09 June
![]() |
09 june Current Affair Questions |
-: Current Affairs Questions :-
1. राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कौनसी योजना को मंजूरी दी है
A. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना✔️
B. राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना
C. राजस्थान स्टडी अध्ययन योजना
D. मुख्यमंत्री संकल्प कोचिंग योजना
👉 08 june Current Affair Questions #119
➥ मुख्य तथ्य
➥ मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना को मंजूरी
➥ घोषणा:बजट 2021-22
➥ उद्देश्य : मेधावी विद्यार्थियों को प्रोफेशनल कोर्स और प्रतियोगी परीक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना
➥ अब पूर्व में चल रही अनुप्रति योजना इसी में समाहित हो जाएगी।
👉 04 June Current Affairs Questions #118
➥ लाभार्थी : SC, ST, OBC, MBC,EWS, Minority
➥ इसकी पात्रता के लिए परिवार की आय 8 लाख से ज्यादा नहीं हो
➥ नोडल विभाग: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
➥ सहयोगी विभाग : अल्पसंख्यक विभाग,जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के समन्वय से
➥ परिलाभ: प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान से
➥ (1) UPSC, RPSC,SI, RSSMB , REET (2) 2400 ग्रेड पे या इससे ऊपर की सभी परीक्षा (3) इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं क्लेट परीक्षा
➥ तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को भोजन एवं आवास हेतु 40000/- रुपये
➥ किसी भी छात्र को इस योजना के लिए लाभ केवल एक वर्ष के लिए देय होगा।
➥ योजना में प्रयास होगा कि 50% लाभ छात्राओं को दिया जा सके।
➥ छात्रों का चयन 12 वीं अथवा 10 वीं के अंकों की मेरिट के आधार पर होगा।
2. किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर राजस्थान में राजकीय शोक बनाया गया
A. पुर्तगाल
B. मॉरीशस✔️
C. मालदीव
D. नेपाल
➥ मुख्य तथ्य
➥ मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ का निधन हो गया इस पर राजकीय शोक बनाया गया अनिरुद्ध जगन्नाथ दो बार राष्ट्रपति व छह बार प्रधानमंत्री बने
➥ 2020 में भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया
3. हाल ही में डेयरी व खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय खोलने की स्वीकृति कहां जारी हुई है
A. जयपुर✔️
B. बीकानेर
C. हनुमानगढ़
D. श्रीगंगानगर
➥ मुख्य तथ्य
➥ बस्सी, जयपुर में डेयरी व खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय खोलने की स्वीकृति
➥ जबकि बीकानेर में डेयरी विज्ञान व प्रौद्योगिकी महाविद्यालय खोलने की स्वीकृति मिली है
4. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के क्रियान्वयन की ऑल ओवर रैंकिंग में देश का प्रथम राज्य रहा है
A. उत्तर प्रदेश
B. राजस्थान✔️
C. आंध्र प्रदेश
D. झारखंड
➥ मुख्य तथ्य
➥ राजस्थान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के क्रियान्वयन की ऑल ओवर रैंकिंग में देश का प्रथम राज्य बन गया
➥ इस योजना में प्रथम फेज में वर्ष 2016-17 से 2017-18 में राजस्थान राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान पर रहा था
5. राजस्थान के पर्यावरण प्रेमी हिम्मताराम को किस वर्ष पदम श्री अवार्ड दिया गया
A. 2017
B. 2018
C. 2019
D. 2020✔️
➥ मुख्य तथ्य
➥ नागौर जिले की सुखवासी गांव में जन्मे हिम्मताराम भाम्भू
➥ सार्वजनिक स्थानों पर 5.50 लाख पौधे लगा चुके हैं
➥ हिम्मताराम को 2020 में पदम श्री अवार्ड दिया
ANSWER OF LAST QUESTION
Q. राजस्थान सरकार ने रामगढ़ वन्य जीव अभयारण्य को प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व बनाने की मंजूरी दे दी है यह किस जिले में है
A. जयपुर
B. बूंदी✔️
C. बारां
D. सीकर
QUESTION FOR YOU
Q. राजस्थान पुलिस के पहले डीजीपी जिनका हाल ही में निधन हो गया
A. अशोक भंडारी
B. रघुनाथ सिंह
C. अशोक बनर्जी
D. जानचंद सिंघवी
YESTERDAY DOSE
1. नाथरा की पाल खनन क्षेत्र – लोहा
2. खेतड़ी सिंघाना खनन क्षेत्र – झुंझुनू
3. जावर खनन क्षेत्र – सीसा जस्ता
4. झामर कोटडा खनन क्षेत्र – रॉक फास्फेट
5. गोमठ व बीकानेरी नस्ल का संबंध किस पशु से है – ऊंट
6. जमनापरी व जारवाली का संबंध किस पशु नस्ल से है – बकरी
NEXT DOSE
1. राजस्थान का जनसंख्या घनत्व
2. मरुस्थलीकरण संघर्ष परियोजना (C.D.P)को किस वर्ष में चालू किया गया
3. डांग क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम का संबंध किन जिलों से है
4. राजस्थान के किन दो संभागों में जिलों की संख्या समान है
5. राज्य सूचना आयोग का गठन कब हुआ
6. राजस्थान जन सूचना पोर्टल की शुरुआत कब हुई