवस मनाया गया यह किस जिले में स्थित है
A. जयपुर✔️
B. जोधपुर
C. हनुमानगढ़
D. श्रीगंगानगर
➥ मुख्य तथ्य
➥ जवाहर कला केंद्र – जयपुर
➥ महोत्सव का उद्घाटन कला संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने किया
➥ वर्तमान महानिदेशक- मुग्धा सिन्हा
➥ इसमें राजस्थानी कलाएँ ता हस्तकलाएँ देखने को मिलती है।
➥ इसका वास्तु चित्र वास्तुकलाकार चार्ल्स कॉरिया ने 1986 में बनाया था तथा 1993 में बनकर तैयार हुआ।
4. मदार सब स्टेशन पहला पूर्णता महिला स्टेशन बना है यह किस डिस्कॉम में आता है
A. जयपुर✔️
B. जोधपुर
C. अजमेर
D. इनमें से कोई नहीं
➥ मुख्य तथ्य
➥ जयपुर डिस्कॉम सस मदार सब स्टेशन प्रदेश का पहला महिला स्टेशन बन गया जहां सप्लाई से लेकर बिलिंग व उपभोक्ता सेवा तक के सभी कार्य महिलाएं संभाल लेगी
5. जयपुर के नए संभागीय आयुक्त नियुक्त किए गए हैं
A. जितेंद्र कुमार✔️
B. समित शर्मा
C. दिनेश यादव
D. अजिताभ शर्मा
➥ मुख्य तथ्य
➥ जितेंद्र कुमार – जयपुर संभाग आयुक्त
➥ सुमित शर्मा – सामाजिक न्याय व अधिकारिता सचिव दिनेश यादव – उदयपुर संभागीय आयुक्त
➥ अजिताभ शर्मा- मेट्रो सीएमडी
6. राजस्थान के किस परियोजना को सरहिंद फीडर से जोड़ा गया है जिसे पश्चिमी राजस्थान के जिलों को पेयजल उपलब्ध होगा
A. गंग नहर परियोजना
B. नर्मदा नहर परियोजना
C. यमुना नहर परियोजना
D. इंदिरा गांधी नहर परियोजना✔️
➥ मुख्य तथ्य
➥ सतलज नदी पर रोपड़ से सरहिंद नहर से इंदिरा गांधी नहर को जोड़ा जाएगा जिससे इंदिरा गांधी नहर से लगभग 10 जिलों को पेयजल उपलब्ध होगा
7. किस जिले में राज्य सरकार द्वारा एनटीपीसी को सोलर फोटोवॉल्टिक पावर प्लांट लगाने के लिए भूमि आवंटित की स्वीकृति दी है
A. बाड़मेर
B. जैसलमेर✔️
C. बीकानेर
D. जोधपुर
➥ मुख्य तथ्य
➥ जैसलमेर जिले के देवीकोट गांव में 150 मेगा वाट सोलर फोटोवॉल्टिक पावर प्लांट की स्थापना के लिए एनटीपीसी को करीब 577 बीघा भूमि आवंटित करने की स्वीकृति दी है
8. हाल ही में जल शक्ति मंत्रालय ने राजस्थान के किन दुर्गों को स्वच्छ आईकॉनिक स्थानों में शामिल किया है
A. कुंभलगढ़, चित्तौड़गढ़
B. सोनारगढ़ ,कुंभलगढ़✔️
C. रणथंबोर ,सोनारगढ़
D. चित्तौड़गढ़ ,आमेर का किला
➥ मुख्य तथ्य
➥ जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल व स्वच्छता विभाग ने स्वच्छ मशहूर स्थलों के चौथे चरण के अंतर्गत देश में 12 महत्वपूर्ण स्थानों को चुना है जिसमें राजस्थान का कुंभलगढ़, जैसलमेर किला व रामदेवरा शामिल है
9. 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय आयोजन राजस्थान के किस जिले में होगा
A. जयपुर
B. जैसलमेर
C. उदयपुर✔️
D. कोटा
➥ मुख्य तथ्य
➥ 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय आयोजन उदयपुर में होगा, यह दिवस पहली बार 21 जून 2015 को बनाया गया था
Q. राजस्थान SDG इंडेक्स 2.0 में राजस्थान का कौनसा जिला प्रथम स्थान पर रहा है
A. कोटा✔️
C. झुंझुनू
D. जयपुर
Q. किसके द्वारा कालीबंगा सभ्यता की खोज की गई
A. बीबी लाल
B. बी के थापर
C. अमलानंद घोष✔️
D. अक्षय कीर्ति व्यास
QUESTION FOR YOU
Q. मनरेगा में रोजगार देने में राजस्थान में प्रथम स्थान पर कौन सा जिला रहा है
A. सिरोही
B. नागौर
C. श्री गंगानगर
D. उदयपुर
Q. किस नदी के किनारे गणेश्वर सभ्यता विकसित हुई
A. घग्गर
B. कान्तली
C. बेड़च
D. बाणगंगा